किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले के अमौर विधानसभा में एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना हुई है. इस बात की जानकारी सांसद इम्तियाज जलील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. उन्होंने जेडीयू और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया.
एआईएमआईएम के बिहार प्रदेशाध्यक्ष अख्तरुल इमान अमौर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. एआईएमआईएम के नेताओं का आरोप है कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके कार्यकर्ताओं के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. इस दौरान 35 लोग घायल हो गए.
'दोषी पर होगी कार्रवाई'
एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने बताया कि उनके द्वारा मुख्य चुनाव आयोग और पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी के खिलाफ जल्द करवाई की जाएगी.