ETV Bharat / bharat

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आया 4.5 तीव्रता का भूकंप

केंद्र शासित प्रदेश में लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. प्रदेश में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई.

earthquake
भूंकप
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 9:04 PM IST

लद्दाख : केंद्र शासित प्रदेश में लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. प्रदेश में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र लद्दाख से 200 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में करगिल में था.

वहीं दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. शुक्रवार दोपहर 3:32 पर हरियाणा के कई जिलों के साथ-साथ बाहरी दिल्ली के इलाकों में लोगों ने जमीन में कंपन महसूस की. भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक बताया जा रहा है, जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई है.

भारतीय भूविज्ञान विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर भीतर था. तीव्रता बहुत अधिक नहीं होने के चलते दिल्ली में भी इसका असर नहीं दिखा. शुरुआत में इससे किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं हैं.

पढ़ें : मिजोरम में भूकंप का एक और झटका, 3.8 मापी गई तीव्रता

बता दें कि पिछले दो-तीन महीनों में दिल्ली और इससे सटे इलाकों में करीब 18 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूवैज्ञानिक इससे पहले ही दिल्ली में बड़े भूकंप के लिए आगाह कर चुके हैं.

लद्दाख : केंद्र शासित प्रदेश में लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. प्रदेश में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र लद्दाख से 200 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में करगिल में था.

वहीं दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. शुक्रवार दोपहर 3:32 पर हरियाणा के कई जिलों के साथ-साथ बाहरी दिल्ली के इलाकों में लोगों ने जमीन में कंपन महसूस की. भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक बताया जा रहा है, जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई है.

भारतीय भूविज्ञान विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर भीतर था. तीव्रता बहुत अधिक नहीं होने के चलते दिल्ली में भी इसका असर नहीं दिखा. शुरुआत में इससे किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं हैं.

पढ़ें : मिजोरम में भूकंप का एक और झटका, 3.8 मापी गई तीव्रता

बता दें कि पिछले दो-तीन महीनों में दिल्ली और इससे सटे इलाकों में करीब 18 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूवैज्ञानिक इससे पहले ही दिल्ली में बड़े भूकंप के लिए आगाह कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.