ETV Bharat / bharat

बेअंत सिंह के हत्यारे को मौत की सजा से राहत, अमरिंदर बोले- व्यक्तिगत तौर पर मौत की सजा के खिलाफ - पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या

पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में शामिल आतंकी बलवंत सिंह राजोआणा की मौत की सजा को आजीवन कारावास में तब्दील किये जाने के मुद्दे पर पार्टी के एक सांसद के रुख से अलग जाकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रतिक्रिया दी.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 12:07 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:51 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य से आतंकवाद को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या मामले में आतंकी की मौत की सजा पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर मौत की सजा के खिलाफ हैं.

लुधियाना से कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बेअंत सिंह के पौत्र रवनीत सिंह बिट्टू ने केंद्र सरकार के कदम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि किसी भी कीमत पर इस कुख्यात आतंकवादी को 'बख्शा' नहीं जाना चाहिए.

बता दें, बेअंत सिंह की खालिस्तानी आतंकवादियों ने 31 अगस्त 1995 को आत्मघाती धमाका कर नृशंस हत्या कर दी थी. राजोआणा को इसी मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी.

मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलें
लुधियाना में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर मौत की सजा के खिलाफ हैं. इससे पहले 2012 में भी वह ऐसा कह चुके हैं. आतंकी के मौत की सजा आजीवन कारावास में बदले जाने का परोक्ष रूप से समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मौत की सजा के सभी मामलों को आजीवन कारावास में बदल दिया जाना चाहिए.

केंद्र ने राज्य सरकार ने मांगी लिस्ट
कैप्टन ने कहा कि बेअंत सिंह की हत्या के मामले में कांग्रेस का रुख बिल्कुल स्पष्ट है कि हत्यारों को पूरी सजा भुगतना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने राज्य सरकार से उन 17 कैदियों की सूची मांगी थी जिन्हें आतंकवादी एवं विघटनकारी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.

लिस्ट में राजोआणा का भी नाम
केंद्र के निर्णय में राज्य की कोई भूमिका नहीं होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'राजोआणा का नाम भी उन 17 कैदियों की सूची में शामिल था जिन्हें केंद्र को सौंपा गया, क्योंकि वह टाडा के तहत कैदी था, जो सूची के अन्य कैदियों की तरह 14 साल से अधिक जेल की सजा काट चुका है.'

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अब तक उन नौ कैदियों की सूची नहीं मिली है जिन्हें गृह मंत्रालय से विशेष छूट दी गयी है.

पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस: 34वें दिन हिंदू पक्ष ने पेश की दलीलें, 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी करने पर जोर

सजा बदलने पर कांग्रेस का सरकार पर निशाना
दूसरी ओर बिट्टू ने केंद्र सरकार के इस कदम पर सवाल उठाया है. सांसद ने लुधियाना में कहा, 'जब उच्चतम न्यायालय ने (राजोआणा को) मौत की सजा सुनाई है तो उसकी सजा को आजीवन कारावास में बदलने वाले वो कौन होते हैं.' उन्होंने कहा, 'वह एक कुख्यात आतंकवादी है और उसे किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाना चाहिए.'

आग से खेल रहे हैं शाह-मोदी
भगवा पार्टी पर बरसते हुए कांग्रेस सांसद बिट्टू ने कहा कि प्रधानमंत्री वैश्विक मंच पर आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष की बात कर रहे हैं, और इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी सिखों का वोट लेने के लिए ओछी राजनीति कर रही है. उन्होंने आशंका जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आग से खेल रहे हैं और पंजाब की शांति को खतरे में डाल रहे हैं. बिट्टू ने कहा कि वो ऐसा नहीं होने देंगे.

हत्या से भारी क्षति
बिट्टू ने कहा, 'मेरे दादा जी की हत्या से हमारे परिवार को भारी क्षति हुई थी, लेकिन हमलोग एक अन्य संघर्ष के लिए तैयार हैं. हमलोग भाजपा को पंजाब को आतंकवाद के काले दौर में झोंकने नहीं देंगे.'

