ETV Bharat / bharat

भारतीय काॅल सेंटर्स के माध्यम से चलने वाली फर्जी योजनाओं पर अमेरिकी प्रतिबंध

भारतीय काॅल सेंटर के माध्यम से अमेरिकियों द्वारा चलाई जाने वाली धोखाधड़ी योजनाओं पर अमेरिकी अदालत ने प्रतिबंध लगा दिया है. आरोप है कि कुछ अमेरिकी लोग भारतीय काॅल सेंटर के माध्यम से धोखाधड़ी वाली योजनाओं का संचालन करते हैं. इसी को आधार बनाकर प्रतिबंध लगाया गया है. इसका असर दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव के उन काॅल सेंटरों पर पड़ेगा जिन्हें अमेरिकी फर्म चला रहे हैं.

call center
call center
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 6:08 PM IST

न्यूयॉर्क : अमेरिका की अदालत ने अमेरिकी नागरिकों द्वारा चलाई जा रही तकनीकी समर्थन योजना को स्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है. जिसका संचालन भारतीय कॉल सेंटरों के मार्फत किया जा रहा था. इसके जरिए सैकड़ों अमेरिकी बुजुर्गों और संवेदनशील वर्ग के लोगों के साथ कथित रूप से धोखाधड़ी की गई थी.

अमेरिका के कानून मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि एक जिला अदालत ने कैलिफोर्निया के ग्लेनडेल के निवासी माइकल ब्रायन कोटर (59) और चार कंपनियों द्वारा टेली मार्केटिंग या वेबसाइटों के जरिए तकनीकी सहयोग या सॉफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करने पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. नागरिक संभाग के कार्यवाहक सहायक अटॉर्नी जनरल जेफरी बोसर्ट क्लार्क ने कहा कि विभाग संवेदनशील अमेरिकियों विशेषकर बुजुर्गों की मेहनत की कमाई की रक्षा करने के लिये प्रतिबद्ध है.

सीबीआई ने किया सहयोग

अमेरिकियों के साथ की जा रही कथित धोखाधड़ी की जांच में भारतीय एजेंसी ने भी सहयोग किया. न्याय विभाग ने इस मामले में सहयोग के लिये भारत के केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो का आभार व्यक्त किया है.

न्यूयॉर्क : अमेरिका की अदालत ने अमेरिकी नागरिकों द्वारा चलाई जा रही तकनीकी समर्थन योजना को स्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है. जिसका संचालन भारतीय कॉल सेंटरों के मार्फत किया जा रहा था. इसके जरिए सैकड़ों अमेरिकी बुजुर्गों और संवेदनशील वर्ग के लोगों के साथ कथित रूप से धोखाधड़ी की गई थी.

अमेरिका के कानून मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि एक जिला अदालत ने कैलिफोर्निया के ग्लेनडेल के निवासी माइकल ब्रायन कोटर (59) और चार कंपनियों द्वारा टेली मार्केटिंग या वेबसाइटों के जरिए तकनीकी सहयोग या सॉफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करने पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. नागरिक संभाग के कार्यवाहक सहायक अटॉर्नी जनरल जेफरी बोसर्ट क्लार्क ने कहा कि विभाग संवेदनशील अमेरिकियों विशेषकर बुजुर्गों की मेहनत की कमाई की रक्षा करने के लिये प्रतिबद्ध है.

सीबीआई ने किया सहयोग

अमेरिकियों के साथ की जा रही कथित धोखाधड़ी की जांच में भारतीय एजेंसी ने भी सहयोग किया. न्याय विभाग ने इस मामले में सहयोग के लिये भारत के केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो का आभार व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.