ETV Bharat / bharat

CAA : दिल्ली समेत मुंबई, अजमेर और विजयवाड़ा में विरोध प्रदर्शन - जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट

ETV BHARAT
CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Dec 28, 2019, 12:02 AM IST

22:36 December 27

दिल्ली में शांतिपूर्वक प्रदर्शन

दिल्ली में साइलेंट प्रदर्शन

दिल्ली में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. जामा मस्जिद के बाहर लोग अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं.

18:00 December 27

हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन

हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन

तेलंगाना के हैदराबाद में शुक्रवार को लोगों ने नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन किया, इस दौरान बड़ी मात्रा में लोग इकठ्ठा हुए

16:55 December 27

आंध्र प्रदेश में विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन

आंध्रा प्रदेश के विजयवाड़ा में नागरिकता कानून का विरोध में प्रदर्शन हो रहा है.

16:54 December 27

महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन

महाराष्ट्र में नागरिकता कानून का विरोध करने के लिए मुंबई के आजाद मैदान में बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं.

16:54 December 27

अजमेर में नागरिकता कानून का विरोध

अजमेर में प्रदर्शन

राजस्थान के अजमेर में नागरिकता कानून का विरोध करने के लोग एकत्रित हुए

16:54 December 27

लोक कल्याण मार्ग के प्रवेश और निकास द्वार बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि लोक कल्याण मार्ग के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं. इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा.

16:35 December 27

AIIO ने की शांति की अपील

इमाम उमर अहमद इलयासी

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन (AIIO) के मुखिया इमाम उमर अहमद इलयासी ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को बंद करने की अपील की है. इलयासी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन करना आपका लोकतांत्रिक हथियार है, लेकिन यह शांतिपूर्ण ढंग से होने चाहिए.

16:19 December 27

जामिया के छात्रों का यूपी भवन के बाहर प्रदर्शन

जानकारी देते संवाददाता

नागरिकता संशोधन कानून 2019 के विरोध में जामिया यूनिवर्सिटी की जामिया कोआर्डिनेशन कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश भवन के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने यूपी भवन के आसपास के सभी इलाकों में धारा 144 लगा दी है.

वहीं, टुकड़ियों में आ रहे जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों को दिल्ली पुलिस द्वारा तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें किसी भी तरीके का प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

जामिया कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर यूपी पुलिस द्वारा जिस तरीके से बर्बरता की गई है, उस पर योगी सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे. अब तक यूपी भवन से लगभग दो दर्जन छात्रों को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा चुका है.

15:59 December 27

पीएम मोदी के आवास की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका

पीएम आवास की ओर बढ़ते प्रदर्शनकारी

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की रिहाई की मांग तथा नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास की ओर अपने हाथ बांधकर जा रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक दिया.

भारी सुरक्षा व्यवस्था और ड्रोन निगरानी के बीच भीम आर्मी के सदस्यों समेत इन प्रदर्शनकारियों ने जोरबाग के दरगाह शाह-ए-मरदान से अपना मार्च शुरू किया. पुलिस ने उन्हें लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास से पहले ही रोक दिया.

इस मार्च में हिस्सा ले रहे प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथ बांध रखे थे ताकि उन पर इस प्रदर्शन के दौरान हिंसा एवं आगजनी के आरोप नहीं लगाए जा सके.

इस दौरान प्रदर्शनकारी बाबासाहेब अंबेडकर और आजाद का पोस्टर लेकर ‘तानाशही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगा रहे थे.

15:50 December 27

फिरोजाबाद में 57 घरों की छत से ईंटें बरामद

फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार जुमे की नमाज के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 57 घरों की छतों से ईंटें बरामद हुई हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि ड्रोन कैमरों की मदद से इन घरों की छत पर ईंटों के ढेर बरामद किये गये. सभी को नोटिस दिया जा रहा है। ईंटें हटवा दी गयी हैं.

इस बीच बीते दिनों नागरिकता कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान को लेकर 13 लोगों को नोटिस भेजे गये हैं.

जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपील की है कि लोग एक जगह नहीं बल्कि अपने मोहल्लों में स्थित मस्जिदों में नमाज पढ़ें.
 

14:50 December 27

मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लै को विरोध का समाना करना पड़ा

मिजोरम के राज्यपाल को यहां केरल में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान विरोध का समाना करना पड़ा. वे यहां किसी कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे. 

14:46 December 27

पूर्वी दिल्ली में हिंसा की आशंका को देखते हुए कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं

रोड जाम

नई दिल्ली: हिंसा की आशंका को देखते हुए गांधीनगर क्षेत्र में कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं. कई मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जामा मस्जिद जाने वाले रास्ते समेत कई मार्ग बंद कर दिए गए हैं.

पुलिस ने की बैरिकेडिंग
कई मार्गों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. मार्ग बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी और गांधी नगर इलाके में मार्ग बंद कर दिए गए हैं. यमुना पार इलाके के कई सड़क गीता कॉलोनी, गांधी नगर और जगतपुरी समेत कई रास्ते हिंसा और हंगामा की आशंका को देखते हुए बंद किए गए हैं. 

14:29 December 27

कांग्रेस अफवाह फैला रही है: अमित शाह

शिमला में गृह मंत्री अमित शाह

शिमला में गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे आन्दोलन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कंपनी अफवाहें फैला रही हैं कि यह अधिनियम अल्पसंख्यकों, मुस्लिमों की नागरिकता छीन लेगा. मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वे उस अधिनियम में एक भी खंड प्रदर्शित करें जिसमें किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान है.

14:20 December 27

अलका लांबा भी जामा मस्जिद के बाहर विरोध-प्रदर्शन में शामिल

जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता अलका लांबा भी मौजूद हैं.

