नई दिल्ली : सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने बोडोलैंड समझौते के बाद के हालात पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'सेना की दो बटालियन पहले ही निकाल ली गई है. एक बार बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के चुनाव खत्म हो जाएं, तो हम और अधिक सैनिकों को कम कर देंगे.'
नरवणे ने कहा कि अगले दो से ढाई साल में सेना उत्तर-पूर्व में पारंपरिक युद्ध पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करेगी, न कि आतंकवाद विरोधी अभियानों पर.
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों में बदलाव होने के बाद स्थिति में सुधार हुआ है.