हैदराबाद : साइबराबाद पुलिस ने एक कॉल सेंटर क्यूबवो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (स्काईलाइन) पर छापा मारा. इसे एक चीनी नागरिक शहर में चला रहा था. पुलिस ने एक चीनी नागरिक सहित कॉल सेंटर से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनका मुख्य कार्यालय दिल्ली में है. कंपनी का नाम स्काईलाइन इनोवेशन टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है. यह कंपनी आरओसी गुरुग्राम में पंजीकृत है और इसके निदेशक जिक्सिया झांग और उमापति उर्फ अजय हैं. इनकी कुल 4 कंपनियां हैं.
महंगे व्याज पर देते थे ऋण
साइबराबाद पुलिस को शिकायत मिली थी कि इन लोगों ने 11 इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन बनाए हैं और इसके जरिए लोगों को ऋण देते हैं. ऋण महंगे व्याज पर देते हैं और न अदायगी न करने पर इनके कॉल सेंटरों से डिफॉल्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. यह वसूली के लिए धमकी भी देते हैं. साथ ही कर्जदारों और उनके परिवार के सदस्यों को फर्जी कानूनी नोटिस भेजकर ब्लैकमेल भी करते हैं. कई बार तो यह ऋण चुकाने के बाद भी कर्ज मांगते रहते थे.
मुख्य आरोपी अभी फरार
हाल ही में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने इनके खिलाफ 8 मामले दर्ज किए और जांच की. आज इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए लोगों में एक चीनी नागरिक सहित दो राजस्थान और एक आंध्र प्रदेश के निवासी हैं. इनसे एक बैंक अकाउंट में दो करोड़ रुपये का पता लगा है और लैपटाॅप व मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. मामले के मुख्य आरोपी जिक्सिया झांग और उमापति अभी फरार हैं. यह लोन ग्राम, कैश ट्रेन, कैश बस, एएए कैश, सुपर कैश, मिंट कैश, हैप्पी कैश, लोन कार्ड, रीपे वन, मनी बॉक्स और मंकी बॉक्स आदि एप्स के जरिए लोगों को ऋण देते थे.