14:00 December 27

दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली से राजघाट की तरफ से जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है, जोरबाग में प्रदर्शन

दिल्ली में प्रदर्शन

नई दिल्लीः सीएए के खिलाफ राजघाट इलाके में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली से राजघाट की तरफ से जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है. रास्ता बंद होने की वजह से इलाके में जाम की हालात बन गई है.

पूर्वी दिल्ली से राजघाट की तरफ जाने वाले गीता कॉलोनी फ्लाईओवर और लोहे के पूल को भी बंद कर दिया है. दोनों की पूल को वन वे कर दिया गया है. पूर्वी दिल्ली आने की इजाज़त है लेकिन जाने नहीं दिया जा रहा. दोनों ही पुल पर बैरिगेट लगा दिया गया है. साथ ही पुलिसबल भी तैनात है.

लोगों का हो रही हैं समस्याएं
वहीं रास्ता बंद होने की वजह से जाम की हालत बन गई है. जबकि स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

13:41 December 27

दिल्ली : जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरु

DELGI
दिल्ली में प्रदर्शन

दिल्ली में जोरबाग और जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है. पूरे इलाके में पुलिस अलर्ट है. सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 

बता दें कि दिल्ली के जोरबाग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी को लेकर यहां प्रदर्शन किया जा रहा है.

12:47 December 27

इमाम काउंसिल के अध्यक्ष का बयान- शांति से हमें विरोध करना चाहिए

ऑल इंडिया इमाम काउंसिल के अध्यक्ष इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा है कि मैं इस देश के सभी नागरिकों से अपील करना चाहूंगा कि शांति जारी रखना चाहिए, विरोध प्रदर्शन करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और हमें विरोध करना चाहिए लेकिन शांति से. 

उन्होंने कहा कि साथ ही इमाम सहित 50 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगा.

12:40 December 27

करगिल में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं दोबारा बहाल

लद्दाख के करगिल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं दोबारा बहाल कर दी गई हैं.

12:34 December 27

नॉर्वे पर्यटक ने लिया नागरिकता विरोध में भाग, विदेश विभाग ने बोला- देश छोड़ें

केरल के कोच्चि में नागरिकता विरोधी प्रदर्शन में भाग लेने वाले नॉर्वे के एक पर्यटक को वीजा उल्लंघन के लिए विदेश विभाग का क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय ने देश छोड़ने के लिए कहा है.

12:26 December 27

दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी, ड्रोन से की जा रही है निगरानी

दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

11:53 December 27

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बयान- अधिकांश पुलिस वाले भ्रष्ट, निष्पक्ष कार्य नहीं करती

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

संदीप दीक्षित ने कहा है राजनेता जनता के प्रति जवाबदेह हैं, उसी तरह नौकरशाह भी जवाबदेह हैं. जब पुलिस निष्पक्ष कार्य नहीं करती है तो लोगों को लगता है कि पुलिस संविधान के अनुसार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है.

दीक्षित ने मुजफ्फरनगर में हिंसात्मक आंदोलन पर पुलिसिया कार्रवाई पर बोला है कि पुलिस मुस्लिम से कह रही थी कि तुम लोगों के लिए दो जगह है पाकिस्तान या कब्रिस्तान है.आधे से अधिक पुलिस हमारी तो भ्रष्ट है, वो अपना भ्रष्टाचार कैसे मिटाए.

11:35 December 27

दिल्ली : सीलमपुर हिंसा मामले के दो आरोपियों का 30 जनवरी को सुनवाई

दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में सीलमपुर हिंसा मामले के दो आरोपियों की जमानत याचिका पर में 30 जनवरी को सुनवाई होगी.

11:29 December 27

दिल्ली में पुलिस का फ्लैग मार्च, नमाज को देखते हुए सुरक्षा चाक-चौबंद

दिल्ली में नमाज को देखते हुए सुरक्षा चाक-चौबंद

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी प्रकाश सूर्या ने कहा है कि शुक्रवार की नमाज को देखते हुए पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां इलाके में पर्याप्त रुप से तैनात हैं. हम सीलमपुर, जाफराबाद, वेलकम और मुस्तफाबाद क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

11:09 December 27

दिल्ली : पूर्व कांग्रेस विधायक को रैली की अनुमति नहीं, कहा- कांग्रेस को नुकसान होगा

पूर्व कांग्रेस विधायक मतीन अहमद

पूर्व कांग्रेस विधायक मतीन अहमद ने कहा है कि हमें बाइक रैली के लिए अनुमति नहीं दी गई है. सभी जानते हैं कि मैं भड़काने वाली भाषा नहीं बोलता. यह गृह मंत्रालय के निर्देश पर किया गया है, ताकि कांग्रेस को नुकसान हो. बता दें कि अहमद का नाम 17 दिसंबर हुए सीलमपुर सीएए-विरोध में हिंसात्मक रैली में आया था, जिसके बाद अहमद के नाम पर एफआईआर दर्ज किया गया.

10:58 December 27

यूपी डीजीपी ओपी सिंह - कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित

यूपी डीजीपी ओपी सिंह...

यूपी डीजीपी के ओपी सिंह ने कहा है कि कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, हमारे पास बलों की रणनीतिक तैनाती कर दी है, खुफिया मामलों के लिए गठित विशेष जांच दल हैं. हमने 21 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया है, स्थिति की मांग के अनुसार पुन: बहाल किया जाएगा.

