ETV Bharat / bharat

गुजरात के भावनगर में पांच ब्लैकबक की मौत, 25 से अधिक बचाए गए

गुजरात के भावनगर जिले में बाढ़ के पानी में डूबकर पांच ब्लैकबक (काला हिरण) की मौत हो गई है. इसके अलावा ब्लैकबक नेशनल पार्क की एक टीम द्वारा 25 से अधिक चिकारा को बचाया गया है.

deer drowned in bhavnagar
पांच ब्लैकबक की मौत
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 2:46 PM IST

भावनगर : गुजरात के भावनगर जिले में पांच ब्लैकबक (काला हिरण) मृत पाई गई हैं. काला हिरण के शव जिले के वल्लभीपुर तालुका में ब्लैकबक नेशनल पार्क (BNP) के पास मिले. ब्लैकबक नेशनल पार्क की टीम द्वारा 25 से अधिक चिकारा को बचाया गया.

ब्लैकबक नेशनल पार्क गुजरात के भावनगर जिले के वेलवदर में स्थित है. यह पार्क 34.52 वर्ग किलोमीटर में फैला है और इसमें लगभग 2,000 से 2,500 ब्लैकबक रहते हैं. पिछले सप्ताह भारी बारिश के बाद पार्क में बाढ़ का पानी भर गया था. बताया जा रहा है कि बाढ़ के पानी में डूबने से काला हिरण की मौत हुई है.

लगातार दूसरे साल इस क्षेत्र में बाढ़ से बचने की कोशिश के दौरान ब्लैकबक्स की मौत हो गई.

भावनगर : गुजरात के भावनगर जिले में पांच ब्लैकबक (काला हिरण) मृत पाई गई हैं. काला हिरण के शव जिले के वल्लभीपुर तालुका में ब्लैकबक नेशनल पार्क (BNP) के पास मिले. ब्लैकबक नेशनल पार्क की टीम द्वारा 25 से अधिक चिकारा को बचाया गया.

ब्लैकबक नेशनल पार्क गुजरात के भावनगर जिले के वेलवदर में स्थित है. यह पार्क 34.52 वर्ग किलोमीटर में फैला है और इसमें लगभग 2,000 से 2,500 ब्लैकबक रहते हैं. पिछले सप्ताह भारी बारिश के बाद पार्क में बाढ़ का पानी भर गया था. बताया जा रहा है कि बाढ़ के पानी में डूबने से काला हिरण की मौत हुई है.

लगातार दूसरे साल इस क्षेत्र में बाढ़ से बचने की कोशिश के दौरान ब्लैकबक्स की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.