नई दिल्ली : कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर इटली से 263 भारतीयों को रविवार को स्वदेश लाया गया और उन्हें आईटीबीपी के एक अलगाव केंद्र में भेज दिया गया.
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, 'इस विशेष विमान में 263 यात्री थे. विमान रोम से सुबह करीब दस बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा.'
आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'सभी 263 लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के छावला इलाके में हमारे पृथक केंद्र में लाया गया है.'
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के अलगाव केंद्र में 15 मार्च से पहले ही 215 भारतीय रह रहे हैं. उन्हें भी एयर इंडिया के विशेष विमान से रोम से निकाला गया था.
इस केंद्र में पहले चीन के वुहान शहर से लाए गए भारतीय और विदेशियों के दो जत्थों को रखा गया था.