ETV Bharat / bharat

अखिलेश यादव ने पूछा- गरीबों को मुफ्त में कब मिलेगी वैक्सीन, भाजपा ने दिया जवाब

राजधानी लखनऊ में स्थित सपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार के कोरोना वैक्सीन वितरण की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या सरकार देश के गरीबों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराएगी.

क्या गरीबों को मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन : अखिलेश यादव
क्या गरीबों को मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन : अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 8:37 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार के कोरोना वैक्सीन वितरण की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि सरकार देश के गरीबों को मुफ्त में वैक्सीन कब तक उपलब्ध कराएगी. अखिलेश के सवाल पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने पलटवार किया है.

भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी दलों पर 'तुच्छ राजनीति' करने का आरोप भी लगाया और कहा कि वे भारत को 'आत्मनिर्भर' बनते देखना नहीं चाहते.

उन्होंने कहा, 'कुछ ऐसी राजनीतिक पार्टिर्यां हैं जो सतत प्रयास कर रही हैं कि भारत आत्मनिर्भर न बन सके. तुच्छ राजनीति करने पर आमादा है. टीके को लेकर भी राजनीति कर रहे हैं.'

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के टीको को मिली मंजूरी से जहां पूरा देश खुश है वहीं कांग्रेस के नेता 'भ्रम' फैला रहे हैं और 'अव्यवस्था' का माहौल पैदा करनें की पूरी कोशश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि टीके से जुड़े वैज्ञानिक और सरकारी संस्थाओं ने इससे जुड़ी तमाम आशंकाओं के निराकरण का लेकर बयान दिए हैं लेकिन विपक्षी दल इसका राजनीतिकरण करने में लगे हुए हैं. उन्होंने यह याद भी दिलाया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसकी प्रशंसा की है.

पात्रा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा टीके को भाजपा का टीका कहने के लिए निशाना साधा, लेकिन मुख्य रूप से उनका हमला कांग्रेस पर केंद्रित रहा.

उन्होंने विदेशी मीडिया द्वारा भारतीय टीके को विवाद के रूप में पेश किए जाने का जिक्र करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा कि आखिर इससे किसका फायदा होगा.

पात्रा ने कहा, 'इससे विदेशी ताकतों को फायदा होगा. इससे बाहरियों को फायदा होगा. इससे किसे नुकसान होगा? इससे हमारे देश को नुकसान होगा. इससे हमारे देश के वैज्ञानिकों और उनके आत्मबल को नुकसान होगा. कांग्रेस और ये विपक्षी पार्टियां क्यों हमारे वैज्ञानिकों की मजबूती और आत्मविश्वास को तोड़ना चाहती हैं?'

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि जब भी भारत खुश होता है तो कांग्रेस को दुख होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गांधी परिवार के अलावा किसी पर भरोसा नहीं है.

उन्होंने कहा, 'आज जब कोरोना को टीका आया है तो इससे दो प्रजातियां बहुत परेशान हैं. कोरोना वायरस बहुत परेशान है और कांग्रेस पार्टी परेशान है. कोरोना वायरस के दिन अब गिने चुने रह गए इसलिए वह परेशान है. कांग्रेस क्यों परेशान है उसे इसका जवाब देना पड़ेगा.'

पात्रा ने इस अवसर पर कांग्रेस में नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया पर भी तंज कसा और कहा कि कोविड-19 भी चला जाएगा, मंगल ग्रह में पानी मिल जाएगा और चंद्रमा पर लोग रहने लगेंगे लेकिन कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष नहीं चुना जाएगा.

जनता को मोदी जी के नेतृत्व पर ,भारत के वैज्ञानिकों पर भरोसा है कांग्रेस अपने घर के अंदर भरोसा ढूंढने वाले अपना अध्यक्ष ढूंढे बाद में टिप्पणी करें बाद में इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करें .

हाल ही में सपा अध्यक्ष ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से इनकार किया था.

अखिलेश यादव ने कहा, 'हम जानना चाहते हैं कि गरीबों को टीका कब मिलेगा? मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि उन्हें गरीबों को टीका देने में कितना समय लगेगा और यह मुफ्त होगा या नहीं? मैंने या समाजवादी पार्टी ने कभी विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं या वैज्ञानिकों से सवाल नहीं किया. यदि कुछ संदेह हैं, तो इसे स्पष्ट करना सरकार की जिम्मेदारी है.'

गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि वह कोरोना वायरस वैक्सीन नहीं लगाएंगे. उन्होंने कहा था कि उन्हें बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है.

