ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने  केजरीवाल को बताया दलित विरोधी, कहा- दिल्ली में बनाएंगे भाजपा की सरकार - भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन

गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और दिल्ली CM केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. जानें क्या कुछ बोले शाह....

ETV BHARAT
amit shah in delhi
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 3:57 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने आज अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में मोदी की अगुवाई में बीजेपी चुनाव लड़ेगी और पार्टी की सरकार बनेगी. कोई बार-बार झांसा नहीं दे सकता.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता तीन महीने वाली सरकार न चुने. दिल्ली में 60 महीने की सरकार होनी चाहिए.

पढ़ें अमित शाह के संबोधन का बिंदुवार विवरण :

  • नरेन्द्र मोदी नागरिकता संशोधन कानून लाए तो कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने इसका भी विरोध किया. हम पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने जा रहे हैं तो दलित विरोधी केजरीवाल, राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं.

  • कांग्रेस ने राम जन्मभूमि के मामले को बहुत वर्षों से रोककर रखा थी, कोर्ट में इसका विरोध करती थी. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि राम जन्मभूमि पर मंदिर बनना चाहिए, ये देश के करोड़ लोगों की इच्छा थी.

  • विपक्षी करते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं होते. केजरीवाल, राहुल-सोनिया गांधी जी आंख खोलकर देख लो, बीते दिनों ही ननकाना साहिब जैसे पवित्र स्थल पर हमला करके सिख भाइयों को आतंकित करने का काम पाकिस्तान ने किया है.

  • अभी-अभी प्रधानमंत्री जी CAA लेकर आएं. CAA को कैबिनेट ने मंजूरी दी लोकसभा ने पारित किया और केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने विशेषकर जनता का गुमराह किया और दंगे करवाने का काम किया है.

  • दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगने थे, लेकिन नहीं लगे. अनुबंधित शिक्षकों-कर्मचारियों को पक्का करना था, वो नहीं किया. और हम जो देना चाहते थे उसमें भी केजरीवाल रुकावट बने हैं. दिल्ली की जनता अब इन्हें जान चुकी है.

  • 1984 में सिखों का नरसंहार हुआ. कई सिख भाई-बहनों का कत्लेआम कर दिया. कांग्रेस की सरकारें उनके घावों पर मरहम नहीं लगाती थी.

  • मोदी सरकार ने हर पीड़ित को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया और जो दोषी थे उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया.

  • हमने कहा था कि दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करेंगे. नरेन्द्र मोदी ने अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने की शुरुआत कर दी है.

  • केजरीवाल जी अखबारों में अपनी फोटो वाला विज्ञापन देकर बधाई दे रहे हैं. अरे आपने कौन सा काम पूरा कर लिया, यह तो बताइए. पांच साल सरकार चलाने के बाद आप अब कामों को शुरू कर रहे हैं.

  • जनता को कोई झांसा सिर्फ एक बार दे सकता है, बार-बार नहीं दे सकता. एक बार केजरीवाज जी ने झांसा दे दिया. उसके बाद नगर निगम के चुनाव हुए तो आप पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया. लोकसभा के चुनाव हुए तो आप पार्टी का सूपड़ा साफ हुआ और भाजपा का झंडा लहराया.

  • आज का ये दृश्य बता रहा है कि फरवरी के अंत में दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है. मैं मीडिया के मित्रों से कहना चाहता हूं कि ये जनता नहीं है, इतनी बड़ी संख्या में ये बूथ के चुनिंदा कार्यकर्ता हैं.

कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ही केवल एक ऐसी पार्टी है, जिसके पास बूथ स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक नेता, नीति और नीयत है.

नड्डा ने कहा, 'भारत में 2300 से अधिक राजनीतिक पार्टियां हैं. जिनमें लगभग पांच सौ पार्टियों का पंजीकरण चुनाव आयोग द्वारा किया गया है. इनमें केवल भाजपा ऐसी पार्टी है, जो विचारधारा के आधार पर चलती है. बाकी सभी दल भाई भतीजावाद के आधार पर चलते हैं.'

उन्होंने कहा कि किसी पार्टी के पास नेता नहीं है तो किसी के पास नीति नहीं, और नीति है तो नीयत नहीं, नीयत है तो कार्यकर्ता नहीं. यह भाजपा ही है, जिसके पास प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बूथ स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सब कुछ मौजूद है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने आज अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में मोदी की अगुवाई में बीजेपी चुनाव लड़ेगी और पार्टी की सरकार बनेगी. कोई बार-बार झांसा नहीं दे सकता.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता तीन महीने वाली सरकार न चुने. दिल्ली में 60 महीने की सरकार होनी चाहिए.

