अहमदाबाद : भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसकी वजह से लोग देशभर में जहां तहां फंसे हुए हैं. अहमदाबाद में भी ऐसे ही कई लोग हैं.
कई छात्र और छात्राएं नागपुर से होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग लेने के लिए अहमदाबाद आए थे. उनमें से दो छात्र अहमदाबाद में ही फंस गए. लॉकडाउन होने से दो दिन पहले उनकी ट्रेनिंग रद कर दी गई और ट्रेनें रद होने के कारण वह वापस नहीं जा पाए थे.
इसके बाद वह निराश और हताश हो गए. उन्होंने शाहपुर वार्ड की फाल्गुनीबेन शाह संपर्क किया जो नगरपालिका पार्षद हैं. उन्होंने ही दोनों के रहने और खाने का इंतजाम किया. वह 45 दिनों तक पार्षद के घर पर ही रहे. इसके बाद उन्हें जिलाधिकारी से यात्रा की अनुमति मिल गई और वह अपने घर के लिए निकल गए.
यह तो सिर्फ दो लोगों की कहानी है. ऐसे न जाने कितने लोग हैं जो इस शहर और इसके जैसे बाकी शहरों में फंसे हुए हैं और घर जाने के इंतजार में हैं.
पढ़ें-LPG के टैंकर में गैस रिसाव, समय रहते किया गया ठीक, बड़ा हादसा टला