उधमपुर : 30 मई को होने वाली वार्षिक खीर भवानी मेला और यात्रा इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण नहीं हो सकी. हर साल उधमपुर से बड़ी संख्या में लोग इस पवित्र यात्रा में हिस्सा लेते थे.
हर साल हजारों कश्मीरी पंडित गंदरबल के तुलमुला में खीर भवानी मेले के लिए जाते हैं परन्तु इस साल लॉक डाउन के चलते यात्रा स्थगित की गई है.