पाक पंजाब में अशांति फैलाना चाहता है
इस बारे में पूछे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'पूर्व सैनिक होने के नाते मैं लोगों को आश्वस्त कर सकता हूं कि हम किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी परिस्थिति में हम पंजाब की शांति भंग नहीं होने देंगे.' उन्होंने कहा कि राज्य में आतंकवादियों और हथियारों को भेजकर पाकिस्तान यहां की शांति व्यवस्था भंग करना चाहता है और उनकी सरकार सुरक्षा को और कड़ी करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी.

शिरोमणि ने किया स्वागत
इस बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने राजोआणा पर हुए फैसले का स्वागत किया है.

पढ़ें-जिन्हें इस देश में रहने से कष्ट होता है, वह देश छोड़कर जा सकते हैं : प्रताप सारंगी

सिख समुदाय की भावना जुड़ी है
एसजीपीसी प्रमुख गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि यह मामला सिख समुदाय की भावनाओं से जुड़ा था. केंद्र के कदम का लुधियाना सांसद की ओर से किये गए विरोध पर लौंगोवाल ने कहा कि यह उनकी अपनी सोच है. उन्होंने कहा, 'राजोआणा पर हम केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं.'

आतंकी की बहन ने सरकार का शुक्रिया अदा किया
दूसरी ओर राजोआणा की बहन कमलदीप कौर ने कहा कि उसका भाई पहले ही 24 साल जेल में बिता चुका है और बिट्टू के विरोध पर सवाल उठाया. कमलदीप ने कहा, 'सिख विरोधी दंगों के दौरान मेरे भाई ने हमेशा कांग्रेस नेताओं के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठायी थी. हम केंद्र सरकार का हमारे प्रति सहानुभूति रखने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.'

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य से आतंकवाद को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या मामले में आतंकी की मौत की सजा पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर मौत की सजा के खिलाफ हैं.

लुधियाना से कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बेअंत सिंह के पौत्र रवनीत सिंह बिट्टू ने केंद्र सरकार के कदम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि किसी भी कीमत पर इस कुख्यात आतंकवादी को 'बख्शा' नहीं जाना चाहिए.

बता दें, बेअंत सिंह की खालिस्तानी आतंकवादियों ने 31 अगस्त 1995 को आत्मघाती धमाका कर नृशंस हत्या कर दी थी. राजोआणा को इसी मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी.

मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलें
लुधियाना में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर मौत की सजा के खिलाफ हैं. इससे पहले 2012 में भी वह ऐसा कह चुके हैं. आतंकी के मौत की सजा आजीवन कारावास में बदले जाने का परोक्ष रूप से समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मौत की सजा के सभी मामलों को आजीवन कारावास में बदल दिया जाना चाहिए.

केंद्र ने राज्य सरकार ने मांगी लिस्ट
कैप्टन ने कहा कि बेअंत सिंह की हत्या के मामले में कांग्रेस का रुख बिल्कुल स्पष्ट है कि हत्यारों को पूरी सजा भुगतना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने राज्य सरकार से उन 17 कैदियों की सूची मांगी थी जिन्हें आतंकवादी एवं विघटनकारी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.

लिस्ट में राजोआणा का भी नाम
केंद्र के निर्णय में राज्य की कोई भूमिका नहीं होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'राजोआणा का नाम भी उन 17 कैदियों की सूची में शामिल था जिन्हें केंद्र को सौंपा गया, क्योंकि वह टाडा के तहत कैदी था, जो सूची के अन्य कैदियों की तरह 14 साल से अधिक जेल की सजा काट चुका है.'

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अब तक उन नौ कैदियों की सूची नहीं मिली है जिन्हें गृह मंत्रालय से विशेष छूट दी गयी है.

पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस: 34वें दिन हिंदू पक्ष ने पेश की दलीलें, 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी करने पर जोर

सजा बदलने पर कांग्रेस का सरकार पर निशाना
दूसरी ओर बिट्टू ने केंद्र सरकार के इस कदम पर सवाल उठाया है. सांसद ने लुधियाना में कहा, 'जब उच्चतम न्यायालय ने (राजोआणा को) मौत की सजा सुनाई है तो उसकी सजा को आजीवन कारावास में बदलने वाले वो कौन होते हैं.' उन्होंने कहा, 'वह एक कुख्यात आतंकवादी है और उसे किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाना चाहिए.'

आग से खेल रहे हैं शाह-मोदी
भगवा पार्टी पर बरसते हुए कांग्रेस सांसद बिट्टू ने कहा कि प्रधानमंत्री वैश्विक मंच पर आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष की बात कर रहे हैं, और इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी सिखों का वोट लेने के लिए ओछी राजनीति कर रही है. उन्होंने आशंका जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आग से खेल रहे हैं और पंजाब की शांति को खतरे में डाल रहे हैं. बिट्टू ने कहा कि वो ऐसा नहीं होने देंगे.

हत्या से भारी क्षति
बिट्टू ने कहा, 'मेरे दादा जी की हत्या से हमारे परिवार को भारी क्षति हुई थी, लेकिन हमलोग एक अन्य संघर्ष के लिए तैयार हैं. हमलोग भाजपा को पंजाब को आतंकवाद के काले दौर में झोंकने नहीं देंगे.'

पाक पंजाब में अशांति फैलाना चाहता है
इस बारे में पूछे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'पूर्व सैनिक होने के नाते मैं लोगों को आश्वस्त कर सकता हूं कि हम किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी परिस्थिति में हम पंजाब की शांति भंग नहीं होने देंगे.' उन्होंने कहा कि राज्य में आतंकवादियों और हथियारों को भेजकर पाकिस्तान यहां की शांति व्यवस्था भंग करना चाहता है और उनकी सरकार सुरक्षा को और कड़ी करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी.

शिरोमणि ने किया स्वागत
इस बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने राजोआणा पर हुए फैसले का स्वागत किया है.

पढ़ें-जिन्हें इस देश में रहने से कष्ट होता है, वह देश छोड़कर जा सकते हैं : प्रताप सारंगी

सिख समुदाय की भावना जुड़ी है
एसजीपीसी प्रमुख गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि यह मामला सिख समुदाय की भावनाओं से जुड़ा था. केंद्र के कदम का लुधियाना सांसद की ओर से किये गए विरोध पर लौंगोवाल ने कहा कि यह उनकी अपनी सोच है. उन्होंने कहा, 'राजोआणा पर हम केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं.'

आतंकी की बहन ने सरकार का शुक्रिया अदा किया
दूसरी ओर राजोआणा की बहन कमलदीप कौर ने कहा कि उसका भाई पहले ही 24 साल जेल में बिता चुका है और बिट्टू के विरोध पर सवाल उठाया. कमलदीप ने कहा, 'सिख विरोधी दंगों के दौरान मेरे भाई ने हमेशा कांग्रेस नेताओं के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठायी थी. हम केंद्र सरकार का हमारे प्रति सहानुभूति रखने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.'

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.CHANDIGARH DES25
PB-LD RAJOANA
'Personally against death penalty', says Punjab CM on relief to Rajoana

