नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार देर रात त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के साथ नागरिकता संशोधन बिल (सीएबी) पर बैठक की. इसके बाद गृहमंत्री ने मिजोरम के कैब प्रतिनिधियों के साथ चर्चा भी की. ये बैठक दिल्ली स्थित असम हाउस में की गई.
बता दें, आज गृहमंत्री अमित शाह मेघालय असम नागालैंड अरुणाचल प्रदेश के सीएबी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही अमित शाह छात्र संगठन और सिविल सोसायटी के सदस्यों से भी भेंट करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान शाह सीएबी पर सभी राज्य के प्रतिनिधियों को मनाने की कोशिश करेंगे. जो पूर्वोत्तर के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं.
पढ़ें : अमित शाह ने CAB पर बुलाई बैठक, कांग्रेस ने किया बहिष्कार
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार अगले सप्ताह संसद में विधयेक पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
गौरतलब है, संसद में विधेयक पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक में सीएबी को मंजूरी देने की संभावना है.
बता दें कि सीएबी पड़ोसी बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से छह धार्मिक समुदायों को नागरिकता प्रदान करेगा.