ETV Bharat / bharat

एपीजे स्कूल की दीवार गिरने से क्षतिग्रस्त हुए वाहन, स्कूल करेगा भुगतान

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:38 PM IST

निगम पार्षद किशनवती भी शुक्रवार को घटनास्थल एपीजे स्कूल पहुंचीं और वहां पर स्थानीय लोगों से बातचीत की. इस दौरान स्कूल प्रशासन से भी बातचीत हुई. स्कूल प्रशासन ने माना कि उनसे गलती हुई है और वह सभी 12 वाहन मालिकों को वाहन बनवाने का खर्चा अदा करेंगे.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के साकेत में स्थित एपीजे स्कूल की चारदीवारी कल गिर गई थी. चारदीवारी के मलबे की चपेट में आने से तकरीबन 12 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. अब स्कूल प्रशासन द्वारा मामले में गाड़ी मालिकों को मुआवजा देने की बात कही गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इलाके की निगम पार्षद किशनवती भी शुक्रवार को घटनास्थल पहुंचीं और वहां पर स्थानीय लोगों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रशासन से भी बातचीत की. स्कूल प्रशासन ने माना कि उनसे गलती हुई है और वह सभी 12 वाहन मालिकों को वाहन बनवाने का खर्चा अदा करेंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए निगम पार्षद किशनवती ने कहा कि अगर स्कूल प्रशासन वाहन बनवाने में आने वाले खर्चे की भरपाई नहीं करता तो स्थानीय लोगों के साथ ही वह स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई करवाने को मजबूर हो जाएंगे.

पढ़ें - मुंबई : व्यावसायिक इमारत में लगी आग, कुछ लोग फंसे

हर गाड़ी की कीमत 15 से 20 लाख
आपको बताते चलें कि एपीजे स्कूल की तरफ से 12 फीट ऊंची चारदीवारी बनाई गई थी, जिसमें एक भी पिलर नहीं था. बुधवार को दीवार ढह गई थी, जिसमें 12 गाड़ियां चपेट में आ गईं और सभी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. हर गाड़ी की कीमत 15 से 20 लाख रुपये बताया जा रही है.

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के साकेत में स्थित एपीजे स्कूल की चारदीवारी कल गिर गई थी. चारदीवारी के मलबे की चपेट में आने से तकरीबन 12 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. अब स्कूल प्रशासन द्वारा मामले में गाड़ी मालिकों को मुआवजा देने की बात कही गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इलाके की निगम पार्षद किशनवती भी शुक्रवार को घटनास्थल पहुंचीं और वहां पर स्थानीय लोगों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रशासन से भी बातचीत की. स्कूल प्रशासन ने माना कि उनसे गलती हुई है और वह सभी 12 वाहन मालिकों को वाहन बनवाने का खर्चा अदा करेंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए निगम पार्षद किशनवती ने कहा कि अगर स्कूल प्रशासन वाहन बनवाने में आने वाले खर्चे की भरपाई नहीं करता तो स्थानीय लोगों के साथ ही वह स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई करवाने को मजबूर हो जाएंगे.

पढ़ें - मुंबई : व्यावसायिक इमारत में लगी आग, कुछ लोग फंसे

हर गाड़ी की कीमत 15 से 20 लाख
आपको बताते चलें कि एपीजे स्कूल की तरफ से 12 फीट ऊंची चारदीवारी बनाई गई थी, जिसमें एक भी पिलर नहीं था. बुधवार को दीवार ढह गई थी, जिसमें 12 गाड़ियां चपेट में आ गईं और सभी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. हर गाड़ी की कीमत 15 से 20 लाख रुपये बताया जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.