(Eds: Adding quotes )
          Chandigarh, Sep 30 (PTI) Punjab Chief Minister Amarinder Singh on Monday differed from a party MP's stand on the commutation of terrorist Balwant Singh Rajoana's death sentence, saying he is against capital punishment.
          Ludhiana Congress MP Ravneet Singh Bittu, who is the grandson of slain former chief minister Beant Singh, has questioned the Centre's move, saying the dreaded terrorist should not be "spared" at any cost.
          Rajoana was given death penalty for involvement in the killing of Beant Singh, credited with ending terrorism in Punjab, on August 31, 1995.
          Talking to reporters here in Ludhiana on Monday, the CM said he was personally against death penalty, which he had said back in 2012 too.
          All cases of death penalty should be commuted to life imprisonment, he said, indirectly endorsing the commutation of the death sentence.
          He however, said the Congress stand on Beant Singh's killers had always been clear and consistent--that they should serve their full sentence.
          The CM said the Centre had demanded a list of 17 prisoners booked under the Terrorist and Disruptive Activities (Prevention) Act from the state government.
          "Rajoana's name was in the list of the 17 prisoners submitted to the Centre as he was a TADA prisoner who had completed more than 14 years in jail, like the other prisoners on the list," he said, adding that the state had no role in the Centre's decision.
          In fact, he said, the state government was yet to receive the names of the nine prisoners who had been given a special exemption by the Ministry of Home Affairs.
          On the other hand, Bittu questioned the Union government's move.
          "Who are they to commute the death sentence to life term when the Supreme Court has given capital punishment (to Rajoana)," Bittu said in Ludhiana on Monday.
          "He (Rajoana) is a dreaded terrorist and should not be spared at any cost," the Ludhiana Congress MP said.
          Hitting out at the saffron party, Bittu said the BJP indulged in petty politics to woo Sikh voters despite the prime minister vowing to fight terrorism on a global platform.
          Apprehending that Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah were playing with fire and putting peace in Punjab in jeopardy, the Beant Singh's grandson said they won't let this happen.
          "My family suffered a huge loss with the killing of my grandfather but we are prepared for another battle and would not let the BJP push Punjab into days of terrorism," Bittu said.
          Reacting to queries the Punjab CM said, "As an ex-Armyman, I can assure the people that we are fully prepared to counter any threat and will not let the peace of Punjab be disturbed under any circumstances."
          He said Pakistan was striving to destroy Punjab's hard-earned peace by pushing terrorists and weapons into the state and his government would take all possible steps to tighten the security further.
          Meanwhile, five-time chief minister and Shiromani Akali Dal's patron-in-chief Parkash Singh Badal lauded the decision, terming it "statesmanlike, far-sighted and humane".
          Badal said the gesture would go a long way in assuaging sentiments of the Sikh masses.
          "Every step that strengthens hands of the forces of peace and communal harmony and cements the Hindu-Sikh unity in Punjab and the country should be welcomed by everyone," said Badal in a statement here.
          Badal said when her was the chief minister, he had "repeatedly asked" the Government of India to review its policy towards Punjab in general and the Sikhs in particular.
          "But I had to face utter insensitivity and callousness during the Congress era," he said.
          The Akali stalwart said the SAD and the SGPC had always opposed death penalty on a matter of principle.
          "We had to wage a long and hard struggle to get Rajoana's death sentence commuted. The party and the religious body approached the Government of India, met and gave memoranda to the President of India on several occasions," he claimed.
          The former chief minister said the issue of the execution the death sentence to Rajoana was "one of the most sensitive and toughest moments" that he had to face as the chief minister during the last SAD-BJP tenure.
          "But I was clear that both constitutionally and morally, it would not only have been wrong but also disastrous," he said.
          The Shiromani Gurdwara Parbhandhak Committee (SGPC) too welcomed the decision on Rajoana.
          SGPC chief Gobind Singh Longowal said the matter related to sentiments of the Sikh community.
          On Bittu's opposition, Longowal said this was his own view.
          "We respect the decision of the Centre on Rajoana," he added.
          Echoing similar sentiments, Rajoana's sister Kamaldeep Kaur said her brother had already spent 24 years in jail and questioned Bittu on opposing the move.
          "My brother has always raised voice against atrocities of Congress leaders during the anti-Sikh riots. We thank the Union government for having some sympathy for us," she said. PTI VSD

RDK
RDK
09301725
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.