जयपुर : कांग्रेस आलाकमान ने अविनाश पांडे की जगह अजय माकन को राजस्थान कांग्रेस का प्रभारी बनाया है. बता दें कि घमासान के बीच सचिन पायलट और उनके समर्थित विधायकों ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
इस मुलाकात के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अविनाश पांडे को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी के पद से हटाया जा सकता है. पार्टी ने अविनाश पांडेय की जगह अजय माकन को तत्काल प्रभाव से प्रभारी महासचिव नियुक्त कर दिया है.
पढ़ें- अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बनाया तो होगी कार्रवाई: शिक्षा मंत्री
माना जा रहा है कि यह फैसला सचिन पायलट के उन मुद्दों को देखते हुए लिया गया है जो उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के दौरान उठाए थे. इस दौरान दोनों ने पायलट की शिकायतें निबटाने का आश्वासन दिया था.
साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है. जिसमें अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन को सदस्य बनाया गया है. इस कमेटी का नेतृत्व अहमद पटेल करेंगे. यह जानकारी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिए.
कौन हैं अजय माकन
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अजय माकन दो बार लोकसभा के सदस्य और तीन बार दिल्ली विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. वह आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन के लिए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. इनका जन्म 12 जनवरी, 1964 को दिल्ली में हुआ था. अजय माकन की स्कूली शिक्षा दिल्ली की सेंट जेवियर्स स्कूल से हुई है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान (ऑनर्स) में स्नातक किया है.