ETV Bharat / bharat

एम्स ऋषिकेश की नर्स ने कोरोना को दी शिकस्त, तालियों के साथ हुई विदाई - एम्स ऋषिकेश

एम्स ऋषिकेश में भर्ती नर्स को छुट्टी दी गई तो अस्पताल कर्मियों ने तालियां बजाकर उन्हें विदाई दी. नर्स को 28 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. अस्पताल से निकलते समय उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. बता दें कि वह नर्स एम्स में ही काम करती हैं.

AIIMS nurse recovers from covid
नर्स ने कोरोना को दी शिकस्त
author img

By

Published : May 9, 2020, 5:36 PM IST

ऋषिकेश : देश में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन कई लोग ठीक भी हो रहे हैं. ऋषिकेश एम्स में एक नर्स कोरोना से संक्रमित थी. दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इस दौरान एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत की अगुवाई में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर और पुष्प वर्षा करके उनकी विदाई की.

नर्स ने एम्स प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन मरीजों का बेहतर ख्याल रख रहा है. ऐसे में किसी भी कोरोना मरीज को घबराने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने ने अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति बनाए रखने की बात कही. एम्स ऋषिकेश से अब तक दो मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

कोरोना संक्रमित नर्स हुई ठीक

इस मौके पर एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. सिर्फ मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आवश्यकता है. लोगों को अब कोरोना के खतरे के साथ रहने की आदत डालनी होगी.

एम्स निदेशक के मुताबिक अस्पताल से डिस्चार्ज की गई महिला नर्स बीते माह 28 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गईं थीं. इसके बाद उन्हें कोविड वॉर्ड में भर्ती किया गया था. इस दौरान डॉक्टरों का एक पैनल उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा था.

पढ़ें-सूरत में प्रवासी मजदूरों की पुलिस के साथ झड़प

ऋषिकेश : देश में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन कई लोग ठीक भी हो रहे हैं. ऋषिकेश एम्स में एक नर्स कोरोना से संक्रमित थी. दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इस दौरान एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत की अगुवाई में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर और पुष्प वर्षा करके उनकी विदाई की.

नर्स ने एम्स प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन मरीजों का बेहतर ख्याल रख रहा है. ऐसे में किसी भी कोरोना मरीज को घबराने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने ने अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति बनाए रखने की बात कही. एम्स ऋषिकेश से अब तक दो मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

कोरोना संक्रमित नर्स हुई ठीक

इस मौके पर एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. सिर्फ मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आवश्यकता है. लोगों को अब कोरोना के खतरे के साथ रहने की आदत डालनी होगी.

एम्स निदेशक के मुताबिक अस्पताल से डिस्चार्ज की गई महिला नर्स बीते माह 28 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गईं थीं. इसके बाद उन्हें कोविड वॉर्ड में भर्ती किया गया था. इस दौरान डॉक्टरों का एक पैनल उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा था.

पढ़ें-सूरत में प्रवासी मजदूरों की पुलिस के साथ झड़प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.