पढ़ें अमित शाह के संबोधन का बिंदुवार विवरण :

  • नरेन्द्र मोदी नागरिकता संशोधन कानून लाए तो कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने इसका भी विरोध किया. हम पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने जा रहे हैं तो दलित विरोधी केजरीवाल, राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं.

  • कांग्रेस ने राम जन्मभूमि के मामले को बहुत वर्षों से रोककर रखा थी, कोर्ट में इसका विरोध करती थी. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि राम जन्मभूमि पर मंदिर बनना चाहिए, ये देश के करोड़ लोगों की इच्छा थी.

  • विपक्षी करते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं होते. केजरीवाल, राहुल-सोनिया गांधी जी आंख खोलकर देख लो, बीते दिनों ही ननकाना साहिब जैसे पवित्र स्थल पर हमला करके सिख भाइयों को आतंकित करने का काम पाकिस्तान ने किया है.

  • अभी-अभी प्रधानमंत्री जी CAA लेकर आएं. CAA को कैबिनेट ने मंजूरी दी लोकसभा ने पारित किया और केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने विशेषकर जनता का गुमराह किया और दंगे करवाने का काम किया है.

  • दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगने थे, लेकिन नहीं लगे. अनुबंधित शिक्षकों-कर्मचारियों को पक्का करना था, वो नहीं किया. और हम जो देना चाहते थे उसमें भी केजरीवाल रुकावट बने हैं. दिल्ली की जनता अब इन्हें जान चुकी है.

  • 1984 में सिखों का नरसंहार हुआ. कई सिख भाई-बहनों का कत्लेआम कर दिया. कांग्रेस की सरकारें उनके घावों पर मरहम नहीं लगाती थी.

  • मोदी सरकार ने हर पीड़ित को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया और जो दोषी थे उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया.

  • हमने कहा था कि दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करेंगे. नरेन्द्र मोदी ने अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने की शुरुआत कर दी है.

  • केजरीवाल जी अखबारों में अपनी फोटो वाला विज्ञापन देकर बधाई दे रहे हैं. अरे आपने कौन सा काम पूरा कर लिया, यह तो बताइए. पांच साल सरकार चलाने के बाद आप अब कामों को शुरू कर रहे हैं.

  • जनता को कोई झांसा सिर्फ एक बार दे सकता है, बार-बार नहीं दे सकता. एक बार केजरीवाज जी ने झांसा दे दिया. उसके बाद नगर निगम के चुनाव हुए तो आप पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया. लोकसभा के चुनाव हुए तो आप पार्टी का सूपड़ा साफ हुआ और भाजपा का झंडा लहराया.

  • आज का ये दृश्य बता रहा है कि फरवरी के अंत में दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है. मैं मीडिया के मित्रों से कहना चाहता हूं कि ये जनता नहीं है, इतनी बड़ी संख्या में ये बूथ के चुनिंदा कार्यकर्ता हैं.

कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ही केवल एक ऐसी पार्टी है, जिसके पास बूथ स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक नेता, नीति और नीयत है.

नड्डा ने कहा, 'भारत में 2300 से अधिक राजनीतिक पार्टियां हैं. जिनमें लगभग पांच सौ पार्टियों का पंजीकरण चुनाव आयोग द्वारा किया गया है. इनमें केवल भाजपा ऐसी पार्टी है, जो विचारधारा के आधार पर चलती है. बाकी सभी दल भाई भतीजावाद के आधार पर चलते हैं.'

उन्होंने कहा कि किसी पार्टी के पास नेता नहीं है तो किसी के पास नीति नहीं, और नीति है तो नीयत नहीं, नीयत है तो कार्यकर्ता नहीं. यह भाजपा ही है, जिसके पास प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बूथ स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सब कुछ मौजूद है.

Intro:Body:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज यानि रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और विपक्ष पर हमला भी बोला.



अमित शाह ने कहा कि आज का ये दृश्य बता रहा है कि फरवरी के अंत में दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है. भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र है. 



अमित शाह ने आगे कहा कि आज मैं आह्वान करता हूं कि चुनाव सभाओं से नहीं लड़ना है, चुनाव घर-घर जाकर लड़ना है, चुनाव मोहल्‍ले में छोटी-छोटी मीटिंग करके लड़ना है. मोहल्‍ला मीटिंग की शुरुआत मैं खुद करने जा रहा हूं.


Conclusion:
Last Updated : Jan 5, 2020, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.