ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: अजित पवार NCP विधायक दल के नेता चुने गए

महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार राकांपा के विधायक दल के नेता चुने गए हैं. अजित पवार ने पार्टी विधायकों का शुक्रिया अदा किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह बेरोजगारी और कृषि संकट जैसे मुद्दों पर आक्रामक रहेंगे. पढ़ें पूरा विवरण...

अजित पवार राकांपा विधायक दल के नेता चुने गए
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 9:02 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार बुधवार को यहां राकांपा के विधायक दल के नेता चुने गए.

पार्टी की प्रदेश इकाई प्रमुख जयंत पाटिल ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नव निर्वाचित विधायकों ने अजित पवार को आमराय से विधायक दल का नेता चुना है.

वहीं अजित पवार ने पार्टी विधायकों का शुक्रिया अदा किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह बेरोजगारी और कृषि संकट जैसे मुद्दों पर आक्रामक रहेंगे.

अजित पवार बारामती सीट से निर्वाचित हुए हैं.

पढे़ं: INX केस : दिल्ली की अदालत ने चिदंबरम को 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

राज्य में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में राकांपा को 54, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं.

बैठक में विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे भी उपस्थित थे, जिन्होंने राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे को परली विधानसभा सीट पर हरा कर भाजपा को स्तब्ध कर दिया.

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार बुधवार को यहां राकांपा के विधायक दल के नेता चुने गए.

पार्टी की प्रदेश इकाई प्रमुख जयंत पाटिल ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नव निर्वाचित विधायकों ने अजित पवार को आमराय से विधायक दल का नेता चुना है.

वहीं अजित पवार ने पार्टी विधायकों का शुक्रिया अदा किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह बेरोजगारी और कृषि संकट जैसे मुद्दों पर आक्रामक रहेंगे.

अजित पवार बारामती सीट से निर्वाचित हुए हैं.

पढे़ं: INX केस : दिल्ली की अदालत ने चिदंबरम को 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

राज्य में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में राकांपा को 54, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं.

बैठक में विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे भी उपस्थित थे, जिन्होंने राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे को परली विधानसभा सीट पर हरा कर भाजपा को स्तब्ध कर दिया.

ZCZC
URG GEN NAT
.MUMBAI BOM18
MH-AJIT PAWAR
Ajit Pawar elected Maha NCP legislature party leader
         Mumbai, Oct 30 (PTI) Former deputy chief minister Ajit
Pawar was on Wednesday elected NCP's state legislature party
leader here.
         The newly-elected legislators of the Nationalist
Congress Party (NCP) elected him unanimously, state party unit
chief Jayant Patil said.
         Ajit Pawar thanked the party legislators and assured
them that he will be aggressive on issues like unemployment
and agrarian crisis.
         The NCP has won 54 seats in the October 21 Assembly
elections. Its ally Congress got 44 seats.
         NCP chief Sharad Pawar was present at the meeting.
         Also present was Dhananjay Munde, leader of opposition
in the legislative Council, who shocked the BJP by defeating
rural development minister Pankaja Munde from Parli Assembly
seat. PTI ENM
VT
VT
10301814
NNNN

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.