ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की AFSPA हटाने की औकात नहीं है : अमित शाह - omar abdullah

कांग्रेस की जम्मू कश्मीर से AFSPA हटाने की घोषणा के बाद से पार्टी बीजेपी के निशाने पर आ गई है. अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला किया है. पढ़ें शाह का बयान

अमित शाह
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 4:29 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 4:39 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के मेनीफेस्टो में जम्मू कश्मीर से AFSPA (आर्म्स फोर्स स्पेशल पावर एक्ट) हटाने के मुद्दे पर बीजेपी चीफ अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उत्तराखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राहुल बाबा की पार्टी की औकात नहीं है कि कश्मीर से AFSPA हटा सकें.

बीजेपी चीफ उत्तराकाशी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में कहती है कि अफ्सपा को हटा लेंगे.उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा, 'राहुल बाबा, आपकी पूरी पार्टी की इतनी औकात नहीं है कि सेना के जवानों की सुरक्षा के लिये बनाये कानून को समाप्त कर दें, भाजपा आपके मंसूबों के खिलाफ चटटान की तरह खडी है. हम उनकी सुरक्षा को दांव पर नहीं लगा सकते. उनके मनोबल को गिरने नहीं दे सकते. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश के जवानों के साथ चट्टान की तरह खडी है.'

  • कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में कहती है कि अफ्सपा (AFSPA) को हटा लेंगे।

    मैं कहना चाहता हूं, राहुल बाबा आपकी पूरी पार्टी की औकात नहीं है अफ्सपा (AFSPA) को हटाने की: श्री अमित शाह #DeshKeLiyeModi pic.twitter.com/rMiDNM3DUx

    — BJP (@BJP4India) April 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के, कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की जरूरत संबंधी बयान की आलोचना करते हुए शाह ने कहा, 'उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए' उनके सहयोगी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और कांग्रेस चुप है' इनके साथ कांग्रेस ने चुनावी समझौता किया है. मैं कांग्रेस अध्यक्ष से कहना चाहता हूं कि आप स्पष्ट करें कि अब्दुल्ला की अलग प्रधानमंत्री की मांग के साथ आप सहमत हैं या नहीं.'

शाह ने चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा के रहते अब्दुल्ला की देश में दो प्रधानमंत्री की मंशा कभी पूरी नहीं होगी' उन्होंने कहा, 'हम सत्ता में रहें या विपक्ष में, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि उनकी यह मंशा हमारी जान रहते कभी पूरी नहीं होगी.'

उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में अपने जीवन का बलिदान दिया था और उनके आदर्शों पर चलने वाली भाजपा देश में ऐसा कुछ कभी नहीं होने देगी.

शाह ने कहा, 'क्या समझ रखा है देश को? और कांग्रेस चुप है. कांग्रेस अध्यक्ष चुप हैं.' कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र का जिक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर वह देशद्रोह से संबंधित धारा को सीआरपीसी से हटाने की बात कही है. शाह ने पूछा कि आखिर वे (कांग्रेस) किसको बचाना चाहते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया, 'आप किसको बचाना चाहते हैं? जेएनयू में नारे लगे कि भारत तेरे टुकडे़ होंगे 1000 और आप बाहर जाकर खडे़ रहे. क्या आप उनको बचाना चाहते हैं जिन पर राजद्रोह का मुकदमा चल रहा है.'

शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को वोट बैंक की राजनीति के लिये इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.

उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र में सीमा पर देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों पर लगने वाले आरोपों के लिये बने कानून को समाप्त करने के ऐलान के लिये भी कांग्रेस की कडी आलोचना की और कहा कि उन्हें सैन्यकर्मियों की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है.

नई दिल्ली: कांग्रेस के मेनीफेस्टो में जम्मू कश्मीर से AFSPA (आर्म्स फोर्स स्पेशल पावर एक्ट) हटाने के मुद्दे पर बीजेपी चीफ अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उत्तराखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राहुल बाबा की पार्टी की औकात नहीं है कि कश्मीर से AFSPA हटा सकें.

बीजेपी चीफ उत्तराकाशी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में कहती है कि अफ्सपा को हटा लेंगे.उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा, 'राहुल बाबा, आपकी पूरी पार्टी की इतनी औकात नहीं है कि सेना के जवानों की सुरक्षा के लिये बनाये कानून को समाप्त कर दें, भाजपा आपके मंसूबों के खिलाफ चटटान की तरह खडी है. हम उनकी सुरक्षा को दांव पर नहीं लगा सकते. उनके मनोबल को गिरने नहीं दे सकते. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश के जवानों के साथ चट्टान की तरह खडी है.'

  • कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में कहती है कि अफ्सपा (AFSPA) को हटा लेंगे।

    मैं कहना चाहता हूं, राहुल बाबा आपकी पूरी पार्टी की औकात नहीं है अफ्सपा (AFSPA) को हटाने की: श्री अमित शाह #DeshKeLiyeModi pic.twitter.com/rMiDNM3DUx

    — BJP (@BJP4India) April 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के, कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की जरूरत संबंधी बयान की आलोचना करते हुए शाह ने कहा, 'उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए' उनके सहयोगी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और कांग्रेस चुप है' इनके साथ कांग्रेस ने चुनावी समझौता किया है. मैं कांग्रेस अध्यक्ष से कहना चाहता हूं कि आप स्पष्ट करें कि अब्दुल्ला की अलग प्रधानमंत्री की मांग के साथ आप सहमत हैं या नहीं.'

शाह ने चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा के रहते अब्दुल्ला की देश में दो प्रधानमंत्री की मंशा कभी पूरी नहीं होगी' उन्होंने कहा, 'हम सत्ता में रहें या विपक्ष में, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि उनकी यह मंशा हमारी जान रहते कभी पूरी नहीं होगी.'

उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में अपने जीवन का बलिदान दिया था और उनके आदर्शों पर चलने वाली भाजपा देश में ऐसा कुछ कभी नहीं होने देगी.

शाह ने कहा, 'क्या समझ रखा है देश को? और कांग्रेस चुप है. कांग्रेस अध्यक्ष चुप हैं.' कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र का जिक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर वह देशद्रोह से संबंधित धारा को सीआरपीसी से हटाने की बात कही है. शाह ने पूछा कि आखिर वे (कांग्रेस) किसको बचाना चाहते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया, 'आप किसको बचाना चाहते हैं? जेएनयू में नारे लगे कि भारत तेरे टुकडे़ होंगे 1000 और आप बाहर जाकर खडे़ रहे. क्या आप उनको बचाना चाहते हैं जिन पर राजद्रोह का मुकदमा चल रहा है.'

शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को वोट बैंक की राजनीति के लिये इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.

उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र में सीमा पर देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों पर लगने वाले आरोपों के लिये बने कानून को समाप्त करने के ऐलान के लिये भी कांग्रेस की कडी आलोचना की और कहा कि उन्हें सैन्यकर्मियों की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है.

Intro:Body:

नई दिल्ली: कांग्रेस के मेनीफेस्टो में जम्मू कश्मीर से AFSPA (आर्म्स फोर्स स्पेशल पावर एक्ट) हटाने के मुद्दे पर बीजेपी चीफ अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उत्तराखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राहुल बाबा की पार्टी की औकात नहीं है कि कश्मीर से AFSPA हटा सकें.

 


Conclusion:
Last Updated : Apr 3, 2019, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.