10:53 December 27

हैदराबाद : विधायक राजा सिंह को CAA के समर्थन में रैली करने की अनुमति नहीं

हैदराबाद पुलिस ने गोशमहल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजा सिंह को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन एंड सिटीजनशिप संशोधन कानून के समर्थन में एक सार्वजनिक रैली आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

09:19 December 27

जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क, दिल्ली में प्रदर्शन

letter
पत्र

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है. पुलिस-प्रशासन पूरी इलाकों में पूरी सावधानी बरतते हुए प्रदेश के 10 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज (27 दिसंबर) लखनऊ में बीएसएनएल को छोड़कर सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं के मोबाइल इंटरनेट सेवा और एसएमएस संदेश पर रोक लगा दी है. 

बता दें कि शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हुए हाल में धरना, प्रदरश्न के दौरान उपद्रवों में सार्वजनिक, निजी संपत्तियों की क्षतिपूर्ति का निर्धारण, निस्तारण करने के निर्देश जिला के मजिस्ट्रेटों को दिए गए थे. इस निर्देश के बाद संबंधित जनपदों के जिला मजिस्ट्रेटों ने क्षतिपूर्ति हेतु लगभग 498 उपद्रवियों को चिन्हित कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करा दी है. 

लखनऊ, मेरठ, संभल, रामपुर, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर, मऊ तथा बुलंदशहर के  मजिस्ट्रेटों को इससे संबंधित रिपोर्ट शासन को देने की जिम्मेवारी दी गई थी. 

करीब एक हफ्ते तक बंद रही इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं, लेकिन एहतियातन कई जगहों में इसे दोबारा बंद कर दिया गया है, ताकि सोशल मीडिया से किसी तरह की अफवाह न फैलने पाए. 

सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, सीतापुर, शामली, बुलंदशहर, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कानपुर, संभल और बिजनौर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.

इससे पहले करीब एक सप्ताह तक बंद रही इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं, लेकिन एहतियातन कई जगहों पर इसे दोबारा बंद कर दिया गया है, ताकि सोशल मीडिया से किसी तरह की अफवाह न फैलने पाए.

200 से अधिक लोग गिरफ्तार

दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन के बाहर गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया. यह लोग संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान राज्य में कथित पुलिस ज्यादतियों का विरोध कर रहे थे.

372 लोगों को नोटिस

वहीं, शुक्रवार यानी कल जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और शांति सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जुमे की नमाज के बाद ही हिंसा भड़क उठी थी.

हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. अलग अलग जिलों में 372 लोगों को नोटिस दिए गए हैं. इस मामले पर गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि हिंसा में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 288 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 61 गोलीबारी में जख्मी हुए हैं. उन्होंने बताया कि 327 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 5558 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सबसे अधिक 200 नोटिस मुरादाबाद में दिए गए. 

लखनऊ में 100, गोरखपुर में 34 और फिरोजाबाद में 29 लोगों को नोटिस दिए गए हैं. हिंसा में कथित रूप से शामिल होने के लिए प्रदेश भर में 1113 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बहराइच जिले में पुलिस की 10 टीमें तैयार

बहराइच में गुरुवार तक कुल 43 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वीडियो फुटेज के जरिए अभी तक 95 उपद्रवियों को चिह्नित किया गया है तथा बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. 

पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद धारा 144 का उल्लंघन कर उपद्रव फैलाने व साजिश करने वालों को चिन्हित करने के लिए पुलिस की दस टीमें लगाई गई हैं. 

पुलिस के अधिकारी लगातार वीडियो फुटेज खंगालने में लगे हुए हैं. साथ ही आईटी विशेषज्ञ घटना से पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुए संदेशों की गहन जांच कर रहे हैं. हिंसा में शामिल बाहरी लोग

कानपुर के एसएसपी अनंत देव तिवारी ने बताया कि आरंभिक जांच से पता चला है कि हिंसा में बांग्लादेशियों और कश्मीरियों सहित बाहरी तत्वों का हाथ है. उन्होंने कहा कि इस बात के पर्याप्त साक्ष्य हैं कि हिंसा में बाहरी लोग शामिल थे. 

उन्होंने बताया कि बांग्लादेशियों और कश्मीरियों सहित बाहरी लोगों की पहचान के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि हिंसा भड़काने में क्या वही बांग्लादेशी शामिल थे, जिन्होंने लखनऊ में हिंसा भड़काई थी.

सम्भल में 55 उपद्रवी चिन्हित

सम्भल में पुलिस ने नागरिकता कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के सिलसिले में 26 लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि 55 उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है और 150 उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए गए हैं. 

चिन्हित लोगों की पहचान बताने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. अपर जिलाधिकारी कमलेश अवस्थी ने बताया कि पिछले दिनों सम्भल में हुई घटना में सरकारी संपत्ति के नुकसान का आंकलन जारी है. अब तक के आंकलन में 11 लाख 66 हजार का नुक़सान पाया गया है, जबकि 26 लोगों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं.

यदि वह लोग इसकी भरपाई नहीं कर पाएंगे तो उनकी कुर्की तक की जाएगी. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने संभल में हुए उपद्रव के संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अब तक 55 लोगों को चिन्हित किया गया है जबकि डेढ़ सौ लोगों के पोस्टर जारी किए गए हैं, जिन्होंने दंगा फसाद गोलीबारी की थी. 

अब तक इस घटना में 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास सर्च के दौरान अट्ठारह तमंचे, 109 कारतूस, तलवारें, चाकू बरामद किए गए हैं और अब तक 12 मुकदमें दर्ज किए गए हैं. साथ ही भड़काऊ वीडियो जारी करने के लिए तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं. प्रसाद ने बताया कि हिंसा के दौरान महिला पुलिसकर्मियों सहित कुल 55 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

शांति के पीस कमेटी की बैठकें

एसपी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दोषियों व खासतौर पर साजिश कर्ताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, लेकिन किसी निर्दोष को परेशान न होने दिया जाए. 

