अहमदाबाद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार यानी 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे. ट्रंप के दौरे को लेकर अहमदाबाद में तैयारियां जोर शोर से चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में ट्रंप का भव्य स्वागत किया जाएगा. ट्रंप की इस यात्रा के मद्देनजर अहमदाबाद में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने रिवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि ट्रंप की सुरक्षा में 33 डिप्टी कमिश्नर तैनात, 75 एसीपी और 300 पुलिस इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे. कुल 12 हजार जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है. इसके अलावा 2000 महिला पुलिसकर्मी भी रोड शो के दौरान सुरक्षा में तैनात होंगी.
भाटिया ने बताया कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी 100 से अधिक वाहनों की मदद से रोड शो के पूरे मार्ग पर अभ्यास किया.
साबरमती आश्रम और रिवरफ्रंट भी जाएंगे ट्रंप
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अपनी इस यात्रा के दौरान ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और पीएम मोदी के साथ साबरमती आश्रम भी जाएंगे. इसके अलावा वह साबरमती नदी पर बने भव्य रिवरफ्रंट को भी देखने जाएंगे. इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने आगे बताया, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 11.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट से सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे. रोड शो दोपहर 12 बजे शुरू होगा. मोटेरा स्टेडियम के रास्ते में अमेरिकी राष्ट्रपति साबरमती आश्रम में रुकेंगे.
ये भी पढ़ें-वाशिंगटन से रवाना हुए ट्रंप, कहा- भारत के लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं
पत्रकारों को ट्रंप की यात्रा की जानकारी देते हुए उन्होंने आगे बताया, 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम मोटेरा स्टेडियम में 3 बजे खत्म होगा. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप 3.30 बजे आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे.'
इसके साथ ही आशीष भाटिया ने बताया कि शनिवार रात कुछ लोगों को अवांछित गतिविधियों में शामिल होने की वजह से हिरासत में लिया गया है. हालांकि उनका नाम और संख्या का खुलासा नहीं किया जाएगा.