ETV Bharat / bharat

व्यापारी महासंघ की अपील, चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें फिल्मी सितारे

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद से लोगों में चीन को लेकर काफी गुस्सा है. इस बीच ऑल इंडिया ट्रेडर्स कॉन्फेडरेशन ने चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने का अभियान चलाया है.

appeal to boycott chinese products
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 11:42 AM IST

नई दिल्ली : व्यापारियों ने पिछले दिनों चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने का अभियान चलाया था. अभियान को और तेज करते हुए व्यापारी महासंघ ने बॉलीवुड और क्रिकेटरों से अपील की है कि वह देश हित में चीनी कंपनियों के उत्पादों का बहिष्कार करें. साथ ही वह चीनी सामान का प्रचार न करें.

व्यापारिक संगठन ने उन कलाकारों को और क्रिकेटरों से संपर्क साधा है, जो चीनी उत्पादों का प्रचार करते हैं. इनमें अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं. व्यापारी महासंघ ने सभी से अपील की है कि वह देश में चीनी सामानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए उनके साथ मिलकर अभियान चलाएं.

ईटीवी भारत से बात करते प्रवीण खंडेलवाल

ऑल इंडिया ट्रेडर्स कनफेडरेशन के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने ईटीवी भारत को बताया की व्यापारियों ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का अभियान पहले से चला रखा है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को जोड़ने का काम भी किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि उन्होंने उन फिल्मी सितारों को भी खुले पत्र में लिखा है, जो चीनी उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं. उनसे आग्रह किया गया है कि वह चीनी उत्पादों का प्रचार करना तुरंत बंद कर दें.

पढ़ें- चीन के खिलाफ हांगकांग-ताइवान में वायरल हुई यह तस्वीर

पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. इस दौरान 70 से ज्यादा जवान घायल भी हुए थे. इसके बाद से ही देश में चीनी उत्पादों को लेकर लोगों में गुस्सा है.

नई दिल्ली : व्यापारियों ने पिछले दिनों चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने का अभियान चलाया था. अभियान को और तेज करते हुए व्यापारी महासंघ ने बॉलीवुड और क्रिकेटरों से अपील की है कि वह देश हित में चीनी कंपनियों के उत्पादों का बहिष्कार करें. साथ ही वह चीनी सामान का प्रचार न करें.

व्यापारिक संगठन ने उन कलाकारों को और क्रिकेटरों से संपर्क साधा है, जो चीनी उत्पादों का प्रचार करते हैं. इनमें अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं. व्यापारी महासंघ ने सभी से अपील की है कि वह देश में चीनी सामानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए उनके साथ मिलकर अभियान चलाएं.

ईटीवी भारत से बात करते प्रवीण खंडेलवाल

ऑल इंडिया ट्रेडर्स कनफेडरेशन के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने ईटीवी भारत को बताया की व्यापारियों ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का अभियान पहले से चला रखा है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को जोड़ने का काम भी किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि उन्होंने उन फिल्मी सितारों को भी खुले पत्र में लिखा है, जो चीनी उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं. उनसे आग्रह किया गया है कि वह चीनी उत्पादों का प्रचार करना तुरंत बंद कर दें.

पढ़ें- चीन के खिलाफ हांगकांग-ताइवान में वायरल हुई यह तस्वीर

पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. इस दौरान 70 से ज्यादा जवान घायल भी हुए थे. इसके बाद से ही देश में चीनी उत्पादों को लेकर लोगों में गुस्सा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.