नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुका है. अब सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर केंद्र की कुर्सी पर जाकर अटक गई है. हालांकि अधिकांश एक्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत प्राप्त होता दिख रहा है. खबर है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में एनडीए के नेताओं के लिए डिनर का आयोजन रखा है.
उम्मीद की जा रही है कि डिनर के जरिए एनडीए आगे की अपनी रणनीति पर विचार करेगी. 23 मई को नतीजे के अनुसार गठबंधन फिर से बैठक कर सकता है. एग्जिट पोल के नतीजों से एनडीए खेमे में खुशी का माहौल है.
उधर सोनिया गांधी ने भी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है.
पढ़ें: सात महीने से अमेरिका में ईरानी वैज्ञानिक, बंधक बनाने का आरोप
वैसे, आपको बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तंज कसा है. उन्होंने एग्जिट पोल को गॉशिप बताया है. उन्होंने विपक्षी दलों से अपील की है कि वे एकजुट रहें और इस तरह के नतीजों पर कतई भरोसा ना करें.