श्रीनगर : भारतीय सेना की एक टुकड़ी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के सामने स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकियों को निशाना बनाने के लिए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों और तोप के गोलों का इस्तेमाल किया था.
सेना के इस हमले में पाकिस्तानी सेना की कई चौकियां ध्वस्त हो गईं. सैन्य सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
सेना ने यह हमला जम्मू-कश्मीर में घुसपैठियों को भारतीय क्षेत्र में धकेलने के लिए पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में किया था.
सेना की ओर से इस हमले का वीडियो भी जारी किया गया है. वीडियों में देखा जा सकता है कि किस तरह से सेना ने पाकिस्तान की चौकियों को तबाह कर दिया था.