ETV Bharat / bharat

शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी भी पहुंचे - कार्य मंत्रणा समिति

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलायी. उन्होंने सभी सदस्यों से सदन को सुचारु रूप से चलाने में सहयोग की अपील की. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर...

बैठक करते लोकसभा अध्यक्ष
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 11:57 PM IST

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी. इसमें उन्होंने सभी दलों के नेताओं से सदन को सुचारु रूप से चलाने में सहयोग की अपील की है.

दूसरी तरफ, विपक्षी दलों ने कहा कि इस सत्र में बेरोजगारी, मंदी, कृषि संकट और प्रदूषण के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए.

सूत्रों के मुताबिक संसदीय पुस्तकालय भवन में हुई इस बैठक में विपक्ष के ज्यादातर दलों ने कहा कि सदस्यों को सदन में अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलना चाहिए.

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हुए.

बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज शाम पार्टी नेताओं और सांसदों के साथ अद्भुत बातचीत हुई. हम एक नये संसद सत्र के लिए तत्पर हैं, जहां लोगों पर केंद्रित विकासोन्मुखी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

etv bharat
पीएम मोदी का ट्वीट

बैठक के बाद ओम बिरला ने कहा, 'विभिन्न दलों के नेताओं ने जो मुद्दे उठाए हैं, उन पर कार्य मंत्रणा समिति में चर्चा की जाएगी और जितना हो सकेगा, उतने मुद्दों को हम सदन की कार्यवाही में जगह देने की कोशिश करेंगे.'

etv bharat
सांसदों से मुलाकात करते पीएम मोदी

उन्होंने कहा, 'मैंने सभी नेताओं से कहा कि वे सदन को सुचारु रूप से चलाने में सहयोग करें। सदन जनता के प्रति उत्तरदायी है. सदन में चर्चा होनी चाहिए.'

etv bharat
बैठक के बाद पीएम मोदी और अन्य नेता

बैठक में शामिल एक नेता ने बताया, 'विपक्ष के नेताओं ने कहा कि सदन में सभी को अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ने सभी से सहयोग की अपील की और सबको उचित मौका देने का भरोसा दिलाया.'

उन्होंने कहा, 'कई नेताओं ने इस सत्र में बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, किसानों की समस्याओं और प्रदूषण को लेकर चर्चा की मांग की.'

पढ़ें : शीतकालीन सत्र के लिए सरकार के एजेंडा में नागरिकता विधेयक

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में विपक्ष के कई नेताओं ने यह भी कहा कि विधेयकों को स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए और फिर इन्हें पारित कराने के लिए पेश करना चाहिए.

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी. इसमें उन्होंने सभी दलों के नेताओं से सदन को सुचारु रूप से चलाने में सहयोग की अपील की है.

दूसरी तरफ, विपक्षी दलों ने कहा कि इस सत्र में बेरोजगारी, मंदी, कृषि संकट और प्रदूषण के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए.

सूत्रों के मुताबिक संसदीय पुस्तकालय भवन में हुई इस बैठक में विपक्ष के ज्यादातर दलों ने कहा कि सदस्यों को सदन में अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलना चाहिए.

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हुए.

बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज शाम पार्टी नेताओं और सांसदों के साथ अद्भुत बातचीत हुई. हम एक नये संसद सत्र के लिए तत्पर हैं, जहां लोगों पर केंद्रित विकासोन्मुखी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

etv bharat
पीएम मोदी का ट्वीट

बैठक के बाद ओम बिरला ने कहा, 'विभिन्न दलों के नेताओं ने जो मुद्दे उठाए हैं, उन पर कार्य मंत्रणा समिति में चर्चा की जाएगी और जितना हो सकेगा, उतने मुद्दों को हम सदन की कार्यवाही में जगह देने की कोशिश करेंगे.'

etv bharat
सांसदों से मुलाकात करते पीएम मोदी

उन्होंने कहा, 'मैंने सभी नेताओं से कहा कि वे सदन को सुचारु रूप से चलाने में सहयोग करें। सदन जनता के प्रति उत्तरदायी है. सदन में चर्चा होनी चाहिए.'

etv bharat
बैठक के बाद पीएम मोदी और अन्य नेता

बैठक में शामिल एक नेता ने बताया, 'विपक्ष के नेताओं ने कहा कि सदन में सभी को अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ने सभी से सहयोग की अपील की और सबको उचित मौका देने का भरोसा दिलाया.'

उन्होंने कहा, 'कई नेताओं ने इस सत्र में बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, किसानों की समस्याओं और प्रदूषण को लेकर चर्चा की मांग की.'

पढ़ें : शीतकालीन सत्र के लिए सरकार के एजेंडा में नागरिकता विधेयक

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में विपक्ष के कई नेताओं ने यह भी कहा कि विधेयकों को स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए और फिर इन्हें पारित कराने के लिए पेश करना चाहिए.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL19
LS-SPEAKER-ALLPARTY MEET
Lok Sabha Speaker appeals to parties for cooperation for a smooth winter session
         New Delhi, Nov 16 (PTI) Ahead of Parliament's winter session, Lok Sabha Speaker Om Birla on Saturday appealed to all political parties for cooperation for ensuring smooth functioning of the House.
          After an all-party meeting, which was also attended by Prime Minister Narendra Modi, the Speaker said floor leaders of different parties mentioned various issues that they wished to be discussed during the winter session, beginning November 18.
          "I told them that after discussing these issues in the business advisory committee, we will try to take up as many as possible," he said.
          "I appealed to floor leaders of all parties for their cooperation in smooth functioning of the House. As the House is answerable to the people and I hope parties will raise issues of public interest. There should be debate in the House, and for that it should function," he added.
          There will be 20 sittings in this session.
          Birla said, "All parties have assured me that the session will be smooth and will be as fruitful as the first session of the 17th Lok Sabha."
          After the all-party meeting, TMC MP Sudip Bandyopadhyay told reporters that he raised the matter of the West Bengal Governor running a "parallel administration", which shouldn't be allowed to function.
          "Issues of unemployment and economic conditions should be discussed. Opposition should be given space," he said.
          BSP leader Kunwar Danish Ali said the House should discuss the issue of air pollution in north India, including Uttar Pradesh. PTI JTR ASG DSP
SMN
11161914
NNNN
Last Updated : Nov 16, 2019, 11:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.