ETV Bharat / bharat

स्ट्रेन दहशत के बीच यूके से उड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट, 246 यात्री पहुंचे दिल्ली - 246 यात्री पहुंचे दिल्ली

ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे से पूरी दुनिया दहशत में हैं. इस बीच कई देशों ने ब्रिटेन से उड़ान सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस बीच शुक्रवार को ब्रिटेन के 256 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की एक फ्लाइट लंदन से दिल्ली पहुंची. एक बार फिर ब्रिटेन से भारत के लिए उड़ानों की बहाली की गई है. बता दें कि इससे पहले छह जनवरी को भी भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान की बहाली हुई थी.

एयर इंडिया की फ्लाइट
एयर इंडिया की फ्लाइट
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 9:14 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने के बाद से ब्रिटेन और भारत दोनों देशों के बीच बंद हवाई सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया. बता दें कि 23 दिसंबर से सात जनवरी तक भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच उड़ान को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद बीते शुक्रवार को ब्रिटेन के 256 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की एक फ्लाइट लंदन से दिल्ली पहुंची.

अधिकारियों के अनुसार, लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से शुक्रवार सुबह 10:20 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली पहुंची, जिसमें बिजनेस क्लास में 18 यात्री, इकोनॉमी में 218, नौ केबिन क्रू, दो पायलट और 10 शिशु शामिल थे. एक बार फिर ब्रिटेन से भारत के लिए उड़ानों की बहाली की गई है. बता दें कि इससे पहले छह जनवरी को भी भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान की बहाली हुई थी.

दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे के सलाहकार ने कहा, यात्रियों को यूके से आने और अपने शहरों को जोड़ने वाली उड़ान के बीच कम से कम 10 घंटे का अंतर रखना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एसओपी ने कहा, सभी आने वाले यूके के यात्रियों को भारत जाने के 72 घंटे के भीतर एक कोविड-19 परीक्षण की नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की आवश्यकता होगी.

पढ़ें : फरवरी-मार्च में होगा भारत बायोटेक के इंट्रानेजल एंटीडोट के पहले चरण का ट्रायल

बता दें कि इससे पहले सरकार ने कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को ध्यान में रखते हुए 23 दिसंबर को ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइटों पर पाबंदी लगा दी थी. ये पाबंदी 31 दिसंबर तक थी, लेकिन सरकार ने इसे फिर से बढ़ाकर सात जनवरी तक कर दिया था.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने के बाद से ब्रिटेन और भारत दोनों देशों के बीच बंद हवाई सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया. बता दें कि 23 दिसंबर से सात जनवरी तक भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच उड़ान को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद बीते शुक्रवार को ब्रिटेन के 256 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की एक फ्लाइट लंदन से दिल्ली पहुंची.

अधिकारियों के अनुसार, लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से शुक्रवार सुबह 10:20 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली पहुंची, जिसमें बिजनेस क्लास में 18 यात्री, इकोनॉमी में 218, नौ केबिन क्रू, दो पायलट और 10 शिशु शामिल थे. एक बार फिर ब्रिटेन से भारत के लिए उड़ानों की बहाली की गई है. बता दें कि इससे पहले छह जनवरी को भी भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान की बहाली हुई थी.

दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे के सलाहकार ने कहा, यात्रियों को यूके से आने और अपने शहरों को जोड़ने वाली उड़ान के बीच कम से कम 10 घंटे का अंतर रखना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एसओपी ने कहा, सभी आने वाले यूके के यात्रियों को भारत जाने के 72 घंटे के भीतर एक कोविड-19 परीक्षण की नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की आवश्यकता होगी.

पढ़ें : फरवरी-मार्च में होगा भारत बायोटेक के इंट्रानेजल एंटीडोट के पहले चरण का ट्रायल

बता दें कि इससे पहले सरकार ने कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को ध्यान में रखते हुए 23 दिसंबर को ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइटों पर पाबंदी लगा दी थी. ये पाबंदी 31 दिसंबर तक थी, लेकिन सरकार ने इसे फिर से बढ़ाकर सात जनवरी तक कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.