श्रीनगर : शेहला रशीद के पिता ने शेहला द्वारा चलाए जा रहे गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की जांच की मांग की है. एक संवाददाता सम्मेलन में पुलिस महानिदेशक को संबोधित तीन पन्नों का पत्र जारी करते हुए अब्दुल रशीद शोरा ने दावा किया कि उन्हें शेहला, उनके सुरक्षा गार्ड, बहन और शेहला की मां से अपनी जान का खतरा है.
शोरा ने दावा किया कि शेहला ने कश्मीर में राजनीति में शामिल होने के लिए तीन करोड़ रुपये लिए थे. उन्होंने कहा कि शेहला ने जम्मू-कश्मीर के (पूर्व विधायक) इंजीनियर रशीद और (व्यवसायी) जहूर वटाली से पैसे लिए हैं.
बता दें कि इंजीनियर रशीद और जहूर वटाली को पिछले साल राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी फंडिंग मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था.
पढ़ें - असम विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ने दुर्लभ कछुए को दिया नया जीवन
शेहला ने अपने पिता अब्दुल रशीद शोरा के बयान को 'बिल्कुल घृणित और निराधार' करार दिया. उन्होंने कहा कि शोरा की यह प्रतिक्रिया प्रतिशोध है.
शेहला ने कहा कि एक अदालत ने घरेलू हिंसा के तहत उनके खिलाफ दायर शिकायत पर अदालत ने 17 नवंबर को श्रीनगर स्थित उनके घर में प्रवेश पर रोक लगा दी थी.