ETV Bharat / bharat

सैनिकों के खराब कपड़ों की आलोचना करने वाली कैग की रिपोर्ट 'थोड़ी पुरानी' है : थल सेना प्रमुख

अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेवा दे रहे सैनिकों के लिए विशेष कपड़ों की खरीद में देरी पर कैग की एक रिपोर्ट को लेकर थल सेना प्रमुख का बयान सामने आया है. जनरल नरवणे ने कैग की रिपोर्ट को पुराना बताया है. जानें इसके अलावा सेना को लेकर दिए बयान में उन्होंने क्या कुछ कहा...

army chief naravane on cag report
थल सेना प्रमुख
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:07 AM IST

नई दिल्ली : थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को कहा कि सियाचिन सहित अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों में सेवा दे रहे सैनिकों के लिए विशेष कपड़ों की खरीद में देर के लिए बल की आलोचना करने वाली कैग की एक रिपोर्ट 'थोड़ी पुरानी' है क्योंकि यह 2015-16 से संबंधित है. जनरल नरवणे ने कहा कि थल सेना आज बखूबी तैयार है.

गौरतलब है कि संसद के पटल पर सोमवार को रखे गए भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में कपड़े, उपकरण, स्नो गोगल और बहुद्देश्यीय जूतों की खरीद में देर के लिए थल सेना की खिंचाई की गई है. दरअसल, ये चीजें ऊंचाई वाले इलाकों में सेवा दे रहे सैनिकों के लिए जरूरी हैं.

नई दिल्ली में पत्रकारिता के 30 छात्रों के समूह से मिलने के बाद जनरल नरवणे ने संवाददाताओं से कहा, 'यदि आप कैग की रिपोर्ट को सावधानीपूर्वक देखेंगे, तो यह 2015-16 से संबंधित नजर आएगा. इसलिए, यह मौजूदा वक्त के बारे में रिपोर्ट नहीं है. इसलिए, इस रूप में यह कुछ पुरानी है.'

कैग की रिपोर्ट पर थल सेना प्रमुख का बयान

उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं आपको यह आश्वस्त करना चाहुंगा कि आज की तारीख में, 2020 में, हम बखूबी तैयार हैं और सियाचिन जाने वाला हर जवान करीब एक लाख रुपये की व्यक्तिगत कपड़े पाता है. वहां जाने वाले हर सैनिक के लिए हम इस तरह की तैयारी करते हैं.'

पढ़ें : नए सेना प्रमुख का शहीदों को नमन, बोले- देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे

रक्षा बजट में मामूली वृद्धि पर उन्होंने कहा, 'रक्षा बजट साल दर साल आठ प्रतिशत बढ़ा है. हम इस बारे में अध्ययन करेंगे कि कैसे इस बजट का प्रबंधन किया जाए और किस तरह से इसका पूरा उपयोग किया जाए. और हम आधुनिकीकरण जारी रखेंगे. '

नई दिल्ली : थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को कहा कि सियाचिन सहित अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों में सेवा दे रहे सैनिकों के लिए विशेष कपड़ों की खरीद में देर के लिए बल की आलोचना करने वाली कैग की एक रिपोर्ट 'थोड़ी पुरानी' है क्योंकि यह 2015-16 से संबंधित है. जनरल नरवणे ने कहा कि थल सेना आज बखूबी तैयार है.

गौरतलब है कि संसद के पटल पर सोमवार को रखे गए भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में कपड़े, उपकरण, स्नो गोगल और बहुद्देश्यीय जूतों की खरीद में देर के लिए थल सेना की खिंचाई की गई है. दरअसल, ये चीजें ऊंचाई वाले इलाकों में सेवा दे रहे सैनिकों के लिए जरूरी हैं.

नई दिल्ली में पत्रकारिता के 30 छात्रों के समूह से मिलने के बाद जनरल नरवणे ने संवाददाताओं से कहा, 'यदि आप कैग की रिपोर्ट को सावधानीपूर्वक देखेंगे, तो यह 2015-16 से संबंधित नजर आएगा. इसलिए, यह मौजूदा वक्त के बारे में रिपोर्ट नहीं है. इसलिए, इस रूप में यह कुछ पुरानी है.'

कैग की रिपोर्ट पर थल सेना प्रमुख का बयान

उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं आपको यह आश्वस्त करना चाहुंगा कि आज की तारीख में, 2020 में, हम बखूबी तैयार हैं और सियाचिन जाने वाला हर जवान करीब एक लाख रुपये की व्यक्तिगत कपड़े पाता है. वहां जाने वाले हर सैनिक के लिए हम इस तरह की तैयारी करते हैं.'

पढ़ें : नए सेना प्रमुख का शहीदों को नमन, बोले- देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे

रक्षा बजट में मामूली वृद्धि पर उन्होंने कहा, 'रक्षा बजट साल दर साल आठ प्रतिशत बढ़ा है. हम इस बारे में अध्ययन करेंगे कि कैसे इस बजट का प्रबंधन किया जाए और किस तरह से इसका पूरा उपयोग किया जाए. और हम आधुनिकीकरण जारी रखेंगे. '

Intro:Body:

सैनिकों के खराब कपड़ों की आलोचना करने वाली कैग की रिपोर्ट 'थोड़ी पुरानी' है:थल सेना प्रमुख



नयी दिल्ली, (भाषा) थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को कहा कि सियाचिन सहित अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों में सेवा दे रहे सैनिकों के लिए विशेष कपड़ों की खरीद में देर के लिए बल की आलोचना करने वाली कैग की एक रिपोर्ट 'थोड़ी पुरानी' है क्योंकि यह 2015-16 से संबंधित है.



जनरल नरवणे ने कहा कि थल सेना आज बखूबी तैयार है.



संसद के पटल पर सोमवार को रखे गए भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में कपड़े, उपकरण, स्नो गोगल और बहुद्देश्यीय जूतों की खरीद में देर के लिए थल सेना की खिंचाई की गई है. दरअसल, ये चीजें ऊंचाई वाले इलाकों में सेवा दे रहे सैनिकों के लिए जरूरी हैं.



यहां पत्रकारिता के 30 छात्रों के समूह से मिलने के बाद जनरल नरवणे ने संवाददाताओं से कहा, 'यदि आप कैग की रिपोर्ट को सावधानीपूर्वक देखेंगे, तो यह 2015-16 से संबंधित नजर आएगा. इसलिए, यह मौजूदा वक्त के बारे में रिपोर्ट नहीं है. इसलिए, इस रूप में यह कुछ पुरानी है.'



उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं आपको यह आश्वस्त करना चाहुंगा कि आज की तारीख में, 2020 में, हम बखूबी तैयार हैं और सियाचिन जाने वाला हर जवान करीब एक लाख रुपये की व्यक्तिगत कपड़े पाता है. वहां जाने वाले हर सैनिक के लिए हम इस तरह की तैयारी करते हैं.'



रक्षा बजट में मामूली वृद्धि पर उन्होंने कहा, 'रक्षा बजट साल दर साल आठ प्रतिशत बढ़ा है. हम इस बारे में अध्ययन करेंगे कि कैसे इस बजट का प्रबंधन किया जाए और किस तरह से इसका पूरा उपयोग किया जाए. और हम आधुनिकीकरण जारी रखेंगे. '


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.