उन्होंने बताया कि बहराइच में हजारों प्रदर्शनकारियों ने एकत्र होकर उग्र नारेबाजी व पुलिस बल पर पथराव तो किया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण उपद्रव करने वाले न तो कहीं आगजनी कर सके थे और न ही किसी विशेष सार्वजनिक अथवा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सके थे. 

ग्रोवर ने बताया कि शहर व जिले में शांति कायम रखने के दृष्टिगत लगातार पीस कमेटी की बैठकें की जा रही हैं. लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के तमाम पहलुओं पर जानकारी दी जा रही है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दिन रात गश्त कर माहौल पर सतर्क दृष्टि रखे हुए है.

बीते शुक्रवार नागरिकता संशोधन अधिनियम व संभावित एनआरसी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगो ने जुमे की नमाज खत्म होने के बाद सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया था.पुलिस द्वारा रोकने पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पथराव किया जिससे 10 पुलिस कर्मियों को चोटें आई थीं. 

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस, पीएसी, अर्ध सैनिक बल व आसपास के जनपदों की पुलिस को बुला लिया गया था. पुलिस को लाठी चार्ज व आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा था. 

दो दिन तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं. दो हजार से अधिक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में छह मुकदमे दर्ज किए गए थे. 38 उपद्रवियों को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. 

फिलहाल बीते चार दिनों में पुलिस ने पांच लोगों को और गिरफ्तार किया है.

फिरोजाबाद में 13 लोग गिरफ्तार

फिरोजाबाद में पिछले शुक्रवार को हुए उपद्रव में आगजनी, तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर जिला पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है और संपत्ति नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है और उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि 13 लोगों को जेल भेजा जा चुका है और वीडियो, फोटो जारी करके उपद्रव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. 

सरकारी सम्पत्ति का नुकसान करने वालों से वसूली की कार्रवाई की जा रही है. आज शांति व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सतर्क है.

22:36 December 27

दिल्ली में शांतिपूर्वक प्रदर्शन

दिल्ली में साइलेंट प्रदर्शन

दिल्ली में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. जामा मस्जिद के बाहर लोग अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं.

18:00 December 27

हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन

हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन

तेलंगाना के हैदराबाद में शुक्रवार को लोगों ने नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन किया, इस दौरान बड़ी मात्रा में लोग इकठ्ठा हुए

16:55 December 27

आंध्र प्रदेश में विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन

आंध्रा प्रदेश के विजयवाड़ा में नागरिकता कानून का विरोध में प्रदर्शन हो रहा है.

16:54 December 27

महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन

महाराष्ट्र में नागरिकता कानून का विरोध करने के लिए मुंबई के आजाद मैदान में बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं.

16:54 December 27

अजमेर में नागरिकता कानून का विरोध

अजमेर में प्रदर्शन

राजस्थान के अजमेर में नागरिकता कानून का विरोध करने के लोग एकत्रित हुए

16:54 December 27

लोक कल्याण मार्ग के प्रवेश और निकास द्वार बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि लोक कल्याण मार्ग के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं. इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा.

16:35 December 27

AIIO ने की शांति की अपील

इमाम उमर अहमद इलयासी

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन (AIIO) के मुखिया इमाम उमर अहमद इलयासी ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को बंद करने की अपील की है. इलयासी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन करना आपका लोकतांत्रिक हथियार है, लेकिन यह शांतिपूर्ण ढंग से होने चाहिए.

16:19 December 27

जामिया के छात्रों का यूपी भवन के बाहर प्रदर्शन

जानकारी देते संवाददाता

नागरिकता संशोधन कानून 2019 के विरोध में जामिया यूनिवर्सिटी की जामिया कोआर्डिनेशन कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश भवन के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने यूपी भवन के आसपास के सभी इलाकों में धारा 144 लगा दी है.

वहीं, टुकड़ियों में आ रहे जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों को दिल्ली पुलिस द्वारा तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें किसी भी तरीके का प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

जामिया कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर यूपी पुलिस द्वारा जिस तरीके से बर्बरता की गई है, उस पर योगी सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे. अब तक यूपी भवन से लगभग दो दर्जन छात्रों को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा चुका है.

15:59 December 27

पीएम मोदी के आवास की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका

पीएम आवास की ओर बढ़ते प्रदर्शनकारी

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की रिहाई की मांग तथा नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास की ओर अपने हाथ बांधकर जा रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक दिया.

भारी सुरक्षा व्यवस्था और ड्रोन निगरानी के बीच भीम आर्मी के सदस्यों समेत इन प्रदर्शनकारियों ने जोरबाग के दरगाह शाह-ए-मरदान से अपना मार्च शुरू किया. पुलिस ने उन्हें लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास से पहले ही रोक दिया.

इस मार्च में हिस्सा ले रहे प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथ बांध रखे थे ताकि उन पर इस प्रदर्शन के दौरान हिंसा एवं आगजनी के आरोप नहीं लगाए जा सके.

इस दौरान प्रदर्शनकारी बाबासाहेब अंबेडकर और आजाद का पोस्टर लेकर ‘तानाशही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगा रहे थे.

15:50 December 27

फिरोजाबाद में 57 घरों की छत से ईंटें बरामद

फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार जुमे की नमाज के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 57 घरों की छतों से ईंटें बरामद हुई हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि ड्रोन कैमरों की मदद से इन घरों की छत पर ईंटों के ढेर बरामद किये गये. सभी को नोटिस दिया जा रहा है। ईंटें हटवा दी गयी हैं.

इस बीच बीते दिनों नागरिकता कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान को लेकर 13 लोगों को नोटिस भेजे गये हैं.

जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपील की है कि लोग एक जगह नहीं बल्कि अपने मोहल्लों में स्थित मस्जिदों में नमाज पढ़ें.
 