ज्ञात हो कि भारत के औषधि नियामक डीसीजीआई ने रविवार को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके 'कोवैक्सीन' के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को रविवार को मंजूरी दे दी.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार के कोरोना वैक्सीन वितरण की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि सरकार देश के गरीबों को मुफ्त में वैक्सीन कब तक उपलब्ध कराएगी. अखिलेश के सवाल पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने पलटवार किया है.

भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी दलों पर 'तुच्छ राजनीति' करने का आरोप भी लगाया और कहा कि वे भारत को 'आत्मनिर्भर' बनते देखना नहीं चाहते.

उन्होंने कहा, 'कुछ ऐसी राजनीतिक पार्टिर्यां हैं जो सतत प्रयास कर रही हैं कि भारत आत्मनिर्भर न बन सके. तुच्छ राजनीति करने पर आमादा है. टीके को लेकर भी राजनीति कर रहे हैं.'

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के टीको को मिली मंजूरी से जहां पूरा देश खुश है वहीं कांग्रेस के नेता 'भ्रम' फैला रहे हैं और 'अव्यवस्था' का माहौल पैदा करनें की पूरी कोशश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि टीके से जुड़े वैज्ञानिक और सरकारी संस्थाओं ने इससे जुड़ी तमाम आशंकाओं के निराकरण का लेकर बयान दिए हैं लेकिन विपक्षी दल इसका राजनीतिकरण करने में लगे हुए हैं. उन्होंने यह याद भी दिलाया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसकी प्रशंसा की है.

पात्रा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा टीके को भाजपा का टीका कहने के लिए निशाना साधा, लेकिन मुख्य रूप से उनका हमला कांग्रेस पर केंद्रित रहा.

उन्होंने विदेशी मीडिया द्वारा भारतीय टीके को विवाद के रूप में पेश किए जाने का जिक्र करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा कि आखिर इससे किसका फायदा होगा.

पात्रा ने कहा, 'इससे विदेशी ताकतों को फायदा होगा. इससे बाहरियों को फायदा होगा. इससे किसे नुकसान होगा? इससे हमारे देश को नुकसान होगा. इससे हमारे देश के वैज्ञानिकों और उनके आत्मबल को नुकसान होगा. कांग्रेस और ये विपक्षी पार्टियां क्यों हमारे वैज्ञानिकों की मजबूती और आत्मविश्वास को तोड़ना चाहती हैं?'

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि जब भी भारत खुश होता है तो कांग्रेस को दुख होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गांधी परिवार के अलावा किसी पर भरोसा नहीं है.

उन्होंने कहा, 'आज जब कोरोना को टीका आया है तो इससे दो प्रजातियां बहुत परेशान हैं. कोरोना वायरस बहुत परेशान है और कांग्रेस पार्टी परेशान है. कोरोना वायरस के दिन अब गिने चुने रह गए इसलिए वह परेशान है. कांग्रेस क्यों परेशान है उसे इसका जवाब देना पड़ेगा.'

पात्रा ने इस अवसर पर कांग्रेस में नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया पर भी तंज कसा और कहा कि कोविड-19 भी चला जाएगा, मंगल ग्रह में पानी मिल जाएगा और चंद्रमा पर लोग रहने लगेंगे लेकिन कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष नहीं चुना जाएगा.

जनता को मोदी जी के नेतृत्व पर ,भारत के वैज्ञानिकों पर भरोसा है कांग्रेस अपने घर के अंदर भरोसा ढूंढने वाले अपना अध्यक्ष ढूंढे बाद में टिप्पणी करें बाद में इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करें .

हाल ही में सपा अध्यक्ष ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से इनकार किया था.

अखिलेश यादव ने कहा, 'हम जानना चाहते हैं कि गरीबों को टीका कब मिलेगा? मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि उन्हें गरीबों को टीका देने में कितना समय लगेगा और यह मुफ्त होगा या नहीं? मैंने या समाजवादी पार्टी ने कभी विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं या वैज्ञानिकों से सवाल नहीं किया. यदि कुछ संदेह हैं, तो इसे स्पष्ट करना सरकार की जिम्मेदारी है.'

गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि वह कोरोना वायरस वैक्सीन नहीं लगाएंगे. उन्होंने कहा था कि उन्हें बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है.

ज्ञात हो कि भारत के औषधि नियामक डीसीजीआई ने रविवार को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके 'कोवैक्सीन' के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को रविवार को मंजूरी दे दी.

Last Updated : Jan 4, 2021, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.