बेंगलुरु : तमिलनाडु की पूर्व सीएम स्व. जयललिता की करीबी और अन्नाद्रमुक नेता शशिकला बुधवार को 4 साल बाद जेल से रिहा हो गईं. भ्रष्टाचार मामले में जुड़े एक केस में शशिकला को सजा सुनाई गई थी. शशिकला आय से अधिक मामले में बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में बंद थीं.
इससे पहले अन्नाद्रमुक नेता शशिकला कोरोना से संक्रमित थीं, जिसका इलाज चल रहा है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शशिकला के करीबी दोस्त इलावरासी और रिश्तेदार सुधाकर 7 फरवरी को रिलीज़ होंगे.
पढ़ें: अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता शशिकला 27 जनवरी को होंगी जेल से रिहा
बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में बंद शशिकला की रिहाई को लेकर उनके प्रशंसकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. ऐसी खबरें मिली हैं कि शशिकला के सैकड़ों प्रशंसक आज बेंगलुरु पहुंच सकते हैं. इसी सिलसिले में विक्टोरिया अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.