अमरावती : आंध्र प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को युवाओं को गलत रास्ते की ओर धकेल रहे रम्मी और पोकर जैसे ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.
सूचना मंत्री पी. वेंकटरमैया (नानी) ने कहा मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने ऑनलाइन जुआ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.
मंत्रिमंडल की बैठक के अंत में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन जुए की लत युवाओं को गुमराह करके उन्हें नुकसान पहुंचा रही है.
नानी ने कहा कि इसलिए हमने युवाओं को बचाने के लिए ऐसे सभी ऑनलाइन जुओं पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार ऑनलाइन जुओं के आयोजकों को पहली बार अपराधी पाए जाने पर एक साल के जेल की सजा होगी.
मंत्री ने कहा कि दूसरी बार पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ दो साल तक जेल की सजा होगी. ऑनलाइन गेम खेलते पकड़े गए लोगों को छह महीने की जेल की सजा होगी.
आंध्र प्रदेश में रम्मी, पोकर जैसे ऑनलाइन गेम बैन - ऑनलाइन गेम खेलते पकड़े गए
जगन मोहन रेड्डी सरकार ने आंध्र प्रदेश में ऑनलाइन जुआ गेम जैसे रम्मी, पोकर खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही पकड़े जाने पर जुर्माना और जेल का प्रावधान भी किया गया है.
अमरावती : आंध्र प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को युवाओं को गलत रास्ते की ओर धकेल रहे रम्मी और पोकर जैसे ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.
सूचना मंत्री पी. वेंकटरमैया (नानी) ने कहा मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने ऑनलाइन जुआ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.
मंत्रिमंडल की बैठक के अंत में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन जुए की लत युवाओं को गुमराह करके उन्हें नुकसान पहुंचा रही है.
नानी ने कहा कि इसलिए हमने युवाओं को बचाने के लिए ऐसे सभी ऑनलाइन जुओं पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार ऑनलाइन जुओं के आयोजकों को पहली बार अपराधी पाए जाने पर एक साल के जेल की सजा होगी.
मंत्री ने कहा कि दूसरी बार पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ दो साल तक जेल की सजा होगी. ऑनलाइन गेम खेलते पकड़े गए लोगों को छह महीने की जेल की सजा होगी.