देहरादून : सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि वार्ताओं के कई दौर के बाद चीन व भारत की सेनाओं के बीच तनाव काफी कम हो गया है. उन्होंने आश्वस्त किया कि चीन के साथ ही भारत की सीमाएं पूरी तरह नियंत्रित हैं. जनरल ने नेपाल को लेकर भी कहा कि उसके साथ भारत के संबंध बहुत मजबूत हैं.
भारतीय सैन्य अकादमी की आज यहां हुई पासिंग आउट परेड के अवसर पर मीडिया से बातचीत में जनरल नरवणे ने कहा, 'मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चीन के साथ हमारी सीमाओं पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.' साथ ही उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ हमारे बहुत मजबूत संबंध हैं.
जनरल नरवणे ने कहा, 'हमारे पास लोगों को जोड़ने के लिए बहुत मजबूत लोग हैं. उनके साथ हमारा संबंध हमेशा मजबूत रहा है और आगे भी मजबूत बना रहेगा.'
उन्होंने कहा, 'चीन से हमारी कई दौर की बातचीत हो चुकी है. इसके बाद सेनाओं के बीच तनाव बहुत कम हो गया है. हमें उम्मीद है कि आगे भी बातचीत जारी रहेगी और भारत-चीन बातचीत के जरिए सभी मतभेद सुलझा लेंगे.'
पढे़ं : देश को मिले 333 सैन्य अफसर, जानें किस प्रदेश से कितने कैडेट्स
जनरल नरवणे ने कहा कि भारत-चीन वार्ता की शुरुआत गत छह जून को हुई थी. जब दोनों के कॉर्प्स कमांडर मिले थे. भारत की तरफ से इसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट हरिंदर ने किया था जबकि चीन की ओर से मेजर जनरल लियू लिन बातचीत में शामिल थे.