ETV Bharat / bharat

ट्रंप अगले महीने भारत आ सकते हैं, Howdy Modi के दौरान दिए संकेत - हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आ सकते हैं. ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से अपनी इच्छा जाहिर की है. पीएम मोदी ने ट्रंप को सपरिवार भारत आने न्योता दिया है. जानें पूरा विवरण...

पीएम मोदी और ट्रंप
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 4:48 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:53 PM IST

ह्यूस्टन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत आने की इच्छा जाहिर की है. ट्रंप ने मुंबई में होने वाली एनबीए बास्केट बॉल प्रतियोगिता को देखने के संकेत दिए हैं. हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से भारत आने की इच्छा व्यक्त की.

रविवार को हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा कि क्या उन्हें निमंत्रण है? ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष भारत आने की अपनी मंशा जाहिर की.

भारतीय मूल के करीब 50 हजार लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, 'आने वाले सप्ताह मुम्बई में एनबीए बास्केटबाल प्रतियोगिता होने वाली है. यह भारत में ऐसा पहला एनबीए बास्केटबाल गेम होगा.'

ट्रंप ने भारत आने के संकेत दिए

राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी से पूछा, 'क्या मैं इसमें निमंत्रित हूं.' ट्रंप ने कहा, 'मैं आ सकता हूं. सतर्क रहें (ध्यान दें), मैं आ सकता हूं.'

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया.

मोदी ने ट्रंप को आमंत्रित किया

ये भी पढ़ें: Howdy Modi : PM मोदी ने ट्रंप को परिवार के साथ भारत आने का न्योता दिया

इससे पहले इस कार्यक्रम में मोदी ने ट्रंप की जमकर प्रशंसा की और उन्हें व्हाइट हाउस में 'भारत का मित्र' करार दिया.

गौरतलब है कि सितंबर की शुरुआत में नेशनल बास्केट बॉल एसोसिएशन (NBA) ने कहा था कि 70 स्कूलों के करीब 3000 छात्रों को न्योता दिया जाएगा.

बता दें कि उत्तरी अमेरिका की बास्केट बॉल लीग NBA ने पहली बार मुंबई में इस खेल का प्रस्ताव दिया है. भारत में पहले NBA गेम के बारे में आयोजकों ने कहा है कि ये खेल 4-5 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे.

NBA की दो टीमें सक्रामेंटो किंग्स (Sacramento Kings) और इंडियाना पेसर्स (Indiana Pacers) प्रो सीजन गेम में भाग लेंगी. उनके सामने रिलायंस फाउंडेशन जूनियर NBA कार्यक्रम (Reliance Foundation Jr NBA programme) के छात्र भाग लेंगे.

एनबीएस इंडिया गेम्स (NBA India Games) के तत्वावधान में ये पहला मौका होगा, जब नॉर्थ अमेरिकन स्पोर्ट्स लीग की दो टीमें भारत में बास्केटबॉल खेंलेंगी.

ह्यूस्टन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत आने की इच्छा जाहिर की है. ट्रंप ने मुंबई में होने वाली एनबीए बास्केट बॉल प्रतियोगिता को देखने के संकेत दिए हैं. हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से भारत आने की इच्छा व्यक्त की.

रविवार को हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा कि क्या उन्हें निमंत्रण है? ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष भारत आने की अपनी मंशा जाहिर की.

भारतीय मूल के करीब 50 हजार लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, 'आने वाले सप्ताह मुम्बई में एनबीए बास्केटबाल प्रतियोगिता होने वाली है. यह भारत में ऐसा पहला एनबीए बास्केटबाल गेम होगा.'

ट्रंप ने भारत आने के संकेत दिए

राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी से पूछा, 'क्या मैं इसमें निमंत्रित हूं.' ट्रंप ने कहा, 'मैं आ सकता हूं. सतर्क रहें (ध्यान दें), मैं आ सकता हूं.'

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया.

मोदी ने ट्रंप को आमंत्रित किया

ये भी पढ़ें: Howdy Modi : PM मोदी ने ट्रंप को परिवार के साथ भारत आने का न्योता दिया

इससे पहले इस कार्यक्रम में मोदी ने ट्रंप की जमकर प्रशंसा की और उन्हें व्हाइट हाउस में 'भारत का मित्र' करार दिया.

गौरतलब है कि सितंबर की शुरुआत में नेशनल बास्केट बॉल एसोसिएशन (NBA) ने कहा था कि 70 स्कूलों के करीब 3000 छात्रों को न्योता दिया जाएगा.

बता दें कि उत्तरी अमेरिका की बास्केट बॉल लीग NBA ने पहली बार मुंबई में इस खेल का प्रस्ताव दिया है. भारत में पहले NBA गेम के बारे में आयोजकों ने कहा है कि ये खेल 4-5 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे.

NBA की दो टीमें सक्रामेंटो किंग्स (Sacramento Kings) और इंडियाना पेसर्स (Indiana Pacers) प्रो सीजन गेम में भाग लेंगी. उनके सामने रिलायंस फाउंडेशन जूनियर NBA कार्यक्रम (Reliance Foundation Jr NBA programme) के छात्र भाग लेंगे.

एनबीएस इंडिया गेम्स (NBA India Games) के तत्वावधान में ये पहला मौका होगा, जब नॉर्थ अमेरिकन स्पोर्ट्स लीग की दो टीमें भारत में बास्केटबॉल खेंलेंगी.

ZCZC
PRI GEN INT SPO
.HOUSTON FGN69
TRUMP-HOWDY-NBA
India to have first NBA basketball next week: President Trump
         Houston, Sep 22 (PTI) US President Donald Trump on Sunday announced that India will soon have access to another world class American product - NBA basketball.
         Trump, who was speaking at the NRG stadium to over 50,000 Indian-Americans, said that America is committed to ensure Indians have access to the finest goods in the world, products stamped with the beautiful phrase 'Make in USA'.
         "And very soon, India will have access to another world class American product- NBA basketball. Wow, sounds good. Next week, thousands of people will gather in Mumbai to watch the first-ever, NBA basketball game in India," Trump said.
         "Am I invited Mr Prime Minister? I may come, be careful, I may come," he said laughingly as Prime Minster Modi laughed.
         Earlier this month, the National Basketball Association said 3,000 students from over 70 schools will be extended invitations for the first-ever NBA game in India to be played in Mumbai in October.
         The NBA sides Sacramento Kings and Indiana Pacers will play two pre-season games on October 4 and 5 in front of students under the Reliance Foundation Jr NBA programme.
         The NBA India Games will mark the first games that teams from a North American sports league will play in India.
         Prime Minister Modi and President Trump on Sunday addressed the mega 'Howdy, Modi' event here.
         The event has been organised by Indian-Americans in Texas for Prime Minister Modi.
          This is for the first time that the leaders of the two largest democracies of the world were addressing a joint mega rally in the US. PTI AMS AKJ
AMS
AMS
09222355
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.