ETV Bharat / bharat

गोडसे की विचारधारा में विश्वास रखते हैं सत्ता में बैठे लोग : अलका लांबा

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 10:30 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:50 PM IST

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने गांधी की 150वीं जयंती पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. जानें क्या कुछ कहा उन्होंने...

अलका लांबा

नई दिल्ली: कांग्रेस ने महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर 'गांधी संदेश यात्रा' निकाली. इस दौरान कांग्रेस नेता अलका लांबा ने नाथूराम गोडसे की आड़ में भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा का निकाला जाना बेहद जरूरी था क्योंकि अब लगता है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दिए गए संदेश सत्ता में बैठे लोग भूल गए हैं.

आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वाली अलका ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग राष्ट्रपिता की विचारधारा इसलिए भूल गए हैं क्योंकि वे अब गोडसे की विचारधारा में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि आज के माहौल को देखते हुए यह सख्त जरूरत है कि गांधी द्वारा गठित यह पार्टी उनकी विचारधारा को देश के गली-मोहल्ले में लेकर जाए ताकि गोडसे की विचारधारा से इस देश को और सत्ता से मुक्त कर सकते हैं.

अलका लांबा से बातचीत

उन्होंने कहा कि भाजपा 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान में पूरी तरह विफल हुई है क्योंकि उनकी पार्टी के ही नेता महिलाओं का उत्पीड़न कर रहे हैं और बलात्कार के आरोपियों को सत्ता में बैठे लोग बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार में महिला सुरक्षा, बेरोजगारी और देश की एकता को खतरा है क्योंकि गोडसे की विचारधारा इस देश पर हावी हो गई है. उन्होंने कहा अगर इसी तरीके से कांग्रेस कार्यकर्ता आने वाले दो से तीन महीनों तक पदयात्रा करते रहे तो दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी और यही सच्ची श्रद्धांजलि हम सब की तरफ से बापू को होगी.

पढ़ें-सोनिया-राहुल के साथ कांग्रेस की पदयात्रा, कई लोगों के पर्स-मोबाइल 'गायब' !

इस पदयात्रा के दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोडसे मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता विराज जोशी ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी ने देश की आजादी के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया और गोडसे से जैसे व्यक्ति ने उनकी हत्या करके इस देश के लिए एक घिनौना इतिहास रचा.

विराज जोशी से बातचीत

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलें और गोडसे जैसी विचारधारा वाले लोगों को इस देश में कहीं भी जगह न मिले.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर 'गांधी संदेश यात्रा' निकाली. इस दौरान कांग्रेस नेता अलका लांबा ने नाथूराम गोडसे की आड़ में भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा का निकाला जाना बेहद जरूरी था क्योंकि अब लगता है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दिए गए संदेश सत्ता में बैठे लोग भूल गए हैं.

आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वाली अलका ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग राष्ट्रपिता की विचारधारा इसलिए भूल गए हैं क्योंकि वे अब गोडसे की विचारधारा में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि आज के माहौल को देखते हुए यह सख्त जरूरत है कि गांधी द्वारा गठित यह पार्टी उनकी विचारधारा को देश के गली-मोहल्ले में लेकर जाए ताकि गोडसे की विचारधारा से इस देश को और सत्ता से मुक्त कर सकते हैं.

अलका लांबा से बातचीत

उन्होंने कहा कि भाजपा 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान में पूरी तरह विफल हुई है क्योंकि उनकी पार्टी के ही नेता महिलाओं का उत्पीड़न कर रहे हैं और बलात्कार के आरोपियों को सत्ता में बैठे लोग बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार में महिला सुरक्षा, बेरोजगारी और देश की एकता को खतरा है क्योंकि गोडसे की विचारधारा इस देश पर हावी हो गई है. उन्होंने कहा अगर इसी तरीके से कांग्रेस कार्यकर्ता आने वाले दो से तीन महीनों तक पदयात्रा करते रहे तो दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी और यही सच्ची श्रद्धांजलि हम सब की तरफ से बापू को होगी.

पढ़ें-सोनिया-राहुल के साथ कांग्रेस की पदयात्रा, कई लोगों के पर्स-मोबाइल 'गायब' !

इस पदयात्रा के दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोडसे मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता विराज जोशी ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी ने देश की आजादी के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया और गोडसे से जैसे व्यक्ति ने उनकी हत्या करके इस देश के लिए एक घिनौना इतिहास रचा.

विराज जोशी से बातचीत

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलें और गोडसे जैसी विचारधारा वाले लोगों को इस देश में कहीं भी जगह न मिले.

Intro:नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के दौरान पार्टी द्वारा निकाली गयी 'गांधी संदेश यात्रा' पर कहा की इस पदयात्रा का निकाला जाना बेहद जरूरी था क्योंकि अब लगता है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दिए गए संदेश सत्ता में बैठे लोग भूल गए हैं।

अलका लांबा ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग राष्ट्रपिता की विचारधारा इसलिए भूल गए हैं क्योंकि वे अब गोडसे की विचारधारा में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि आज के माहौल को देखते हुए यह सख्त जरूरत है कि गांधी द्वारा गठित यह पार्टी उनकी विचारधारा को देश के गली-मोहल्ले में लेकर जाए ताकि गोडसे की विचारधारा से इस देश को और सत्ता से मुक्त कर सकते हैं।


Body:उन्होंने कहा कि भाजपा 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान मैं पूरी तरह विफल हुई है क्योंकि उनकी पार्टी के ही नेता महिलाओं पर उत्पीड़न कर रहे हैं और बलात्कार के आरोपियों को सत्ता में बैठे लोग बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार में महिला सुरक्षा, बेरोजगारी और देश की एकता को खतरा है क्योंकि गोडसे की विचारधारा इस देश पर हावी हो गई है। उन्होंने कहा अगर इसी तरीके से कांग्रेस कार्यकर्ता आने वाले 2 से 3 महीनों तक पदयात्रा करते रहे तो दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी और यही सच्ची श्रद्धांजलि हम सब की तरफ से बापू को होगी।


Conclusion: इस पदयात्रा के दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोडसे मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इसपर कांग्रेस कार्यकर्ता विराज जोशी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया और गुड से जैसे व्यक्ति ने उनकी हत्या करके इस देश के लिए एक घिनौना इतिहास रचा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलें और गोडसे जैसी विचारधारा वाले लोगों को इस देश में कहीं भी जगह न मिले।
Last Updated : Oct 2, 2019, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.