सैन फ्रांसिस्को : एप्पल कथित तौर पर अपने आईपैड्स के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. टेक कम्पनी इस साल के अंत तक 10.8 इंच आईपैड और 2021 में 8.5 इंच आईपैड मिनी लॉन्च करने की तैयारी में है.
मशहूर एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कू के मुताबिक 10.8 इंच आईपैड मौजूदा 10.2 इंच मॉडल या फिर 10.5 इंच आईपैड एअर की जगह लेगा.
मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार 8.5 इंच आईपैड मिनी कम्पनी का बिल्कुल नया उत्पाद होगा.
कू के मुताबिक एप्पल 10.8 इंच आईपैड, 8.5 इंच आईपैड मिनी में 20 वॉट पावर एडाप्टर का उपयोग करेगा.
यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी में रोबोट कर रहे मदद, घर-घर पहुंचा रहे आवश्यक वस्तुएं