नई दिल्ली: भारत के पास एक और आतंकवादी हमला होने की स्थिति में सभी विकल्प मौजूद हैं. इसके साथ ही सरकार आतंकी ढांचों को नेस्तनाबूद करने में पाकिस्तान द्वारा ठोस कदम उठाए जाने पर भी जोर देगी. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये बात कही गई है.
सूत्रों ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के दौरान उसके द्वारा एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किए जाने के बारे में सबूत अमेरिका से साझा किए हैं. उन्होंने कहा कि उसे (भारत) को विश्वास है कि अमेरिका इस विषय की जांच कर रहा है.
एक और आतंकी हमला होने की स्थिति में भारत के सभी विकल्प खुले: सूत्र https://t.co/eapig2gbBf
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) March 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एक और आतंकी हमला होने की स्थिति में भारत के सभी विकल्प खुले: सूत्र https://t.co/eapig2gbBf
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) March 5, 2019एक और आतंकी हमला होने की स्थिति में भारत के सभी विकल्प खुले: सूत्र https://t.co/eapig2gbBf
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) March 5, 2019
उन्होंने कहा कि बालाकोट हमले के बाद से भारत आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर अधिक से अधिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.
पढ़ें:पुलवामा के बाद वायुसेना को हमला करने के संकेत मिल चुके थे : सूत्र
गौरतलब है, सूत्रों ने बीते सोमवार को कहा था कि 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी प्रशिक्षण ठिकाने पर हमला किए जाने के बाद भारतीय वायुसेना ने पश्चिमी सेक्टर में अपने सभी एयरबेस को अधिकतम अलर्ट पर रखा है.
आपको बता दें, बालाकोट हमले के एक दिन बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कश्मीर में कई सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की थी.
वहीं, भारत ने अपने हवाई हमले को ‘गैर-सैन्य कार्रवाई’ कहा था. पुलमावा में 14 फरवरी को हुए एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय वायुसेना ने यह कार्रवाई (बालाकोट हमला) की थी.