ETV Bharat / bharat

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- सरकार हर हाल में लागू करेगी संशोधित नागरिकता कानून

गृह मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान के जोधपुर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि सरकार CAA हर हाल में लागू करेगी.

etvbharat
अमित शाह.
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 9:15 PM IST

जयपुर : केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान के जोधपुर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि सरकार CAA हर हाल में लागू करेगी.

उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है, 'राहुल बाबा कानून पढ़ा है, तो कहीं पर भी चर्चा करने के लिए आ जाओ. नहीं पढ़ा है तो मैं इटैलियन में इसका अनुवाद करके भेज देता हूं, उसको पढ़ लीजिए.'

उन्होंने कहा कि शरणार्थियों पर जो प्रताड़ना हुई है, इससे बड़ा मानवाधिकार का उल्लंघन कभी नहीं हुआ.वहां यह शरणार्थी भाई करोड़पति थे और आज उनके पास रहने की जगह नहीं है.वहां उनके पास कई बीघा जमीन थी और यहां उनके पास खाने को कुछ नहीं है. यह महात्मा गांधी जी का वादा था, क्या वह सांप्रदायिक थे? जवाहरलाल नेहरू ने भी संसद में कहा था कि जो हिन्दू या सिख आए हैं , हम उन्हें नागरिकता देंगे, क्या वह सांप्रदायिक थे?सरदार पटेल, मौलाना आजाद, राजेंद्र प्रसाद जैसे लोगों ने कहा था.

राजस्थान के जोधपुर में जनसभा को संबोधित करते अमित शाह

शाह ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के डर से हिम्मत नहीं कर पाई, लेकिन 56 इंच की छाती वाले नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि ये जो लाखों करोड़ों शरणार्थी आएं हैं, इनके मानवाधिकार और सम्मान की रक्षा मैं करूंगा. जो शरणार्थी अत्याचार झेलकर भारत आए हैं, जिनकी संपत्ति, रोजगार छीन लिया गया. जिसका परिवार छिन गया, और उनके लिए विपक्षी कहते हैं कि इन्हें नागरिकता नहीं दी जाए. मैं कहना चाहता हूं कि उन देशों से जो शरणार्थी आए हैं वो भारत के ही हैं.'

गृहमंत्री ने कहा, 'भाजपा ने देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनजागरण अभियान का आयोजन किया है. क्यों यह आयोजन करना पड़ा? क्योंकि जिस कांग्रेस को वोटबैंक की राजनीति की आदत पड़ गई है, उसने इस कानून पर दुष्प्रचार किया है.'

अमित शाह ने कहा कि CAA पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध, ईसाई लोग, जो धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर आए हैं, उन्हें नागरिकता देने का कानून है.

उन्होंने कहा, विपक्षी इसके खिलाफ एकजुट हो जाएं, लेकिन भाजपा इस फैसले पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी.

जयपुर : केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान के जोधपुर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि सरकार CAA हर हाल में लागू करेगी.

उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है, 'राहुल बाबा कानून पढ़ा है, तो कहीं पर भी चर्चा करने के लिए आ जाओ. नहीं पढ़ा है तो मैं इटैलियन में इसका अनुवाद करके भेज देता हूं, उसको पढ़ लीजिए.'

उन्होंने कहा कि शरणार्थियों पर जो प्रताड़ना हुई है, इससे बड़ा मानवाधिकार का उल्लंघन कभी नहीं हुआ.वहां यह शरणार्थी भाई करोड़पति थे और आज उनके पास रहने की जगह नहीं है.वहां उनके पास कई बीघा जमीन थी और यहां उनके पास खाने को कुछ नहीं है. यह महात्मा गांधी जी का वादा था, क्या वह सांप्रदायिक थे? जवाहरलाल नेहरू ने भी संसद में कहा था कि जो हिन्दू या सिख आए हैं , हम उन्हें नागरिकता देंगे, क्या वह सांप्रदायिक थे?सरदार पटेल, मौलाना आजाद, राजेंद्र प्रसाद जैसे लोगों ने कहा था.

राजस्थान के जोधपुर में जनसभा को संबोधित करते अमित शाह

शाह ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के डर से हिम्मत नहीं कर पाई, लेकिन 56 इंच की छाती वाले नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि ये जो लाखों करोड़ों शरणार्थी आएं हैं, इनके मानवाधिकार और सम्मान की रक्षा मैं करूंगा. जो शरणार्थी अत्याचार झेलकर भारत आए हैं, जिनकी संपत्ति, रोजगार छीन लिया गया. जिसका परिवार छिन गया, और उनके लिए विपक्षी कहते हैं कि इन्हें नागरिकता नहीं दी जाए. मैं कहना चाहता हूं कि उन देशों से जो शरणार्थी आए हैं वो भारत के ही हैं.'

गृहमंत्री ने कहा, 'भाजपा ने देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनजागरण अभियान का आयोजन किया है. क्यों यह आयोजन करना पड़ा? क्योंकि जिस कांग्रेस को वोटबैंक की राजनीति की आदत पड़ गई है, उसने इस कानून पर दुष्प्रचार किया है.'

अमित शाह ने कहा कि CAA पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध, ईसाई लोग, जो धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर आए हैं, उन्हें नागरिकता देने का कानून है.

उन्होंने कहा, विपक्षी इसके खिलाफ एकजुट हो जाएं, लेकिन भाजपा इस फैसले पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी.

Intro:Body:

शाह की दो टूक, CAA  को नहीं लेंगे वापस


Conclusion:
Last Updated : Jan 3, 2020, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.