ETV Bharat / bharat

खबर का असर, एएमयू पेंशनधारकों को जल्द मिलेगी बकाया पेंशन - amu aligarh

ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. एएमयू के पेंशनधारकों को जल्द पेंशन की बकाया राशि मिलने की उम्मीद जगी है. दरअसल, पिछले महीने एएमयू के 5,000 पेंशनधारक को केवल 50 प्रतिशत पेंशन मिली थी, क्योंकि पेंशन राशि 17 करोड़ रुपये कम आई थी.

amu aligarh
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 6:34 PM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के पेंशनधारकों की रुकी राशि जल्द जारी की जाएगी. दरअसल, एएमयू के पेंशन बजट में 17 करोड़ रुपये की कमी की गई थी. ईटीवी भारत ने बीते छह नबंवर को इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी.

जानकारी के मुताबिक, एएमयू में तकरीबन 5,000 पेंशनधारक हैं, लेकिन पेंशन का बजट 17 करोड़ रुपये कम आया था. जिसकी वजह से पिछले महीने पेंशनधारकों को 50 प्रतिशत कम पेंशन मिली थी. जिससे पेंशनधारकों की परेशानी बढ़ गई थी.

ईटीवी भारत की खबर का असर

ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित कर पेंशनधारकों की परेशानियों पर प्रकाश डाला था. एएमयू प्रशासन ने इस खबर पर संज्ञान लिया है.

एएमयू के जनसंपर्क विभाग के प्रभारी प्रोफेसर शाफे किदवई ने बताया कि पिछले महीने यूनिवर्सिटी बजट में 17 करोड़ रुपये कम आया था. यह कटौती पेंशन राशि में की गई थी, इसलिए पेंशनधारकों को आधी पेंशन दी गई. कुलपति ने इस संबंध में केंद्र को खत लिखा है और खुद दिल्ली गए, जहां उन्होंने उच्च शिक्षा संयुक्त सचिव से मुलाकात की और यूजीसी के चेयरमैन से भी बात की है. उम्मीद है कि एक-दो दिन में यह मसला हल हो जाएगा.

एएमयू से रिटायर्ड प्रोफेसर व पेंशनधारक आरिफ इस्लाम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उन्हें भी पता चला है कि केंद्र सरकार बची राशि देने जा रही है. कुलपति खुद दिल्ली गए थे और अधिकारियों ने वादा किया है, तो हमारे लिए यह बहुत अच्छी खबर है.

उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी जिसका बड़ा असर हुआ है. एएमयू प्रशासन जागा और कुलपति खुद दिल्ली गए. उन्होंने कहा कि हम ईटीवी भारत के शुक्रगुजार हैं.

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के पेंशनधारकों की रुकी राशि जल्द जारी की जाएगी. दरअसल, एएमयू के पेंशन बजट में 17 करोड़ रुपये की कमी की गई थी. ईटीवी भारत ने बीते छह नबंवर को इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी.

जानकारी के मुताबिक, एएमयू में तकरीबन 5,000 पेंशनधारक हैं, लेकिन पेंशन का बजट 17 करोड़ रुपये कम आया था. जिसकी वजह से पिछले महीने पेंशनधारकों को 50 प्रतिशत कम पेंशन मिली थी. जिससे पेंशनधारकों की परेशानी बढ़ गई थी.

ईटीवी भारत की खबर का असर

ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित कर पेंशनधारकों की परेशानियों पर प्रकाश डाला था. एएमयू प्रशासन ने इस खबर पर संज्ञान लिया है.

एएमयू के जनसंपर्क विभाग के प्रभारी प्रोफेसर शाफे किदवई ने बताया कि पिछले महीने यूनिवर्सिटी बजट में 17 करोड़ रुपये कम आया था. यह कटौती पेंशन राशि में की गई थी, इसलिए पेंशनधारकों को आधी पेंशन दी गई. कुलपति ने इस संबंध में केंद्र को खत लिखा है और खुद दिल्ली गए, जहां उन्होंने उच्च शिक्षा संयुक्त सचिव से मुलाकात की और यूजीसी के चेयरमैन से भी बात की है. उम्मीद है कि एक-दो दिन में यह मसला हल हो जाएगा.

एएमयू से रिटायर्ड प्रोफेसर व पेंशनधारक आरिफ इस्लाम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उन्हें भी पता चला है कि केंद्र सरकार बची राशि देने जा रही है. कुलपति खुद दिल्ली गए थे और अधिकारियों ने वादा किया है, तो हमारे लिए यह बहुत अच्छी खबर है.

उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी जिसका बड़ा असर हुआ है. एएमयू प्रशासन जागा और कुलपति खुद दिल्ली गए. उन्होंने कहा कि हम ईटीवी भारत के शुक्रगुजार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.