ETV Bharat / bharat

राजनीतिक मूल्यों को दरकिनार कर भाजपा विपक्षी पार्टियों को डरा रही : अखिलेश

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राजनीतिक मूल्यों एवं नैतिकता की परवाह नहीं कर रही है और वह विपक्षी पार्टियों को डरा धमका रही है. पढ़ें पूरी खबर...

अखिलेश
अखिलेश
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 12:03 AM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज्यों में विपक्षी दलों को डरा-धमका रही है, दूसरे हथकंडों से प्रभावित कर रही है. इन कारनामों से भाजपा लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है.

अखिलेश ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि भाजपा का आचरण लोकतंत्र विरोधी है. राजनीतिक मूल्यों एवं नैतिकता की परवाह किए बिना राज्यों में विपक्षी दलों को डराना-धमकाना और अन्य हथकंडों से प्रभावित करने जैसे कामों से भाजपा लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में बदले की भावना में डूबी भाजपा की सरकार अहंकारी है. दूसरों की तस्वीर चौराहों पर लगाने वालों की खुद की छवि धूमिल हो रही है.

उन्होंने कहा कि जनता की निगाह में बदले की भावना से किए गए कामों का फल अच्छा नहीं होता है. जनता के मन में भारी आक्रोश है. भाजपा सरकार के तीन साल पूरे हो गए, लेकिन जनकल्याण की एक भी योजना जमीन पर नहीं उतर पाई है. सपा सरकार के कामों को दोहराकर या उन्हें नए-नए नाम देकर ही भाजपा सरकार एक-एक दिन काट रही है.

पढ़ें : लोकसभा में बोले शाह - दिल्ली में दंगा करने यूपी से आए 300 से ज्यादा लोग

सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध है. सौहार्द के वातावरण में ही विकास हो सकता है. विकास को गति देने और सामाजिक न्याय के लाभ के लिए जातीय जनगणना होनी चाहिए. इससे समाज के सभी वर्ग के लोगों को उनकी संख्या के अनुरूप हिस्सेदारी तय हो सकेगी.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज्यों में विपक्षी दलों को डरा-धमका रही है, दूसरे हथकंडों से प्रभावित कर रही है. इन कारनामों से भाजपा लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है.

अखिलेश ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि भाजपा का आचरण लोकतंत्र विरोधी है. राजनीतिक मूल्यों एवं नैतिकता की परवाह किए बिना राज्यों में विपक्षी दलों को डराना-धमकाना और अन्य हथकंडों से प्रभावित करने जैसे कामों से भाजपा लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में बदले की भावना में डूबी भाजपा की सरकार अहंकारी है. दूसरों की तस्वीर चौराहों पर लगाने वालों की खुद की छवि धूमिल हो रही है.

उन्होंने कहा कि जनता की निगाह में बदले की भावना से किए गए कामों का फल अच्छा नहीं होता है. जनता के मन में भारी आक्रोश है. भाजपा सरकार के तीन साल पूरे हो गए, लेकिन जनकल्याण की एक भी योजना जमीन पर नहीं उतर पाई है. सपा सरकार के कामों को दोहराकर या उन्हें नए-नए नाम देकर ही भाजपा सरकार एक-एक दिन काट रही है.

पढ़ें : लोकसभा में बोले शाह - दिल्ली में दंगा करने यूपी से आए 300 से ज्यादा लोग

सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध है. सौहार्द के वातावरण में ही विकास हो सकता है. विकास को गति देने और सामाजिक न्याय के लाभ के लिए जातीय जनगणना होनी चाहिए. इससे समाज के सभी वर्ग के लोगों को उनकी संख्या के अनुरूप हिस्सेदारी तय हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.