ETV Bharat / bharat

4 साल बाद जेल से रिहा हुईं शशिकला, आय से अधिक मामले में हुई थी सजा - रिहा हुईं शशिकला

बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में बंद शशिकला की रिहाई को लेकर उनके प्रशंसकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. ऐसी खबरें मिली हैं कि शशिकला के सैकड़ों प्रशंसक आज बेंगलुरु पहुंच सकते हैं. इसी सिलसिले में विक्टोरिया अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Shashikala release from jail today
जेल में बंद शशिकला हुईं रिहा
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 12:26 PM IST

बेंगलुरु : तमिलनाडु की पूर्व सीएम स्व. जयललिता की करीबी और अन्नाद्रमुक नेता शशिकला बुधवार को 4 साल बाद जेल से रिहा हो गईं. भ्रष्टाचार मामले में जुड़े एक केस में शशिकला को सजा सुनाई गई थी. शशिकला आय से अधिक मामले में बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में बंद थीं.

इससे पहले अन्नाद्रमुक नेता शशिकला कोरोना से संक्रमित थीं, जिसका इलाज चल रहा है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शशिकला के करीबी दोस्त इलावरासी और रिश्तेदार सुधाकर 7 फरवरी को रिलीज़ होंगे.

शशिकला की एक झलक पाने को उमड़े प्रशंसक

पढ़ें: अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता शशिकला 27 जनवरी को होंगी जेल से रिहा

बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में बंद शशिकला की रिहाई को लेकर उनके प्रशंसकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. ऐसी खबरें मिली हैं कि शशिकला के सैकड़ों प्रशंसक आज बेंगलुरु पहुंच सकते हैं. इसी सिलसिले में विक्टोरिया अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बेंगलुरु : तमिलनाडु की पूर्व सीएम स्व. जयललिता की करीबी और अन्नाद्रमुक नेता शशिकला बुधवार को 4 साल बाद जेल से रिहा हो गईं. भ्रष्टाचार मामले में जुड़े एक केस में शशिकला को सजा सुनाई गई थी. शशिकला आय से अधिक मामले में बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में बंद थीं.

इससे पहले अन्नाद्रमुक नेता शशिकला कोरोना से संक्रमित थीं, जिसका इलाज चल रहा है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शशिकला के करीबी दोस्त इलावरासी और रिश्तेदार सुधाकर 7 फरवरी को रिलीज़ होंगे.

शशिकला की एक झलक पाने को उमड़े प्रशंसक

पढ़ें: अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता शशिकला 27 जनवरी को होंगी जेल से रिहा

बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में बंद शशिकला की रिहाई को लेकर उनके प्रशंसकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. ऐसी खबरें मिली हैं कि शशिकला के सैकड़ों प्रशंसक आज बेंगलुरु पहुंच सकते हैं. इसी सिलसिले में विक्टोरिया अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.