पुणे : महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी टीम है.
उन्होंने शुक्रवार को पुणे में एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के 15 करोड़ मुसलमानों के 100 करोड़ पर भारी होने संबंधी कथित बयान से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह बात कही.
थोराट ने यहां कहा, एआईएमआईएम भाजपा की बी टीम है. वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर समाज को बांटने में असफल रहे, इसलिए वह इस प्रकार के बयान दे रहे हैं.
पढ़ें : वारिस पठान से सफाई मांगेगी एआईएमआईएम, कर्नाटक में दिया था विवादित बयान
वहीं शुक्रवार को भाजपा ने कहा था कि देश में जो सीएए एनआरसी को लेकर विरोध हो रहा है उसके पीछे एआईएमआईएम का हाथ है. इस पार्टी के नेता लोगों मुसलमानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.