ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में ध्यान लगाने को लेकर अशोक गहलोत ने पीएम मोदी का उड़ाया मजाक - modi in kedarnath

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केदारनाथ में ध्यान लगाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक बनाते हुए उन्होंने कहा कि भगवान ही जानें, वह क्या संदेश देना चाहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी पर ध्रुवीकरण का आरोप भी लगाया है.

अशोक गहलोत और पीएम मोदी ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 19, 2019, 7:58 AM IST

नई दिल्ली/जोधपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केदारनाथ में ध्यान लगाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक बनाते हुए कहा कि मोदी अब क्या संदेश देना चाहते हैं.

बता दें कि पीएम मोदी हिमालय स्थित स्थित तीर्थस्थल में पूजा करने के बाद पास की एक गुफा में ध्यान लगाने गये थे.

टीवी चैनलों पर ध्यान लगाते हुए पीएम मोदी की एक तस्वीर प्रसारित हुई जिसमें वो एक भगवा चादर लपेटे ध्यान की मुद्रा में बैठे नजर आ रहे हैं.

पीएम मोदी की तस्वीर का मजाक उड़ाते हुए सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'आज वो भगवा धारण कर एक गुफा में बैठे हुए हैं. भगवान ही जानें, वह क्या संदेश देना चाहते हैं. कोई उन्हें देख रहा है.

गहलोत ने पीएम की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी किसानों की समस्याओं, अर्थव्यवस्था और विदेश नीति पर चुप रहते हैं और इनकी जगह धर्म एवं राष्ट्रवाद जैसा मुद्दे उठाते हैं.

etv bharat ashok gehlot
अशोक गहलोत के बयान

पढ़ें- केदारनाथ: ध्यान में लीन हुए PM मोदी

शुक्रवार को मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह द्वारा किए गए संवाददाता सम्मेलन पर टिप्पणी करते हुए गहलोत ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच साल में मीडिया को संबोधित नहीं किया लेकिन अब संवाददाताओं के सामने आ रहे हैं.

etv bharat ashok gehlot
अशोक गहलोत के बयान

गहलोत ने कहा 'संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनके चेहरे और शारीरिक हाव-भाव को देखिए. देश ने यह देख लिया कि वे क्या संदेश देना चाहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें बहस करने की चुनौती दी, पर वे पीछे हट गए. वो लोग क्यों मुद्दों पर चर्चा करने से पीछे हट जाते हैं? उन्होंने पिछले पांच साल में क्या किया? उनका दृष्टिकोण क्या है? उन्होंने सिर्फ अपने चुनाव प्रचार और रणनीति के बारे में बातचीत की.'

उन्होंने कहा कि मोदी और शाह दोनों लोगों के लिए मजाक बन कर रहे गए हैं. हर कोई उनके संवाददाता सम्मेलन का उद्देश्य जानने की कोशिश कर रहा है. गहलोत ने दावा किया कि चुनाव में निश्चित तौर पर मोदी की हार होगी.

नई दिल्ली/जोधपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केदारनाथ में ध्यान लगाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक बनाते हुए कहा कि मोदी अब क्या संदेश देना चाहते हैं.

बता दें कि पीएम मोदी हिमालय स्थित स्थित तीर्थस्थल में पूजा करने के बाद पास की एक गुफा में ध्यान लगाने गये थे.

टीवी चैनलों पर ध्यान लगाते हुए पीएम मोदी की एक तस्वीर प्रसारित हुई जिसमें वो एक भगवा चादर लपेटे ध्यान की मुद्रा में बैठे नजर आ रहे हैं.

पीएम मोदी की तस्वीर का मजाक उड़ाते हुए सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'आज वो भगवा धारण कर एक गुफा में बैठे हुए हैं. भगवान ही जानें, वह क्या संदेश देना चाहते हैं. कोई उन्हें देख रहा है.

