ETV Bharat / bharat

सेना प्रमुख नरवणे कश्मीर घाटी में आज करेंगे सुरक्षा स्थिति की समीक्षा - कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे सेना प्रमुख

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के लगातार उल्लंघन के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे मंगलवार को घाटी का दौरा करेंगे. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:10 AM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे घाटी में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद विरोधी अभियानों की समीक्षा करने के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. सेना के सूत्रों ने सोमवार को इस आशय जानकारी दी है.

जनरल नरवणे मंगलवार से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान एलओसी पर भारतीय सेना की चौकियों का दौरा करेंगे और उन्हें कश्मीर घाटी में समग्र स्थिति पर वरिष्ठ सैन्य कमांडरों द्वारा जानकारी दी जाएगी.

इससे पहले रविवार को, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम उल्लंघन बढ़ा दिया है.

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना सीमा पार से घुसपैठ की साजिश को नाकाम करने में सफल रही है.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों के सहयोगी को दबोचा

सिंह ने कठुआ में मीडिया से कहा था, 'पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन बढ़ा है. हालांकि, हम उनकी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने में सफल रहे हैं.'

फिर भी, कुछ घुसपैठ की कोशिशों में कामयाब रहे. लेकिन इन आतंकियों को ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया.

उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर में लगभग 240-250 आतंकवादी हैं और उन्हें खत्म करने के लिए ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

नई दिल्ली : पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे घाटी में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद विरोधी अभियानों की समीक्षा करने के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. सेना के सूत्रों ने सोमवार को इस आशय जानकारी दी है.

जनरल नरवणे मंगलवार से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान एलओसी पर भारतीय सेना की चौकियों का दौरा करेंगे और उन्हें कश्मीर घाटी में समग्र स्थिति पर वरिष्ठ सैन्य कमांडरों द्वारा जानकारी दी जाएगी.

इससे पहले रविवार को, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम उल्लंघन बढ़ा दिया है.

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना सीमा पार से घुसपैठ की साजिश को नाकाम करने में सफल रही है.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों के सहयोगी को दबोचा

सिंह ने कठुआ में मीडिया से कहा था, 'पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन बढ़ा है. हालांकि, हम उनकी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने में सफल रहे हैं.'

फिर भी, कुछ घुसपैठ की कोशिशों में कामयाब रहे. लेकिन इन आतंकियों को ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया.

उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर में लगभग 240-250 आतंकवादी हैं और उन्हें खत्म करने के लिए ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.