ETV Bharat / bharat

गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा CM के साथ CAB पर चर्चा की - नागरिकता संशोधन बिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के साथ नागरिकता संशोधन बिल (CAB) पर बैठक की. इसके बाद गृहमंत्री ने मिजोरम के सीएबी प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
अमित शाह और बिप्लब देब
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 12:46 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार देर रात त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के साथ नागरिकता संशोधन बिल (सीएबी) पर बैठक की. इसके बाद गृहमंत्री ने मिजोरम के कैब प्रतिनिधियों के साथ चर्चा भी की. ये बैठक दिल्ली स्थित असम हाउस में की गई.

बता दें, आज गृहमंत्री अमित शाह मेघालय असम नागालैंड अरुणाचल प्रदेश के सीएबी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही अमित शाह छात्र संगठन और सिविल सोसायटी के सदस्यों से भी भेंट करेंगे.

असम हाउस में बैठक के लिए पहुंचे बिप्लब देब

सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान शाह सीएबी पर सभी राज्य के प्रतिनिधियों को मनाने की कोशिश करेंगे. जो पूर्वोत्तर के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं.

पढ़ें : अमित शाह ने CAB पर बुलाई बैठक, कांग्रेस ने किया बहिष्कार

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार अगले सप्ताह संसद में विधयेक पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

गौरतलब है, संसद में विधेयक पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक में सीएबी को मंजूरी देने की संभावना है.

बता दें कि सीएबी पड़ोसी बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से छह धार्मिक समुदायों को नागरिकता प्रदान करेगा.

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार देर रात त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के साथ नागरिकता संशोधन बिल (सीएबी) पर बैठक की. इसके बाद गृहमंत्री ने मिजोरम के कैब प्रतिनिधियों के साथ चर्चा भी की. ये बैठक दिल्ली स्थित असम हाउस में की गई.

बता दें, आज गृहमंत्री अमित शाह मेघालय असम नागालैंड अरुणाचल प्रदेश के सीएबी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही अमित शाह छात्र संगठन और सिविल सोसायटी के सदस्यों से भी भेंट करेंगे.

असम हाउस में बैठक के लिए पहुंचे बिप्लब देब

सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान शाह सीएबी पर सभी राज्य के प्रतिनिधियों को मनाने की कोशिश करेंगे. जो पूर्वोत्तर के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं.

पढ़ें : अमित शाह ने CAB पर बुलाई बैठक, कांग्रेस ने किया बहिष्कार

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार अगले सप्ताह संसद में विधयेक पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

गौरतलब है, संसद में विधेयक पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक में सीएबी को मंजूरी देने की संभावना है.

बता दें कि सीएबी पड़ोसी बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से छह धार्मिक समुदायों को नागरिकता प्रदान करेगा.

Intro:New Delhi: Union Home Minister Amit Shah on Friday night set for two back to back meetings with Tripura Chief Miniater Biplab Deb and representatives from Mizoram over Citizenship Amendment Bill (CAB).


Body:The meeting took place at Delhi's Assam House.

On Saturday, Shah will meet with representatives from Meghalaya, Nagaland, Assam, Arunachal Pradesh. Shah will also meet representatives of student organisations and civil society members as well.

During the meeting, according to the sources, Shah will try to convince all the state representatives on CAB, which has been facing a strong opposition from different quarters from the northeastern region.

Sources said, the central Governmnet is all set to introduce the bill next week in the Parliament.


Conclusion:Accordingly, the Union Cabinet is likely to approve the CAB in its meeting before the bill goes to the Parliament.

CAB intends to give citizenship status to six religious communities from neighbouring Bangladesh, Pakistan and Afghanistan.

end.
Last Updated : Nov 30, 2019, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.