14:50 December 27

मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लै को विरोध का समाना करना पड़ा

मिजोरम के राज्यपाल को यहां केरल में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान विरोध का समाना करना पड़ा. वे यहां किसी कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे. 

14:46 December 27

पूर्वी दिल्ली में हिंसा की आशंका को देखते हुए कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं

रोड जाम

नई दिल्ली: हिंसा की आशंका को देखते हुए गांधीनगर क्षेत्र में कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं. कई मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जामा मस्जिद जाने वाले रास्ते समेत कई मार्ग बंद कर दिए गए हैं.

पुलिस ने की बैरिकेडिंग
कई मार्गों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. मार्ग बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी और गांधी नगर इलाके में मार्ग बंद कर दिए गए हैं. यमुना पार इलाके के कई सड़क गीता कॉलोनी, गांधी नगर और जगतपुरी समेत कई रास्ते हिंसा और हंगामा की आशंका को देखते हुए बंद किए गए हैं. 

14:29 December 27

कांग्रेस अफवाह फैला रही है: अमित शाह

शिमला में गृह मंत्री अमित शाह

शिमला में गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे आन्दोलन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कंपनी अफवाहें फैला रही हैं कि यह अधिनियम अल्पसंख्यकों, मुस्लिमों की नागरिकता छीन लेगा. मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वे उस अधिनियम में एक भी खंड प्रदर्शित करें जिसमें किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान है.

14:20 December 27

अलका लांबा भी जामा मस्जिद के बाहर विरोध-प्रदर्शन में शामिल

जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता अलका लांबा भी मौजूद हैं.

14:00 December 27

दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली से राजघाट की तरफ से जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है, जोरबाग में प्रदर्शन

दिल्ली में प्रदर्शन

नई दिल्लीः सीएए के खिलाफ राजघाट इलाके में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली से राजघाट की तरफ से जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है. रास्ता बंद होने की वजह से इलाके में जाम की हालात बन गई है.

पूर्वी दिल्ली से राजघाट की तरफ जाने वाले गीता कॉलोनी फ्लाईओवर और लोहे के पूल को भी बंद कर दिया है. दोनों की पूल को वन वे कर दिया गया है. पूर्वी दिल्ली आने की इजाज़त है लेकिन जाने नहीं दिया जा रहा. दोनों ही पुल पर बैरिगेट लगा दिया गया है. साथ ही पुलिसबल भी तैनात है.

लोगों का हो रही हैं समस्याएं
वहीं रास्ता बंद होने की वजह से जाम की हालत बन गई है. जबकि स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

13:41 December 27

दिल्ली : जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरु

DELGI
दिल्ली में प्रदर्शन

दिल्ली में जोरबाग और जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है. पूरे इलाके में पुलिस अलर्ट है. सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 

बता दें कि दिल्ली के जोरबाग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी को लेकर यहां प्रदर्शन किया जा रहा है.

12:47 December 27

इमाम काउंसिल के अध्यक्ष का बयान- शांति से हमें विरोध करना चाहिए

ऑल इंडिया इमाम काउंसिल के अध्यक्ष इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा है कि मैं इस देश के सभी नागरिकों से अपील करना चाहूंगा कि शांति जारी रखना चाहिए, विरोध प्रदर्शन करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और हमें विरोध करना चाहिए लेकिन शांति से. 

उन्होंने कहा कि साथ ही इमाम सहित 50 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगा.

12:40 December 27

करगिल में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं दोबारा बहाल

लद्दाख के करगिल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं दोबारा बहाल कर दी गई हैं.

12:34 December 27

नॉर्वे पर्यटक ने लिया नागरिकता विरोध में भाग, विदेश विभाग ने बोला- देश छोड़ें

केरल के कोच्चि में नागरिकता विरोधी प्रदर्शन में भाग लेने वाले नॉर्वे के एक पर्यटक को वीजा उल्लंघन के लिए विदेश विभाग का क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय ने देश छोड़ने के लिए कहा है.

12:26 December 27

दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी, ड्रोन से की जा रही है निगरानी

दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

11:53 December 27

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बयान- अधिकांश पुलिस वाले भ्रष्ट, निष्पक्ष कार्य नहीं करती

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

संदीप दीक्षित ने कहा है राजनेता जनता के प्रति जवाबदेह हैं, उसी तरह नौकरशाह भी जवाबदेह हैं. जब पुलिस निष्पक्ष कार्य नहीं करती है तो लोगों को लगता है कि पुलिस संविधान के अनुसार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है.

दीक्षित ने मुजफ्फरनगर में हिंसात्मक आंदोलन पर पुलिसिया कार्रवाई पर बोला है कि पुलिस मुस्लिम से कह रही थी कि तुम लोगों के लिए दो जगह है पाकिस्तान या कब्रिस्तान है.आधे से अधिक पुलिस हमारी तो भ्रष्ट है, वो अपना भ्रष्टाचार कैसे मिटाए.

11:35 December 27

दिल्ली : सीलमपुर हिंसा मामले के दो आरोपियों का 30 जनवरी को सुनवाई

दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में सीलमपुर हिंसा मामले के दो आरोपियों की जमानत याचिका पर में 30 जनवरी को सुनवाई होगी.

