हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी की सर्वदलीय बैठक के बाद उत्पन्न मतभेदों पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि राष्ट्र को एकजुट होना चाहिए और सेना के साथ सबको मिलकर खड़ा होना चाहिए.
रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों ने सर्वदलीय बैठक में बहुत ही करारा जवाब दिया. राष्ट्र को इस विषय पर एकजुट होना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि यह सेना के साथ एकता और एकजुटता दिखाने का समय है, न कि एक दूसरे पर उंगली उठाने या दोष देने का वक्त है.
पढ़ें- चीन का कोई भी दावा अब स्वीकार नहीं किया जाएगा : विदेश मंत्रालय
गौर हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में स्थिति को लेकर चर्चा करने के लिए एक सर्वदलीय वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की थी.