नई दिल्ली: शनिवार को मिजोरम पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नॉर्थ ईस्ट हैंडलूम और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन के दौरान बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार ने मिजोरम में संप्रग सरकार की तुलना में दुगुनी विकास परियोजनाएं की हैं.
इस मौके पर शाह ने कहा कि राज्य में बांस के उत्पादन की काफी संभावनाएं हैं और इसके निवासी हस्तशिल्प वस्तुओं के निर्माण और बिक्री के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकते हैं. वह पूर्वोत्तर परिषद के अध्यक्ष भी हैं.
गृह मंत्री ने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री जोरमथंगा राज्य के विकास के लिये काम कर रहे हैं.
जोरमथंगा ने उम्मीद जताई कि विकास की उच्च संभावना वाला मिजोरम केंद्र की सहायता से देश में सबसे अधिक सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) हासिल करेगा.
पढ़ें- केन्द्र ने कर्नाटक-बिहार को बाढ़ राहत के लिए ₹1813.75 करोड़ देने की घोषणा की
प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद शाह का जोरमथंगा से मिलने और नागरिकता संशोधन विधेयक पर गैर सरकारी संगठन समन्वय समिति के नेताओं से बात करने का कार्यक्रम है
इससे पहले उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिजोरम में 23,000 लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिया.
गृमंत्करी ने आशा जताते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि हम 2021 तक आइजॉल तक रेलवे लाइन बिछाने में कामयाब होंगे.
शाह के दौरे से पहले मिजोरम के नागरिक संगठनों और छात्र संगठनों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लोकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.