11:29 December 27

दिल्ली में पुलिस का फ्लैग मार्च, नमाज को देखते हुए सुरक्षा चाक-चौबंद

दिल्ली में नमाज को देखते हुए सुरक्षा चाक-चौबंद

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी प्रकाश सूर्या ने कहा है कि शुक्रवार की नमाज को देखते हुए पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां इलाके में पर्याप्त रुप से तैनात हैं. हम सीलमपुर, जाफराबाद, वेलकम और मुस्तफाबाद क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

11:09 December 27

दिल्ली : पूर्व कांग्रेस विधायक को रैली की अनुमति नहीं, कहा- कांग्रेस को नुकसान होगा

पूर्व कांग्रेस विधायक मतीन अहमद

पूर्व कांग्रेस विधायक मतीन अहमद ने कहा है कि हमें बाइक रैली के लिए अनुमति नहीं दी गई है. सभी जानते हैं कि मैं भड़काने वाली भाषा नहीं बोलता. यह गृह मंत्रालय के निर्देश पर किया गया है, ताकि कांग्रेस को नुकसान हो. बता दें कि अहमद का नाम 17 दिसंबर हुए सीलमपुर सीएए-विरोध में हिंसात्मक रैली में आया था, जिसके बाद अहमद के नाम पर एफआईआर दर्ज किया गया.

10:58 December 27

यूपी डीजीपी ओपी सिंह - कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित

यूपी डीजीपी ओपी सिंह...

यूपी डीजीपी के ओपी सिंह ने कहा है कि कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, हमारे पास बलों की रणनीतिक तैनाती कर दी है, खुफिया मामलों के लिए गठित विशेष जांच दल हैं. हमने 21 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया है, स्थिति की मांग के अनुसार पुन: बहाल किया जाएगा.

10:53 December 27

हैदराबाद : विधायक राजा सिंह को CAA के समर्थन में रैली करने की अनुमति नहीं

हैदराबाद पुलिस ने गोशमहल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजा सिंह को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन एंड सिटीजनशिप संशोधन कानून के समर्थन में एक सार्वजनिक रैली आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

09:19 December 27

जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क, दिल्ली में प्रदर्शन

letter
पत्र

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है. पुलिस-प्रशासन पूरी इलाकों में पूरी सावधानी बरतते हुए प्रदेश के 10 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज (27 दिसंबर) लखनऊ में बीएसएनएल को छोड़कर सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं के मोबाइल इंटरनेट सेवा और एसएमएस संदेश पर रोक लगा दी है. 

बता दें कि शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हुए हाल में धरना, प्रदरश्न के दौरान उपद्रवों में सार्वजनिक, निजी संपत्तियों की क्षतिपूर्ति का निर्धारण, निस्तारण करने के निर्देश जिला के मजिस्ट्रेटों को दिए गए थे. इस निर्देश के बाद संबंधित जनपदों के जिला मजिस्ट्रेटों ने क्षतिपूर्ति हेतु लगभग 498 उपद्रवियों को चिन्हित कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करा दी है. 

लखनऊ, मेरठ, संभल, रामपुर, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर, मऊ तथा बुलंदशहर के  मजिस्ट्रेटों को इससे संबंधित रिपोर्ट शासन को देने की जिम्मेवारी दी गई थी. 

करीब एक हफ्ते तक बंद रही इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं, लेकिन एहतियातन कई जगहों में इसे दोबारा बंद कर दिया गया है, ताकि सोशल मीडिया से किसी तरह की अफवाह न फैलने पाए. 

सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, सीतापुर, शामली, बुलंदशहर, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कानपुर, संभल और बिजनौर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.

इससे पहले करीब एक सप्ताह तक बंद रही इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं, लेकिन एहतियातन कई जगहों पर इसे दोबारा बंद कर दिया गया है, ताकि सोशल मीडिया से किसी तरह की अफवाह न फैलने पाए.

200 से अधिक लोग गिरफ्तार

दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन के बाहर गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया. यह लोग संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान राज्य में कथित पुलिस ज्यादतियों का विरोध कर रहे थे.

372 लोगों को नोटिस

वहीं, शुक्रवार यानी कल जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और शांति सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जुमे की नमाज के बाद ही हिंसा भड़क उठी थी.

हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. अलग अलग जिलों में 372 लोगों को नोटिस दिए गए हैं. इस मामले पर गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि हिंसा में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 288 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 61 गोलीबारी में जख्मी हुए हैं. उन्होंने बताया कि 327 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 5558 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सबसे अधिक 200 नोटिस मुरादाबाद में दिए गए. 

लखनऊ में 100, गोरखपुर में 34 और फिरोजाबाद में 29 लोगों को नोटिस दिए गए हैं. हिंसा में कथित रूप से शामिल होने के लिए प्रदेश भर में 1113 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बहराइच जिले में पुलिस की 10 टीमें तैयार

बहराइच में गुरुवार तक कुल 43 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वीडियो फुटेज के जरिए अभी तक 95 उपद्रवियों को चिह्नित किया गया है तथा बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. 

पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद धारा 144 का उल्लंघन कर उपद्रव फैलाने व साजिश करने वालों को चिन्हित करने के लिए पुलिस की दस टीमें लगाई गई हैं. 

पुलिस के अधिकारी लगातार वीडियो फुटेज खंगालने में लगे हुए हैं. साथ ही आईटी विशेषज्ञ घटना से पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुए संदेशों की गहन जांच कर रहे हैं. हिंसा में शामिल बाहरी लोग

कानपुर के एसएसपी अनंत देव तिवारी ने बताया कि आरंभिक जांच से पता चला है कि हिंसा में बांग्लादेशियों और कश्मीरियों सहित बाहरी तत्वों का हाथ है. उन्होंने कहा कि इस बात के पर्याप्त साक्ष्य हैं कि हिंसा में बाहरी लोग शामिल थे. 

उन्होंने बताया कि बांग्लादेशियों और कश्मीरियों सहित बाहरी लोगों की पहचान के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि हिंसा भड़काने में क्या वही बांग्लादेशी शामिल थे, जिन्होंने लखनऊ में हिंसा भड़काई थी.

