ETV Bharat / bharat

हिंदुओं में ज्यादा होते हैं तीन तलाक, BJP मुस्लिम विरोधी : बदरुद्दीन अजमल

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 9:17 PM IST

असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल ने तीन तलाक विधेयक का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि यह विधेयक निरर्थक होगा. उन्होंने भाजपा को मुस्लिम विरोधी पार्टी बताया. उन्होंने कहा हिंदुओं में तीन तलाक मुसलमानों से ज्यादा होता है. पढ़ें पूरी खबर...

सांसद बदरुद्दीन अजमल

दिसपुरः ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने तीन तालाक विधेयक का विरोध किया है. असम के होजई से सांसद का मानना है कि तीन तलाक मुसलमानों की तुलना में हिंदुओं में ज्यादा प्रचलित है.

उन्होंने आंकड़े देते हुए बताया कि तीन तलाक हिंदुओं में 68 प्रतिशत और मुसलमानों में 26 प्रतिशत है. हालांकि उन्होंने आकड़ों का स्रोत नहीं दिया.

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अजमल कहते हैं कि सरकार ने मुस्लिम महिलाओं की किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया है. यही नहीं भाजपा ने सत्ता में आने के बाद हिंदुओं और मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा किए हैं.

पढ़ें-तीन तलाक बिल को सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती: जफरयाब जिलानी

उन्होंने आगे कहा कि वह तीन तलाक विधेयक के खिलाफ हैं और कभी भी उसका समर्थन नहीं करेंगे. यह विधेयक सजा के रूप में पेश किया गया है. यह एक अत्याचार है और यह विधेयक निरर्थक होगा.

अजमल ने कहा कि भाजपा मुस्लिम विरोधी पार्टी है और भाजपा मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने के लिए कोई भी विधेयक पेश करेगी. मुसलमानों में तलाक या तीन तलाक जैसा कुछ भी नहीं है.

दिसपुरः ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने तीन तालाक विधेयक का विरोध किया है. असम के होजई से सांसद का मानना है कि तीन तलाक मुसलमानों की तुलना में हिंदुओं में ज्यादा प्रचलित है.

उन्होंने आंकड़े देते हुए बताया कि तीन तलाक हिंदुओं में 68 प्रतिशत और मुसलमानों में 26 प्रतिशत है. हालांकि उन्होंने आकड़ों का स्रोत नहीं दिया.

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अजमल कहते हैं कि सरकार ने मुस्लिम महिलाओं की किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया है. यही नहीं भाजपा ने सत्ता में आने के बाद हिंदुओं और मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा किए हैं.

पढ़ें-तीन तलाक बिल को सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती: जफरयाब जिलानी

उन्होंने आगे कहा कि वह तीन तलाक विधेयक के खिलाफ हैं और कभी भी उसका समर्थन नहीं करेंगे. यह विधेयक सजा के रूप में पेश किया गया है. यह एक अत्याचार है और यह विधेयक निरर्थक होगा.

अजमल ने कहा कि भाजपा मुस्लिम विरोधी पार्टी है और भाजपा मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने के लिए कोई भी विधेयक पेश करेगी. मुसलमानों में तलाक या तीन तलाक जैसा कुछ भी नहीं है.

Intro:Body:

Hojai, 1 Aug: All India United Democratic Front (AIUDF) supremo Badaruddin Ajmal opposes Triple Talaq Bill. The MP from Hojai is of the opinion that talaq is more prevalent among the Hindus than the Muslims. Amongst Hindus it is 68% and amongst Muslims it is 26%. He further criticised the BJP government of not solving any issues of  Muslim women. BJP has brought in differences amongst the Hindus and Muslims after coming into power. He further said that he is not in favour of the Triple Talaq Bill and would never extend his support to it. He said the bill has been introduced as a punishment and is an atrocity and would be futile. He called the BJP an anti-Muslim party and said that BJP would introduce any bill to hurt sentiments of Muslims. He said that no thing as Talaq or Triple talaq exists amongst the Muslims.



Manash Pratim Tamuli Phukan reports for ETV BHARAT from Hojai


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.