चांगलांग : सेना ने अरुणाचल प्रदेश में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. खबर के मुताबिक पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में भारतीय सेना की टुकड़ियों ने अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के मियाओ बुम रिजर्व फॉरेस्ट से हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए हैं. गुवाहाटी स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पी खोंगसाई ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
कर्नल खोंगसाई ने बताया कि संयुक्त टीम ने सशस्त्र एनएससीएन (आइएम) कैडरों की उपस्थिति के संबंध में एक विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर वन क्षेत्र में ऑपरेशन शुरू किया. यह इलाका काफी दुर्गम है. इसके बावजूद तलाशी अभियान के दौरान टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम दिया. सेना ने हथियार व गोला-बारूद सहित अन्य विस्फोटक बरामद किए.
बरामद वस्तुओं में तीन मैगजीन के साथ एक एके-56 राइफल और एक गोला-बारूद , 115 जिंदा कारतूस एक मैगजीन के साथ एक प्वाइंट 22 पिस्तौल और एक बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, एक हैंड ग्रेनेड, एक किलो विस्फोटक और अन्य स्टोर किए गए विस्फोटक सामान बरामद किए गए हैं. बरामद हथियारों को आगे की जांच के लिए चांगलांग पुलिस को सौंप दिया गया है.