सम्भल में 55 उपद्रवी चिन्हित

सम्भल में पुलिस ने नागरिकता कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के सिलसिले में 26 लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि 55 उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है और 150 उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए गए हैं. 

चिन्हित लोगों की पहचान बताने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. अपर जिलाधिकारी कमलेश अवस्थी ने बताया कि पिछले दिनों सम्भल में हुई घटना में सरकारी संपत्ति के नुकसान का आंकलन जारी है. अब तक के आंकलन में 11 लाख 66 हजार का नुक़सान पाया गया है, जबकि 26 लोगों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं.

यदि वह लोग इसकी भरपाई नहीं कर पाएंगे तो उनकी कुर्की तक की जाएगी. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने संभल में हुए उपद्रव के संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अब तक 55 लोगों को चिन्हित किया गया है जबकि डेढ़ सौ लोगों के पोस्टर जारी किए गए हैं, जिन्होंने दंगा फसाद गोलीबारी की थी. 

अब तक इस घटना में 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास सर्च के दौरान अट्ठारह तमंचे, 109 कारतूस, तलवारें, चाकू बरामद किए गए हैं और अब तक 12 मुकदमें दर्ज किए गए हैं. साथ ही भड़काऊ वीडियो जारी करने के लिए तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं. प्रसाद ने बताया कि हिंसा के दौरान महिला पुलिसकर्मियों सहित कुल 55 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

शांति के पीस कमेटी की बैठकें

एसपी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दोषियों व खासतौर पर साजिश कर्ताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, लेकिन किसी निर्दोष को परेशान न होने दिया जाए. 

उन्होंने बताया कि बहराइच में हजारों प्रदर्शनकारियों ने एकत्र होकर उग्र नारेबाजी व पुलिस बल पर पथराव तो किया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण उपद्रव करने वाले न तो कहीं आगजनी कर सके थे और न ही किसी विशेष सार्वजनिक अथवा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सके थे. 

ग्रोवर ने बताया कि शहर व जिले में शांति कायम रखने के दृष्टिगत लगातार पीस कमेटी की बैठकें की जा रही हैं. लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के तमाम पहलुओं पर जानकारी दी जा रही है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दिन रात गश्त कर माहौल पर सतर्क दृष्टि रखे हुए है.

बीते शुक्रवार नागरिकता संशोधन अधिनियम व संभावित एनआरसी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगो ने जुमे की नमाज खत्म होने के बाद सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया था.पुलिस द्वारा रोकने पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पथराव किया जिससे 10 पुलिस कर्मियों को चोटें आई थीं. 

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस, पीएसी, अर्ध सैनिक बल व आसपास के जनपदों की पुलिस को बुला लिया गया था. पुलिस को लाठी चार्ज व आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा था. 

दो दिन तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं. दो हजार से अधिक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में छह मुकदमे दर्ज किए गए थे. 38 उपद्रवियों को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. 

फिलहाल बीते चार दिनों में पुलिस ने पांच लोगों को और गिरफ्तार किया है.

फिरोजाबाद में 13 लोग गिरफ्तार

फिरोजाबाद में पिछले शुक्रवार को हुए उपद्रव में आगजनी, तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर जिला पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है और संपत्ति नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है और उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि 13 लोगों को जेल भेजा जा चुका है और वीडियो, फोटो जारी करके उपद्रव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. 

सरकारी सम्पत्ति का नुकसान करने वालों से वसूली की कार्रवाई की जा रही है. आज शांति व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सतर्क है.

Intro:Body:

Anti-CAA protests Internet services suspended in 14 UP districts ahead of Friday



NAT-HN-Anti-caa-protest-27-12-2019-DESK



CAA : जुमे पर अलर्ट, लखनऊ समेत यूपी के 10 जिलों में इंटरनेट बंद



उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के विरोध को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है. आज जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर सरकार ने कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला किया है. पढ़ें पूरी खबर....

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है. पुलिस-प्रशासन पूरी इलाकों में पूरी सावधानी बरतते हुए प्रदेश के 10 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. 

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज  (27 दिसंबर) लखनऊ में बीएसएनएल को छोड़कर सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं के मोबाइल इंटरनेट सेवा और एसएमएस संदेश पर रोक लगा दी है. 

बता दें कि शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हुए हाल में धरना, प्रदरश्न के दौरान उपद्रवों में सार्वजनिक, निजी संपत्तियों की क्षतिपूर्ति का निर्धारण, निस्तारण करने के निर्देश जिला के मजिस्ट्रेटों को दिए गए थे. इस निर्देश के बाद संबंधित जनपदों के जिला मजिस्ट्रेटों ने क्षतिपूर्ति हेतु लगभग 498 लोगों को चिन्हित कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करा दी है. 

बता दें कि लखनऊ, मेरठ, संभल, रामपुर, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर, मऊ तथा बुलंदशहर के  मजिस्ट्रेटों को इससे संबंधित रिपोर्ट शासन को देने की जिम्मेवारी दी गई थी. 

करीब एक हफ्ते तक बंद रही इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं, लेकिन एहतियातन कई जगहों में इसे दोबारा बंद कर दिया गया है, ताकि सोशल मीडिया से किसी तरह की अफवाह न फैलने पाए. 

सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, सीतापुर, शामली, बुलंदशहर, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कानपुर, संभल और बिजनौर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.

इससे पहले करीब एक सप्ताह तक बंद रही इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं, लेकिन एहतियातन कई जगहों पर इसे दोबारा बंद कर दिया गया है, ताकि सोशल मीडिया से किसी तरह की अफवाह न फैलने पाए.200 से अधिक लोग गिरफ्तार

दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन के बाहर गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया. यह लोग संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान राज्य में कथित पुलिस ज्यादतियों का विरोध कर रहे थे.372 लोगों को नोटिस

वहीं, शुक्रवार यानी कल जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और शांति सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जुमे की नमाज के बाद ही हिंसा भड़क उठी थी. 

हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. अलग अलग जिलों में 372 लोगों को नोटिस दिए गए हैं. इस मामले पर गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि हिंसा में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 288 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 61 गोलीबारी में जख्मी हुए हैं. उन्होंने बताया कि 327 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 5558 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है.राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सबसे अधिक 200 नोटिस मुरादाबाद में दिए गए. 

लखनऊ में 100, गोरखपुर में 34 और फिरोजाबाद में 29 लोगों को नोटिस दिए गए हैं. हिंसा में कथित रूप से शामिल होने के लिए प्रदेश भर में 1113 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.बहराइच जिले में पुलिस की 10 टीमें तैयार

बहराइच में गुरुवार तक कुल 43 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वीडियो फुटेज के जरिए अभी तक 95 उपद्रवियों को चिह्नित किया गया है तथा बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. 

पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद धारा 144 का उल्लंघन कर उपद्रव फैलाने व साजिश करने वालों को चिन्हित करने के लिए पुलिस की दस टीमें लगाई गई हैं. 

पुलिस के अधिकारी लगातार वीडियो फुटेज खंगालने में लगे हुए हैं. साथ ही आईटी विशेषज्ञ घटना से पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुए संदेशों की गहन जांच कर रहे हैं.हिंसा में शामिल बाहरी लोग

कानपुर के एसएसपी अनंत देव तिवारी ने बताया कि आरंभिक जांच से पता चला है कि हिंसा में बांग्लादेशियों और कश्मीरियों सहित बाहरी तत्वों का हाथ है. उन्होंने कहा कि इस बात के पर्याप्त साक्ष्य हैं कि हिंसा में बाहरी लोग शामिल थे. 

उन्होंने बताया कि बांग्लादेशियों और कश्मीरियों सहित बाहरी लोगों की पहचान के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि हिंसा भड़काने में क्या वही बांग्लादेशी शामिल थे, जिन्होंने लखनऊ में हिंसा भड़काई थी.सम्भल में 55 उपद्रवी चिन्हित

सम्भल में पुलिस ने नागरिकता कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के सिलसिले में 26 लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि 55 उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है और 150 उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए गए हैं. 

चिन्हित लोगों की पहचान बताने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. अपर जिलाधिकारी कमलेश अवस्थी ने बताया कि पिछले दिनों सम्भल में हुई घटना में सरकारी संपत्ति के नुकसान का आंकलन जारी है. अब तक के आंकलन में 11 लाख 66 हजार का नुक़सान पाया गया है, जबकि 26 लोगों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं.

यदि वह लोग इसकी भरपाई नहीं कर पाएंगे तो उनकी कुर्की तक की जाएगी.पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने संभल में हुए उपद्रव के संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अब तक 55 लोगों को चिन्हित किया गया है जबकि डेढ़ सौ लोगों के पोस्टर जारी किए गए हैं, जिन्होंने दंगा फसाद गोलीबारी की थी. 

अब तक इस घटना में 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास सर्च के दौरान अट्ठारह तमंचे, 109 कारतूस, तलवारें, चाकू बरामद किए गए हैं और अब तक 12 मुकदमें दर्ज किए गए हैं. साथ ही भड़काऊ वीडियो जारी करने के लिए तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं. प्रसाद ने बताया कि हिंसा के दौरान महिला पुलिसकर्मियों सहित कुल 55 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.शांति के पीस कमेटी की बैठकें

एसपी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दोषियों व खासतौर पर साजिश कर्ताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, लेकिन किसी निर्दोष को परेशान न होने दिया जाए. 

उन्होंने बताया कि बहराइच में हजारों प्रदर्शनकारियों ने एकत्र होकर उग्र नारेबाजी व पुलिस बल पर पथराव तो किया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण उपद्रव करने वाले न तो कहीं आगजनी कर सके थे और न ही किसी विशेष सार्वजनिक अथवा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सके थे. 

ग्रोवर ने बताया कि शहर व जिले में शांति कायम रखने के दृष्टिगत लगातार पीस कमेटी की बैठकें की जा रही हैं. लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के तमाम पहलुओं पर जानकारी दी जा रही है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दिन रात गश्त कर माहौल पर सतर्क दृष्टि रखे हुए है.

बीते शुक्रवार नागरिकता संशोधन अधिनियम व संभावित एनआरसी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगो ने जुमे की नमाज खत्म होने के बाद सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया था.पुलिस द्वारा रोकने पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पथराव किया जिससे 10 पुलिस कर्मियों को चोटें आई थीं. 

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस, पीएसी, अर्ध सैनिक बल व आसपास के जनपदों की पुलिस को बुला लिया गया था. पुलिस को लाठी चार्ज व आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा था. 

दो दिन तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं. दो हजार से अधिक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में छह मुकदमे दर्ज किए गए थे. 38 उपद्रवियों को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. 

फिलहाल बीते चार दिनों में पुलिस ने पांच लोगों को और गिरफ्तार किया है.फिरोजाबाद में 13 लोग गिरफ्तार

फ़िरोजाबाद में पिछले शुक्रवार को हुए उपद्रव में आगजनी, तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर जिला पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है और संपत्ति नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है और उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि 13 लोगों को जेल भेजा जा चुका है और वीडियो, फोटो जारी करके उपद्रव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. 

सरकारी सम्पत्ति का नुकसान करने वालों से वसूली की कार्रवाई की जा रही है. आज शांति व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सतर्क है. 

 


Conclusion:
Last Updated : Dec 28, 2019, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.