नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (AIMA) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि अनुच्छेद 370 हटाने और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरी दुनिया भारत की ताकत का लोहा मानती है.
गृहमंत्री शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में न तो गोली चली है और न ही किसी की जान गई है. उन्होंने कहा कि आज हमें गौरव होता है कि भारत ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है.
अमित शाह ने कहा कि भारत को यह सम्मान पीएम मोदी के नेतृत्व कारण मिला है. उन्हें आठ देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है.उन्होंने आगे कहा है कि यह सम्मान पीएम मोदी के नहीं बल्कि पूरे भारत का सम्मान है.
2013 में, हर दिन भ्रष्टाचार की खबरें आती थीं, सीमाएं असुरक्षित थीं, हमारे सैनिकों का अपमान किया गया और उनका अपमान किया गया, महिलाओं ने असुरक्षित महसूस किया, सड़कों पर पीपीएल का विरोध किया गया. एक सरकार चल रही थी जिसमें हर मंत्री खुद को पीएम मानता था लेकिन पीएम को पीएम नहीं मानता था.
पढ़ें- आर्टिकल 370 अब बस एक संख्या मात्र है: जेपी नड्डा
उन्होंने कहा कि भारत बहुत तेजी से 5 ट्रिलियन की अर्थ व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने भारत 2024 से पहले ही 5 ट्रिलियन अर्थ व्यवस्था बन जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिस देश के पास सबसे अधिक युवा हैं वो देश किसी भी स्थिति में पीछे नहीं रह सकता.