नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग (ईसी) ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को आदर्श आचार संहिता के संदिग्ध उल्लंघन पर मंगलवार को नोटिस जारी किया है. अनुराग के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को एक चुनावी रैली के दौरान आमजन से भड़काऊ नारे लगवाने का आरोप है. इसके साथ ही ईसी ने ठाकुर से 30 जनवरी, मध्याह्न 12 बजे तक जवाब मांगा है.
इससे पहले दिन में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिल्ली में भड़काऊ नारे लगाने के लिए अनुराग ठाकुर और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा आदर्श आचार संहिता के संदिग्ध उल्लंघन पर अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी थी.
इस मामले में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा व अजय माकन के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने ईसी से मिलकर भाजपा नेताओं के आचार संहिता उल्लंघन मामले की शिकायत दर्ज कराई . कांग्रेस ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए प्रतिबंधित करने या उस क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवारी रद करने की मांग की है.
अजय माकन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा या यहां तक कि अमित शाह द्वारा अपनी चुनावी सभाओं के दौरान जिस तरह की आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है, ऐसा लगता है कि बीजेपी माहौल को साम्प्रदायिक बनाना या ध्रुवीकरण करना चाहती है. उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग ने हमें मामले पर कारवाई करने का आश्वासन दिया है.'
बता दें कि सोमवार को रिठाला विधानसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा हुई. उनके सभा में पहुंचने से पहले मंच पर जब बीजेपी सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर आए तो युवाओं का जोश देख, उन्होंने युवाओं से विवादित नारे लगवाए.
दरअसल, अनुराग ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के पक्ष में जनसभा में शिरकत करने आए थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए बीजेपी को वोट दीजिए.
इसके बाद जब चर्चा शाहीन बाग इलाके में धरना प्रदर्शन को लेकर शुरू हुई तो अनुराग ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मौका मिला है कि रिठाला के लोग कैसी सरकार चुनना चाहेंगे.
पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने चुनावी रैली में विवादित नारा लगवाया
ठाकुर ने कहा कि एक तरफ वह सरकार है, जो हमेशा राष्ट्रहित की बात करती है. दूसरी तरफ कांग्रेस और केजरीवाल सरकार देश विरोधी ताकतों को शह देने की बात करती हैं.
अनुराग ठाकुर को सुनते ही सभा में पहुंचे युवा और समर्थक जोर से नारे लगाने लगे - 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...'. इस नारे को सुन अनुराग ठाकुर भी जोश में भरकर वही नारा लगाने लगे और लगवाने लगे.