चेन्नईः थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को हमारे क्षेत्र में भेजने के कोशिश कर रहा है. इसके लिए वह लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है लेकिन हम सीजफायर के उल्लंघन से अच्छी तरह से निपटना जानते हैं.
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी कैंपों को फिर से सक्रिय कर दिया है. इससे यह सपष्ट है कि भारत के द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक से बालाकोट क्षतिग्रस्त हुआ था.
सेना प्रमुख ने कहा कि हम सतर्क हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिकतम घुसपैठियों को देश में आने से नाकाम कर दिया जाए और उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाए.
चेन्नई में जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर घाटी में पाकिस्तानी आतंकवादियों और उनके संचालकों के बीच संचार टूट रहा है, पाकिस्तानी आंतकवादी परेशान है. लेकिन घाटी में लोगों का लोगों से संचार बना रहेगा.
चेन्नई में सेना प्रमुख ने आगे कहा, मैं जानता हूं कि कुछ तत्वों द्वारा इस्लाम की गलत व्याख्या की जा रही है, जो संभवतः देश में व्यवधान पैदा करना चाहते हैं. इसके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को भड़काया जा रहा है लेकिन मुझे लगता कि मेरे पास प्रचारक है जो लोगों को इस्लाम के बारे में सही से समझाते हैं और यही हमारे लिए महत्वपूर्ण है.
पढ़ेंः सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पहुंचे ननिहाल, गांव वालों ने किया स्वागत
कब हुआ था बालाकोट एयर स्ट्राइक
26 फरवरी 2019 को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित बालाकोट आतंकी कैंप पर हमला किया था. इसमें करीब 300 आतंकी मारे गए थे. भारतीय वायु सेना ने इसमें 12 मिराज 2000 जेट्स का प्रयोग किया था. हमला जैश-ए-मोहम्मद द्वारा संचालित आतंकी शिविर पर किया गया था. भारत की यह कार्रवाई पुलवामा हमले के बाद की गई थी. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 50 से अधिक जवान शहीद हो गए थे.