ETV Bharat / bharat

जनरल डायर से कम नहीं हैं अमित शाह : राकांपा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने गृह मंत्री अमित शाह की तुलना जनरल डायर से करते हुए कहा है कि जनरल डायर ने जिस तरह जलियांवाला बाग में गोलीबारी कराई थी, उसी तरह अमित शाह लोगों पर गोलीबारी करा रहे हैं.

अमित शाह और नवाब मलिक
अमित शाह और नवाब मलिक
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 11:05 PM IST

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP) नेता नवाब मलिक ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस कार्रवाई के लिए गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए उनकी तुलना जनरल डायर से की है.

नवाब मलिक का ट्वीट ऐसे समय आया, जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई को जलियांवाला बाग नरसंहार से जोड़ा.

राकांपा के मुख्य प्रवक्ता मलिक ने कहा, 'जनरल डायर ने जिस तरह जलियांवाला बाग में गोलीबारी की, उसी तरह अमित शाह लोगों पर गोलीबारी करा रहे हैं. वह जनरल डायर से कम नहीं हैं.'

पढ़ें - दिल्ली में मोबाइल-इंटरनेट जाम का इंतजाम एक दिन पहले कर लिया गया था

दरअसल, हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून को दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान हिंसक घटनाएं सामने आई और पुलिस पर छात्रों के साथ मारपीट के आरोप लगे.

इस मामले पर पक्ष-विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में राकांपा नेता का बयान भी शामिल है.

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP) नेता नवाब मलिक ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस कार्रवाई के लिए गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए उनकी तुलना जनरल डायर से की है.

नवाब मलिक का ट्वीट ऐसे समय आया, जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई को जलियांवाला बाग नरसंहार से जोड़ा.

राकांपा के मुख्य प्रवक्ता मलिक ने कहा, 'जनरल डायर ने जिस तरह जलियांवाला बाग में गोलीबारी की, उसी तरह अमित शाह लोगों पर गोलीबारी करा रहे हैं. वह जनरल डायर से कम नहीं हैं.'

पढ़ें - दिल्ली में मोबाइल-इंटरनेट जाम का इंतजाम एक दिन पहले कर लिया गया था

दरअसल, हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून को दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान हिंसक घटनाएं सामने आई और पुलिस पर छात्रों के साथ मारपीट के आरोप लगे.

इस मामले पर पक्ष-विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में राकांपा नेता का बयान भी शामिल है.

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.GONDIA BES15
MH-ACID-ATTACK-ARREST
Maha: Two held for acid attack on engineering student
         Gondia, Dec 19 (PTI) Two persons have been arrested
for allegedly throwing acid on a 20-year-old engineering
student in Maharashtra's Gondia district, police said on
Thursday.
         The police nabbed Rahul Ramu Nanet (24), a resident of
Gangazari, and Khomendra Durgaprasad Jagnit (24) of Ekodi
village for throwing acid on the victim, superintendent of
police Mangesh Shinde said.
         The incident took place on Wednesday afternoon when
the victim, a resident of Khairbandha village, was waiting to
catch a Nagpur-bound bus at Mundipaar bus stand, he said.
         The motorcycle-borne accused threw acid on the victim
and fled the scene, leaving her critically injured, he said.
         On interrogation, the police found that Nanet was in
love with the victim, a student of a reputed engineering
college in Nagpur, he added.
         A case under section 326A (acid attack) and other
relevant provisions of the Indian Penal Code has been
registered against the duo, who has been sent to police
custody till December 26, the official said.
         Meanwhile, the victim is out of danger and is
recuperating at a hospital in Nagpur, he added. PTI COR
ARU
ARU
12191856
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.