गहलोत ने पीएम की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी किसानों की समस्याओं, अर्थव्यवस्था और विदेश नीति पर चुप रहते हैं और इनकी जगह धर्म एवं राष्ट्रवाद जैसा मुद्दे उठाते हैं.

etv bharat ashok gehlot
अशोक गहलोत के बयान

पढ़ें- केदारनाथ: ध्यान में लीन हुए PM मोदी

शुक्रवार को मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह द्वारा किए गए संवाददाता सम्मेलन पर टिप्पणी करते हुए गहलोत ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच साल में मीडिया को संबोधित नहीं किया लेकिन अब संवाददाताओं के सामने आ रहे हैं.

etv bharat ashok gehlot
अशोक गहलोत के बयान

गहलोत ने कहा 'संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनके चेहरे और शारीरिक हाव-भाव को देखिए. देश ने यह देख लिया कि वे क्या संदेश देना चाहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें बहस करने की चुनौती दी, पर वे पीछे हट गए. वो लोग क्यों मुद्दों पर चर्चा करने से पीछे हट जाते हैं? उन्होंने पिछले पांच साल में क्या किया? उनका दृष्टिकोण क्या है? उन्होंने सिर्फ अपने चुनाव प्रचार और रणनीति के बारे में बातचीत की.'

उन्होंने कहा कि मोदी और शाह दोनों लोगों के लिए मजाक बन कर रहे गए हैं. हर कोई उनके संवाददाता सम्मेलन का उद्देश्य जानने की कोशिश कर रहा है. गहलोत ने दावा किया कि चुनाव में निश्चित तौर पर मोदी की हार होगी.

Intro:Body:




             
  • गहलोत ने केदारनाथ में ध्यान लगाने को लेकर मोदी का मजाक उड़ाया



जोधपुर, 18 मई (भाषा) कांग्रेस के नेता एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केदारनाथ में ध्यान लगाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को मजाक उड़ाया। उन्होंने आश्चर्य जाहिर किया कि मोदी अब क्या संदेश देना चाहते हैं।



मोदी उत्तराखंड में हिमालय स्थित तीर्थस्थल में पूजा करने के बाद पास की एक गुफा में ध्यान लगाने गये। टेलीविजन चैनलों ने उनकी तस्वीरें प्रसारित कीं जिनमें वह एक भगवा चादर लपेटे ध्यान की मुद्रा में बैठे नजर आते हैं।



गहलोत ने प्रधानमंत्री पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘आज वह भगवा धारण कर एक गुफा में बैठे हुए हैं। भगवान ही जानें, वह क्या संदेश देना चाहते हैं। हर कोई उन्हें देख रहा है।’’ 



मोदी रविवार को बद्रीनाथ जाने वाले हैं। बद्रीनाथ उत्तराखंड के पवित्र चार धामों में शामिल एक अन्य तीर्थस्थल है।



गहलोत ने बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं, अर्थव्यवस्था और विदेश नीति पर चुप रहने तथा इनकी जगह धर्म और राष्ट्रवाद जैसे मुद्दे उठाने को लेकर मोदी की आलोचना की।



मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह द्वारा शुक्रवार को किये गये संवाददाता सम्मेलन पर टिप्पणी करते हुए गहलोत ने यहां कहा कि उन्होंने पिछले पांच साल में मीडिया को संबोधित नहीं किया लेकिन अब संवाददाताओं के सामने आ रहे हैं।



गहलोत ने कहा, ‘‘संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनके चेहरे और शारीरिक हाव-भाव को देखिये। देश ने यह देख लिया कि वे क्या संदेश देना चाहते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें बहस करने की चुनौती दी, पर वे पीछे हट गये। वे लोग क्यों मुद्दों पर चर्चा करने से पीछे हट जाते हैं? उन्होंने पिछले पांच साल में क्या किया? उनका दृष्टिकोण क्या है? उन्होंने सिर्फ अपने चुनाव प्रचार और रणनीति के बारे में बातचीत की।’’ 



उन्होंने कहा कि मोदी और शाह दोनों लोगों के लिये सिर्फ मजाक बनकर रह गये हैं क्योंकि हर कोई उनके संवाददाता सम्मेलन का उद्देश्य खोज रहा है।



गहलोत ने दावा किया कि दोनों हारे हुए योद्धा लग रहे थे और मोदी निश्चित तौर पर चुनाव में पराजित होंगे।




 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.