ETV Bharat / bharat

शाह ने सुरक्षा एजेंसियों से कहा- भू एवं समुद्री सीमा की रक्षा पर केंद्रित करें ध्यान - शाह ने सुरक्षा एजेंसियों से कहा

खुफिया ब्यूरो (आईबी) के 32वें एंडोमेंट व्याख्यान के अवसर पर गृह मंत्री पिछले पांच वर्षों में आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने सहित राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से सक्षम तरीके से निबटने और पूर्वोत्तर में काफी प्रभावी तरीके से आतंकवाद से निपटने के लिए आईबी की प्रशंसा की.

32वें एंडोमेंट में अमित शाह
32वें एंडोमेंट में अमित शाह
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 9:56 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 10:39 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों से कहा कि वह देश की भू एवं समुद्री सीमा की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने कहा कि भारत के पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य में आगामी वर्षों में ये चुनौतियां सामने होंगी.

खुफिया ब्यूरो (आईबी) के 32वें एंडोमेंट व्याख्यान के अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आतंकवाद, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर से उग्रवाद को अगले पांच वर्षों में पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने पिछले पांच वर्षों में आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने सहित राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से सक्षम तरीके से निबटने और पूर्वोत्तर में काफी प्रभावी तरीके से आतंकवाद से निबटने के लिए आईबी की प्रशंसा की.

खुफिया ब्यूरो के एंडोमेंट व्याख्यान में अमित शाह

देश के पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने के परिप्रेक्ष्य में आगामी वर्षों में राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियां गिनाते हुए शाह ने अपनी जमीन और समुद्री सीमा की रक्षा पर विशेष बल दिया.

खुफिया ब्यूरो के एंडोमेंट व्याख्यान में अमित शाह.
खुफिया ब्यूरो के एंडोमेंट व्याख्यान में अमित शाह.

उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों का समाधान ढूंढने के लिए कर्मियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है और कहा कि उन्हें ज्यादा प्रभावी बनने के लिए अपने रूख में बदलाव लाना चाहिए.

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अथक और अनाम रह कर काम करने के लिए उन्होंने आईबी के कर्मियों को सलाम किया और देश को सशक्त बनकर उभरने में उनके योगदान की सराहना की.

पढ़ें- 'नॉन कांटैक्ट वारफेयर' से भविष्य में दुश्मनों पर मिलेगी बढ़त : सेना प्रमुख

शाह ने कहा कि आईबी ने आतंकवाद और नक्सलवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई है.

उन्होंने विभिन्न सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय के महत्व पर बल दिया और कर्मियों से तीक्ष्ण खुफिया विश्लेषण करने के लिए कहा.

गृह मंत्री ने साथ ही कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों के समाधान के लिए वे चरणबद्ध एवं समयबद्ध रणनीति अपनाएं.

उन्होंने आईबीकर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्य को इतिहास के पन्ने में स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जाएगा.

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों से कहा कि वह देश की भू एवं समुद्री सीमा की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने कहा कि भारत के पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य में आगामी वर्षों में ये चुनौतियां सामने होंगी.

खुफिया ब्यूरो (आईबी) के 32वें एंडोमेंट व्याख्यान के अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आतंकवाद, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर से उग्रवाद को अगले पांच वर्षों में पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने पिछले पांच वर्षों में आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने सहित राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से सक्षम तरीके से निबटने और पूर्वोत्तर में काफी प्रभावी तरीके से आतंकवाद से निबटने के लिए आईबी की प्रशंसा की.

खुफिया ब्यूरो के एंडोमेंट व्याख्यान में अमित शाह

देश के पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने के परिप्रेक्ष्य में आगामी वर्षों में राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियां गिनाते हुए शाह ने अपनी जमीन और समुद्री सीमा की रक्षा पर विशेष बल दिया.

खुफिया ब्यूरो के एंडोमेंट व्याख्यान में अमित शाह.
खुफिया ब्यूरो के एंडोमेंट व्याख्यान में अमित शाह.

उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों का समाधान ढूंढने के लिए कर्मियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है और कहा कि उन्हें ज्यादा प्रभावी बनने के लिए अपने रूख में बदलाव लाना चाहिए.

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अथक और अनाम रह कर काम करने के लिए उन्होंने आईबी के कर्मियों को सलाम किया और देश को सशक्त बनकर उभरने में उनके योगदान की सराहना की.

पढ़ें- 'नॉन कांटैक्ट वारफेयर' से भविष्य में दुश्मनों पर मिलेगी बढ़त : सेना प्रमुख

शाह ने कहा कि आईबी ने आतंकवाद और नक्सलवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई है.

उन्होंने विभिन्न सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय के महत्व पर बल दिया और कर्मियों से तीक्ष्ण खुफिया विश्लेषण करने के लिए कहा.

गृह मंत्री ने साथ ही कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों के समाधान के लिए वे चरणबद्ध एवं समयबद्ध रणनीति अपनाएं.

उन्होंने आईबीकर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्य को इतिहास के पन्ने में स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जाएगा.

Intro:New Delhi: Calling IB as the 'brain' of the national security apparatus, Union Home Minister Amit Shah on Monday said that they have always helped to ensure Zero Tolerance to Terrorism and Naxalism.


Speaking on the 32nd Intelligence Bureau (IB) Centenary Endowment Lecture, in New Delhi, he pointed to the interlinked challenges of human and weapons trafficking, cross-border infiltration, fake Indian currency notes (FICN), hawala transactions, drug trafficking as well as Cyber threats.


Body:While emphasising on the need for a special initiative to tackle these challenges, Amit Shah also stressed on the need to co-opt professional experts in specific fields, like Cyber Security.


"Centre is committed that terrorism, left-wing extremism and insurgency in the North East is completely wiped out in the next five years," said Union Minister for Home Affairs.


Lauding the IB for ably tackling the challenges of national security, the Home Minister made special note of the work done by IB in busting terror modules in the last five years and appreciated IB for having tackled North East insurgency very effectively over the years.


Listing out national security challenges in the coming years, especially against the backdrop of the government's aim of becoming a $5 trillion economy, Shah accorded special focus on securing our land and maritime borders.

Conclusion:Underscoring the importance of coordination between different security and intelligence agencies, Shah exhorted the personnel for sharper intelligence analysis, along with a prompt phase-wise and time-bound strategy to address national security challenges.
Last Updated : Dec 23, 2019, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.