नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआईएलईटी ) के एडमिट कार्ड 2020 को जारी कर दिया है. एआईएलईटी 2020 एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपने प्रवेश क्रेडेंशियल के साथ आधिकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in पर जा सकते हैं. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एआईएलईटी एडमिट कार्ड 2020 का सीधा लिंक नीचे दिया गया है. http://ntaotbs.centralindia.cloudapp.azure.com/ntaotbs/
एआईएलईटी 2020 के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए लॉग इन करने के साथ ही उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जेनरेट करने के लिए एआईएलईटी 2020 के टेस्ट सिटी और टेस्ट सेंटर के लिए अपनी प्राथमिकता भी प्रस्तुत करनी होगी. सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एआईएलईटी एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है.
पढ़ें- किसानों के हित में हैं मोदी सरकार के फैसले, संसद में हो रही है बहस : नड्डा
एआईएलईटी 2020 के एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, रोल नंबर और आवेदन संख्या जैसे महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे. उम्मीदवारों को एआईएलईटी 2020 के एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान प्रमाण और एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर ले जाना आवश्यक है.
एनटीए 26 सितंबर 2020 को ऑनलाइन स्थित केंद्र-आधारित मोड में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली की ओर से एआईएलईटी 2020 परीक्षा का आयोजन कर रहा है. उम्मीदवारों को कोविड-19 स्थिति को देखते हुए सभी एसओपी का पालन करना होगा.